जानिए Internet के बिना अपनी Location भेजने का तरीका

कई बार इंटरनेट ठीक से नहीं चलता इसलिए गूगल मैप या व्हाट्सएप के द्वारा लोकेशन भेजना मुश्किल हो जाता है. कई बार हम जिस एरिया में होते हैं वहां इंटरनेट का कनेक्टिविटी मिलता ही नहीं. ऐसे में अगर हम किसी को अपनी लोकेशन भेजना चाहे तो काफी परेशानी की बात हो जाती है. परंतु अब हम आपके लिए एक ऐसा तरीका लेकर आए हैं जिसमें आपको इंटरनेट की जरूरत नहीं पड़ेगी. अब आप बिना इंटरनेट के अपनी लोकेशन किसी को भी भेज सकते हैं.

पहाड़ी एरिया में आमतौर पर इंटरनेट कनेक्टिविटी में समस्या आती है. ऐसे में अगर आप अपनी लोकेशन पर किसी को बुलाना चाहते हैं या फिर किसी को अपनी लोकेशन बताना चाहते हैं तो बिना इंटरनेट के बाद समस्या हो जाती है. क्योंकि आमतौर पर लोग इंटरनेट का इस्तेमाल करके ही लोकेशन शेयर करते हैं, और अगर इंटरनेट ना हो तब तो परेशानी होगी ही. क्योंकि उन्हें इंटरनेट का इस्तेमाल किया बिना लोकेशन शेयर करने का तरीका नहीं पता होता.

बिना इंटरनेट की लोकेशन भेजने की बात हो सकता है आपको कल्पना लगे, परंतु यह कल्पना नहीं बल्कि एक सच है. और आज के इस आर्टिकल में हम आपको इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना अपनी लोकेशन भेजने का तरीका बताएं. इतना ही नहीं हम आपको जो तरीका बताने वाले हैं उसे आप अपनी एक्यूरेट करंट लोकेशन भेज पाएंगे.

बिना इंटरनेट के लोकेशन कैसे भेजें?

अगर आप इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना किसी को अपनी लोकेशन शेयर करना चाहते हैं तो आपको बड़े ही आसान से तरीके का इस्तेमाल करना है.

बस इसके लिए आपके मोबाइल फोन में “कंपास एप्लीकेशन” होनी चाहिए जो आपको एप्पल एप स्टोर और प्ले स्टोर दोनों पर ही मिल जाएगी.

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन में कंपास एप्लीकेशन को ओपन करें
  • एप्लीकेशन ओपन करते ही आपकी दिशा के साथ साथ लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड कोऑर्डिनेट्स दिखाई देंगे. उन्हें कॉपी कर ले.
  • लोंगिट्यूड और एप्टीट्यूड को एसएमएस के माध्यम से जिस किसी को भी अपनी लोकेशन भेजना चाहते हैं उसे भेज दें.
  • अब वह व्यक्ति आपके लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड को कॉपी करके गूगल मैप पर डालेगा, तो उसे तुरंत आपकी लोकेशन का पता चल जाएगा.

इस तरह से आप बड़ी ही आसानी से किसी को भी अपनी करंट लोकेशन भेज सकते हैं और इसमें आपको इंटरनेट का इस्तेमाल करने की कोई जरूरत भी नहीं पड़ेगी.

इसमें सिर्फ आपको एसएमएस का इस्तेमाल करना है और जिसके भी फोन में आप लोकेशन भेजते हैं उसके पास इंटरनेट होना चाहिए.

कैसे काम करता है कंपास सिस्टम?

कंपास एप्लीकेशन इंटरनेट का इस्तेमाल किए बिना Geographic coordinate system (भूगोलीय निर्देशांक प्रणाली) का इस्तेमाल करके आपकी करंट लोकेशन का एक्यूरेट लैटिट्यूड और लॉन्गिट्यूड जेनरेट करती है सिर्फ दिशा के माध्यम से और हमें इसी का इस्तेमाल करना है.

जैसे ही कोई व्यक्ति आपके द्वारा जनरेट किए गए लट्टीट्यूड और लोंगिट्यूड को किसी भी मैप एप्लीकेशन में सर्च करता है उसे आपकी एकदम असली लोकेशन पता चल जाती है. इतनी बराबर लोकेशन इंटरनेट से भी नहीं मिलती.

निष्कर्ष

यहां बताया गया है कि कैसे इंटरनेट न होने पर या फिर इंटरनेट कनेक्टिविटी प्रॉब्लम होने पर आप बिना इंटरनेट के किसी को भी अपनी करंट लोकेशन भेज सकते हैं.

उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए अत्यंत ही उपयोगी सिद्ध होगी, और आप भविष्य में भी इसका फायदा उठाते रहेंगे.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top