आमतौर पर वाई-फाई से कनेक्ट करने के बाद हम उसका पासवर्ड भूल जाते हैं क्योंकि लंबे समय तक पासवर्ड डालने की जरूरत नहीं पड़ती. ऐसे में अगर किसी दूसरे फोन में वाई-फाई कनेक्ट करना हो तो हमें दिक्कत आती है. इसलिए यहां हम आपको तरीका बताएंगे जिससे आप वाई-फाई का पासवर्ड पता कर सके. यह तरीका बेहद आसान होने वाला है.
यह तरीका आमतौर पर उस वक्त ज्यादा काम आएगा, जब आपको जल्दी से अपना वाई-फाई पासवर्ड किसी को देने की जरूरत हो, या फिर अपने किसी नए मोबाइल फोन में कनेक्ट करने की जरूरत पड़े और आपके पास समय कम हो.
एंड्राइड मोबाइल से wi-fi पासवर्ड कैसे पता करें?
सबसे पहले हम एंड्राइड मोबाइल से वाई-फाई का पासवर्ड पता करने का तरीका जानेंगे. लेकिन इसके लिए आपके किसी न किसी एंड्राइड मोबाइल में वाई-फाई कनेक्ट होना चाहिए.
तो अगर आपका वाई-फाई आपके घर में किसी मोबाइल से कनेक्ट है तो उसे मोबाइल फोन में आपको बताई गई स्टेप करनी है-
- सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग में जाइए
- फिर वाई-फाई में जाइए, और यहां पर कनेक्ट wi-fi के नाम के साइड में बने आइकन पर क्लिक करके उसकी सेटिंग खोलिए.
- इधर आपको कर कोड के साथ साथ पासवर्ड भी दिखाई देगा.
- अगर आप नए मोबाइल में कनेक्ट करना चाहते हैं तो कर कोड स्कैन करके भी कनेक्ट कर सकते हैं, अथवा पासवर्ड डालकर भी कनेक्ट कर सकते हैं.
तो इस तरह आप आसानी से एंड्रॉयड मोबाइल से वाई-फाई का पासवर्ड जान सकेंगे.
यह हो गया एंड्राइड मोबाइल का तरीका, यह ऐसा तरीका है जो हर एक मॉडल के एंड्राइड मोबाइल में काम करेगा. बात करेंगे किसी दूसरे डिवाइस की जैसे कि आईफोन के द्वारा वाई-फाई का पासवर्ड कैसे पता करें.
आईफोन में Wi-fi का पासवर्ड कैसे पता करें?
अब अगर आपके पास आईफोन है और उसमें आपका वाई-फाई कनेक्ट है, तो आप उसके द्वारा भी अपने वाई-फाई का पासवर्ड जान सकते हैं.
- सबसे पहले अपने आईफोन की सेटिंग ऐप को ओपन कीजिए.
- अब वहां पर Wi-Fi ऑप्शन पर क्लिक करना है.
- ऐसा करने पर आपका डिवाइस में सेव किए गए वाई-फाई के नाम दिखाई देंगे.
- हम के दूसरी तरफ जहां पर वाई-फाई का सिग्नल दिखाई देते हैं उधर बने info icon पर क्लिक करने पर आपको पासवर्ड भी दिखाई देगा.
- इस पासवर्ड का उपयोग करके आप किसी दूसरे डिवाइस में भी उस वाईफाई को कनेक्ट कर सकते हैं.
तो इस तरह आप आसानी से आईफोन से अपने वाई-फाई का पासवर्ड जान सकते हैं और उसे जरूरत पड़ने पर किसी को शेयर कर सकते हैं तथा खुद भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
ध्यान दे
यहां बताया गया तरीका वाई-फाई के पासवर्ड जानने का है, वाई-फाई अर्थात जिओ एयरटेल इत्यादि के ब्रॉडबैंड सर्विस का इस्तेमाल करके जो वाई-फाई use किया जाता है. यह उसके पासवर्ड को जानने का तरीका है. इस मोबाइल के हॉटस्पॉट के पासवर्ड को जानने के तरीके में भी इस्तेमाल किया जा सकता है. हालांकि हॉटस्पॉट का पासवर्ड जानने के लिए आप इस मोबाइल की सेटिंग में जाकर डायरेक्ट हॉटस्पॉट ऑप्शन में देख सकते हैं.
निष्कर्ष
यहां आपके भूले हुए वाई-फाई का पासवर्ड पता करने का तरीका बताया गया है. आप चाहें एंड्रॉयड फोन के यूजर हो या फिर आईफोन के दोनों के लिए यहां पर तरीका बताया गया है. उम्मीद करते हैं या जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.