कई बार हम किसी जगह पर भटक जाते हैं और हमें पता नहीं होता हम कहां पर हैं. ऐसे में काफी समस्या हो जाती है. रास्ता भटकने पर जब तक आपको यह पता नहीं चलता कि आप कहां हैं, तब तक आप सही रास्ता ढूंढ भी नहीं सकते. परंतु अगर आपके हाथ में मोबाइल फोन है तो आपकी यह समस्या चुटकियों में हल हो जाएगी.
दिन के समय में रास्ता भटकने पर कई लोग मदद करने के लिए मिल जाते हैं परंतु अगर आप पास कोई ना हो और समय शाम या रात का हो तो और मुश्किल बढ़ जाती है.
अगर आपके मन में भी “मैं अभी कहां हूं” जानने का सही तरीका पता करने की इच्छा है. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. इस आर्टिकल में मैं आपको बहुत ही आसान तरीका बताऊंगा जिससे आप चाहे कहीं पर भी हो आपको अपनी असली लोकेशन एड्रेस के सहित पता चल जाएगी.
किस प्रकार जाने Main Abhi Kaha Par Hun?
प्राचीन समय में तारे देखकर के आसपास की हवा, चिड़ियों की आवाज या फिर कंपास अथवा दिशा सूचक यंत्र के माध्यम से अपनी लोकेशन पता करते थे. परंतु आज डिजिटल तकनीक के जमाने में हम इतनी सारी चीजों की जरूरत के बगैर सिर्फ मोबाइल से अपनी लोकेशन पता कर सकते हैं.
उसके लिए आपके मोबाइल में इंटरनेट और गूगल मैप होना चाहिए. Google Maps एप्लीकेशन को आप प्ले स्टोर अथवा एप स्टोर से डाउनलोड कर सकते हैं.
Mobile Phone के द्वारा से अपनी Location कैसे जाने?
आप चाहे एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल करते हो या फिर एप्पल आईफोन, दोनों के लिए यह तरीका काम आएगा. तो चलिए इसे ध्यान से देखिए-
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में Google Maps एप्लीकेशन को खोलिए.
- उसके बाद लोकेशन की परमिशन ऑन कर दीजिए ( हो सकता है पहले से ही लोकेशन परमिशन ऑन हो)
- इसके बाद आपके स्क्रीन में सीधे हिस्से पर नीचे की तरफ एक इंडिकेटर आइकन दिखाई देगा. उस पर क्लिक कर दीजिए.
- ऐसा करते ही गूगल मैप पर आपकी एग्जैक्ट लोकेशन नीले कलर की बिंदु के रूप में दिखाई देने लगेगी.
- जूम करके आप साफ तौर पर उसे देख सकते हैं.
अगर आप अपनी लोकेशन का एड्रेस जानना चाहते हैं तो उस नीले कलर की बिंदु पर थोड़ी देर तक उंगली उंगली रखें. ऐसा करते ही आपके सामने उसका पूरा एड्रेस पिन कोड और सब कुछ सामने आ जाएगा.
तो इस आसान तरीके से आप कहीं पर भी रास्ता भूलने और भटकने के बाद अपनी लोकेशन जान सकते हैं. आपको जहां जाना है उसका रास्ता भी आपके यहां से पता चल जाएगा.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में आपको आपकी वर्तमान लोकेशन पता करने का तरीका बताया गया. रास्ता भटकने पर मैं अभी कहां हूं जानने के लिए इसका इस्तेमाल करें. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.