Instagram का इस्तेमाल लगभग हर कोई कर रहा है. देश के 75% सेलिब्रिटी, राजनेता और अधिकारी इंस्टाग्राम पर एक्टिव है. अगर आप भी इंस्टाग्राम चलाना चाहते हैं और अपना एक अच्छा सा अकाउंट बनाना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल में हम आपको Instagram Account बनाना सिखाएंगे.
Instagram अकाउंट होने के कई सारे फायदे होते हैं आप कई फेमस लोगों से जुड़ सकते हैं और उनकी दैनिक पोस्ट देख सकते हैं. आपका फेवरेट एक्टर और फेवरेट नेता आपको इंस्टाग्राम पर मिल जाएंगे.
तो चलिए आपकी पसंदीदा लोगों से जुड़ने की तैयारी कीजिए. इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए यहां पर आपको अकाउंट बनाना, इंस्टाग्राम अकाउंट में लॉगिन करना, प्रोफाइल पिक्चर लगाना और बायो एडिट करना इत्यादि के बारे में बताया जाएगा.
इंस्टाग्राम क्या है?
इंस्टाग्राम एक फोटो वीडियो शेयरिंग प्लेटफार्म है. वर्तमान में इसकी मालिक फेसबुक और उसका पैरेंट ऑर्गनाइजेशन मेटा है. इसका निर्माण सन 2010 में केविन और माइक ट्रैक्टर के द्वारा किया गया था.
शुरुआत में यह सिर्फ आईफोन आईओएस के लिए जारी किया गया था लेकिन 2 साल बाद सन 2012 में इसको एंड्रॉयड स्मार्टफोन के लिए भी लॉन्च कर दिया गया. इसके बाद नवंबर 2012 में ही इसके लिए वेबसाइट भी लॉन्च कर दी गई हालांकि इसकी वेबसाइट पर app की अपेक्षा कम फीचर मौजूद थे.
इस प्लेटफार्म पर लोग फोटोस वीडियो की नार्मल पोस्ट, तथा शॉर्ट रील्स पोस्ट कर सकते हैं. फोटोग्राफी के शौकीन लोग इंस्टाग्राम का इस्तेमाल करते हैं क्योंकि इसका मुख्य कार्य आपकी फोटोस और वीडियो की पोर्टफोलियो गैलरी तैयार करना है.
पेशेवर और आम यूजर को अलग अलग करके देखे तो शुरुआत में पेशेवर लोगों में आमतौर पर इसका इस्तेमाल मॉडल, सेलिब्रिटीज फोटोस के शोकेस के लिए शुरू हुआ था. फिर धीरे धीरे इसका क्रेज बढ़ता गया और हर क्षेत्र व्यापार के लोग इसका इस्तेमाल करने लगे.
5 मिनट में इंस्टाग्राम पर अकाउंट कैसे बनाएं?
इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना काफी सरल है और इसके लिए आपको कुछ खास चीजों की आवश्यकता नहीं पड़ती है बस आपके पास एक मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस होना चाहिए. इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाने के लिए सिर्फ इतना ही जरूरी है.
इंस्टाग्राम पर आप दो माध्यम से अकाउंट बना सकते हैं. आप अगर चाहे तो डायरेक्ट इंस्टाग्राम की वेबसाइट पर जाकर अकाउंट बना सकते हैं. या फिर आप अपने एंड्रॉयड अथवा आईओएस फोन में इंस्टाग्राम ऐप को इंस्टॉल करके इस पर अकाउंट बना सकते हैं.
हम यहां दोनों तरीकों को अलग अलग एक्सप्लेन करेंगे, आप जो भी तरीका इस्तेमाल करना चाहे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.
एप के माध्यम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाएं
इंस्टाग्राम के अप में सबसे ज्यादा फीचर मिलते हैं. इसीलिए इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाना और इस्तेमाल करना आसान भी रहता है और फायदेमंद भी रहता है. इसमें आपको कई सारे इफेक्ट लगाने को मिलेंगे फोटो और वीडियो एडिट करने के भी विकल्प मिलेंगे. तो चलिए इंस्टाग्राम एप से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना शुरू करते हैं.
