सोशल मीडिया पर रेल और शॉर्ट वीडियो का एक ट्रेंड चल रहा है. जिसमें कपड़े उतरते ही अंदर बड़ी ही मस्कुलर बॉडी निकल आती है. जबकि असलियत में उस व्यक्ति की बॉडी इतनी तगड़ी नहीं होती है. परंतु आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की टेक्नोलॉजी के द्वारा यह वीडियो तैयार हो जाते हैं. जो काफी इंटरेस्टिंग लगते हैं.
अगर आप भी अपना फेक मसल्स दिखने वाला वीडियो बनाना चाहते हैं, तो आप बिल्कुल सही वेबसाइट पर पहुंचे हैं. Bigstark के इस आर्टिकल में हम आपको Body मसल्स Reels कैसे बनाएं? इंस्टाग्राम वायरल मसल्स विडियोज ट्रिक्स के बारे में बताएंगे.
इस आर्टिकल में हम आपको जो ट्रिक बताने जा रहे हैं उसका इस्तेमाल करके आप मात्र एक फोटो क्या किसी भी वीडियो को अपलोड करके “शर्ट खोलकर बॉडी दिखाने वाला” Reel और वीडियो बना सकते हैं.
Muscle surge: इंस्टाग्राम वायरल मसल्स विडियोज
इंस्टाग्राम पर महीने भर से यह फेक बॉडी मसल्स रील्स का ट्रेंड चल रहा है, इतना ही नहीं यूट्यूब पर भी यही ट्रेंड काफी ज्यादा चला है. यह वीडियो देखने में काफी मजेदार लगते हैं और काफी इंटरेस्टिंग नजर आते हैं.
इस वीडियो में किसी भी कैरेक्टर को डाला जा सकता है. जैसे की गब्बर की शोले के ठाकुर साहब, जिनके हाथ ही नहीं है. परंतु इस तरह का वीडियो बनाकर के काफी फनी कंटेंट बनाया जा रहा है. सामने से धर्मेंद्र कहते हैं कि आपने बंदूक उठाकर क्यों नहीं दी. गुस्से में आकर ठाकुर साहब अपना कंबल हटाते हैं और अंदर से भारी भरकम बॉडी निकल आती है. ठाकुर साहब की मसल्स देखकर के तो धर्मेंद्र अमिताभ बच्चन भी डर जाते हैं.
इस तरह के वीडियो को AI के Muscle surge फीचर के द्वारा बनाया जाता है. यह फीचर नकली मसल्स बनाने का काम करता है. यानी कि दुबला पतला आदमी भी बड़ा ही बॉडीबिल्डर मस्कुलर दिखाई देने लगता है. साथ ही इसमें ऐसा इफेक्ट पड़ा हुआ है. जिससे कि आप जब भी किसी फोटो अथवा वीडियो पर इस फीचर का इस्तेमाल करते हैं तो तैयार होने वाले वीडियो में व्यक्ति शर्ट उतार कर अपनी बॉडी दिखाता है. जब वह शर्ट उतरता है तब अंदर उसकी जो बॉडी निकलती है उससे वह एक बहुत ही मस्कुलर और बॉडीबिल्डर दिखाई देता है.
तो चलिए अब यह भी सीख लेते हैं कि इस तरह के फेक मसल्स और बॉडी वाले reels वीडियो कैसे बनाए जाते हैं.
बॉडी दिखाने वाला वीडियो कैसे बनाएं?
देखिए इस तरह के वीडियो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस यानी की शॉर्ट में बोले तो AI से बनाए जाते हैं. इंटरनेट पर कई सारे AI टूल्स मौजूद है जो इस तरह के वीडियो बनाने की सुविधा देते हैं. तो उनमें से हम आपको एक टूल से इस तरह के वीडियो बनाना सिखाने वाले हैं. इसके लिए नीचे बताइए की स्टेप्स को ध्यान से फॉलो कीजिए-
Step 1: सबसे पहले अपने मोबाइल फोन या फिर टैबलेट लैपटॉप किसी भी ब्राउज़र में https://app.pixverse.ai वेबसाइटट को खोलिए.
Step 2: वेबसाइट खोलने ही आपको फ्रंट पेज पर ही Muscle surge फीचर दिखाई देगा.
Step 3: आपको यहां पर अपनी फोटो या फिर वीडियो अपलोड करना है. उसके बाद Muscle surge सेलेक्ट करना है.
Step 4: वीडियो अथवा फोटो अपलोड करने के बाद Create पर क्लिक करना है.
कुछ समय बाद प्रोसिडिंग होने के पश्चात आपका आई वीडियो बन कर तैयार हो जाएगा. आपके द्वारा अपलोड किए गए फोटो अथवा वीडियो में जो भी व्यक्ति होगा. अब वह बॉडीबिल्डर बन जाएगा और शर्ट उतार उतार कर बॉडी दिखाएगा.
इस तरह आप आसानी से किसी भी व्यक्ति का फोटो अथवा वीडियो अपलोड करके उसे बॉडीबिल्डर इफेक्ट दे सकते हैं. और उसका कपड़े उतार कर मस्कुलर बॉडी दिखाने वाला वीडियो बना सकते हैं.
निष्कर्ष
यहां बताया गया है कि किस तरह आप कपड़े उतार कर मस्कुलर बॉडी दिखाने वाला वीडियो बना सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी और आपके लिए मनोरंजन का साधन बनेगी.