मोबाइल में Insufficient Storage Available समस्या कैसे ठीक करें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई बार हम अपने मोबाइल फोन में इतने एप्लीकेशन, गेम्स फोटो और वीडियो डाउनलोड कर लेते हैं की स्टोरेज की कमी पड़ जाती है. और फिर कोई नई Game या App डाउनलोड करते समय Insufficient Storage Available एरर दिखाई देने लगता है.

वैसे तो इस एरर को ठीक करने के लिए पुराने वीडियो फोटो डिलीट किए जा सकते हैं. परंतु ऐसा भी होता है कि हम पुराने वीडियो डिलीट भी नहीं करना चाहते. इस स्थिति में आपको ऐसे सॉल्यूशन की तलाश होती है जिसमें आप अपनी पुरानी वीडियो फोटो डिलीट किए बिना इंसफिशिएंट स्टोरेज की समस्या को हल कर पाए.

Insufficient Storage Available की समस्या कुछ खास बड़ी नहीं है, अगर आपके मोबाइल फोन में भी ऐसी समस्या आ रही है और आप अपनी पुरानी फोटोस वीडियो को डिलीट किए बिना इस समस्या को ठीक करना चाहते हैं. तो आज के इस आर्टिकल में हम आपको मोबाइल में Insufficient Storage Available Error वाली इस समस्या को ठीक करना सिखाएंगे.

Insufficient Storage Available क्या है और यह Error कब आता है?

इंसफिशिएंट स्टोरेज अवेलेबल एरर आपके स्टोरेज यानी मेमोरी में पर्याप्त खाली जगह न होने पर आता है. इसका अर्थ है “उपलब्ध स्टोरेज काफी नहीं” है.

यह Insufficient Storage Available Error तभी आता है जब आप नई फाइल अपने फोन या मेमोरी कार्ड में सेव करना चाहते हैं और उसमें पहले से ही स्पेस कम होता है. यानी कि आपकी मेमोरी में आपका फोन के स्टोरेज में उपलब्ध जगह आपकी नई फाइल के लिए पर्याप्त नहीं है.

यह भी पढ़ें: Mobile phone की Battery life कैसे बढ़ाएं? [5 तरीके]

हर बार मोबाइल फोन का स्टोरेज फोटो वीडियो से नहीं भरता. कई बार बिना काम की एप्लीकेशन गेम्स जो पहले से ही कंपनी की तरफ से इंस्टॉल करके दिए गए होते हैं. उनकी वजह से भी मोबाइल फोन का स्टोरेज भरा रहता है. इसके साथ ही दिन प्रतिदिन मोबाइल फोन में कैचेज और जंक फाइल इकट्ठा हुआ करती है. वजह से आपका लगभग 2 से 10GB भर जाता है.

इसकी वजह से भी Insufficient Storage Available की समस्या दिखाई देने लगती है. और जब आप कोई नई फाइल गेम एप्लीकेशन फोटो या वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो आपको बहुत समस्या आती है.

Insufficient Storage Available Error कैसे ठीक करें?

स्टोरेज में पर्याप्त खाली जगह न होने की इस समस्या को ठीक करना बहुत ही आसान है और यहां पर हम आपको Insufficient Storage Available Error Fix करने का जो तरीका बताने वाले हैं. उसके लिए आपको किसी भी प्रकार के खास टेक्निकल ज्ञान की जरूरत नहीं पड़ेगी.

प्रत्येक एंड्रॉयड डिवाइस में हर 10 से 12 दिन के अंदर करीब 2 से 2.5 जीबी जंक फाइल स्टोरेज हो जाता है. उसे क्लीन करने पर बहुत ज्यादा स्पेस खाली हो जाएगा. इसीलिए यहां पर हम आपको Junk files को हटाना बताएंगे.

अगर आप अपने मोबाइल फोन से जंक फाइल्स को समय समय पर क्लीन करते रहेंगे तो आपका फोन हैंग भी नहीं करेगा और स्टोरेज की समस्या भी नहीं आएगी.

तो चलिए देखते हैं स्टोरेज अवेलेबल एरर को कैसे ठीक किया जाए –

  1. गूगल प्ले स्टोर

    अपने एंड्रॉयड मोबाइल फोन में गूगल प्ले स्टोर एप को ओपन कीजिए.

  2. Files by Google एप

    गूगल प्ले स्टोर के सर्च बार में फाइल्स बाय गूगल ऐप को सर्च और Install कीजिए.

  3. Open files by google App

    अब फाइल्स बाय गूगल ऐप को ओपन कीजिए और उसमें Clean ऑप्शन पर जाइए.

  4. Clean Junk and Spam files

    अब यहां पर आपके मोबाइल फोन में जितना भी Junk file होगा सब दिखाई देगा और आप एक क्लिक करके Junk क्लीन कर सकते हैं.

  5. Enjoy

    इस तरह आपके मोबाइल में एक क्लिक में 2 से 3 जीबी स्पेस खाली हो जाएगा.

इससे न तो आपकी फोटो वीडियो प्रभावित होगी और ना ही किसी प्रकार के एप्लीकेशन पर कोई असर पड़ेगा. जंक फाइल क्लीन करने से आपका मोबाइल फास्ट चलने लगेगा और स्टोरेज भी बहुत खाली हो जाएगा. जिसमें आप नई फाइल्स स्टोर कर पाएंगे.

निष्कर्ष

यहां हमने आपको Insufficient Storage Available समस्या को ठीक करने का आसान तरीका बताया है. यहां बात बताए गए तरीके से आप बिना कोई फोटो वीडियो डिलीट किया आसानी से अपना स्टोरेज खाली कर सकते हैं.

उम्मीद करते हैं यह बताए गए तरीका आपके लिए उपयोगी सिद्ध होकर और आप आसानी से इसका उपयोग करके अपने मोबाइल फोन का स्टोरेज खाली कर पाएंगे.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top