अगर आप एंड्रॉयड फोन इस्तेमाल कर रहे हैं तो फिर गूगल प्ले स्टोर में जाकर के इंस्टाग्राम लिखकर सर्च कीजिए. इंस्टाग्राम ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए. लेकिन अगर आप आईओएस अर्थात आईफोन इस्तेमाल कर रहे हैं, तो फिर आप अपने फोन में एप स्टोर में जाकर के इंस्टाग्राम ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए.
Time needed: 5 minutes
- इंस्टाग्राम को इंस्टॉल और ओपन करें
प्ले स्टोर या ऐप स्टोर जो भी आपके फोन में है उससे इंस्टाग्राम इंस्टाग्राम को ओपन कीजिए
- Create new account
ऐप को ओपन करने के बाद आपको कई सारे विकल्प दिखेंगे उसमें आप क्रिएट न्यू अकाउंट पर क्लिक कीजिए.
- Create username
इंस्टाग्राम पर सभी का एक यूनीक यूजरनेम होता है, इसी यूजरनेम से व्यक्ति की पहचान होती है और उसकी id को खोजना आसान होता है. इसलिए अपना पसंद का कोई ऐसा यूजरनेम बनाओ जिसको किसी ने पहले नहीं लिया हो.
- Create password
अब आप अपने अकाउंट का पासवर्ड बनाइए, ऐसा पासवर्ड बनाना है जिसका कोई अंदाजा ना लगा सके.
- Name and other info
अब आपको अपना नाम जन्मतिथि इत्यादि डालना है. यह विकल्प इंस्टाग्राम के द्वारा आगे पीछे करके दिया जाता है. जिसे अपने अनुसार समझ कर डालें.
- Add Phone number or Email
अकाउंट को वेरीफाई करने के लिए एक फोन नंबर या फिर ईमेल एड्रेस ऐड कीजिए. आपको ओटीपी प्राप्त होगा.
- Enter OTP & Enjoy
प्राप्त ओटीपी को दिए गए बॉक्स में डालकर एंटर करें और आपका instagram अकाउंट सत्यापित होकर के तैयार हो जाएगा. अब आप आसानी से इंस्टाग्राम का इस्तेमाल कर सकते हैं.
अब अगर आप अपने इंस्टाग्राम प्रोफाइल को एडिट करना चाहते हैं. नाम बदलना चाहते हैं या फिर बायो लिखना चाहते हैं कुछ भी बदलाव करना चाहते हैं उसके लिए एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर क्लिक कीजिए.
Edit profile option से चाहे तो डीपी भी बदल सकते हैं बायो नया डाल सकते हैं नाम भी बदल सकते हैं और यूजरनेम भी बदल सकते हैं.
इस तरह एप्लीकेशन के माध्यम से इंस्टाग्राम अकाउंट आईडी बनकर तयार हो जाएगा. जब कभी आपको अपना अकाउंट इस्तेमाल करना हो, आप username और password का इस्तेमाल करके instagram ऐप पर login कीजिए और अकाउंट का इस्तेमाल कीजिए.
वेबसाइट के माध्यम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना
वेबसाइट के माध्यम से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाना ऐप के तरीके से थोड़ा सा आसन पड़ता है. लेकिन यह तब जब आप डेस्कटॉप या फिर लैपटॉप पर अकाउंट बना रहे हो. क्योंकि इसमें सिंगल फॉर्म में ही अकाउंट तैयार हो जाता है.
इसके लिए आपको सिर्फ अपने वेब ब्राउज़र में instagram.com वेबसाइट ओपन करनी है. बाद आपको नीचे की फोटो की तरह एक फॉर्म दिखाई देगा.
अगर आपके पास पहले से ही फेसबुक अकाउंट है तो फेसबुक से login करने वाले विकल्प पर क्लिक करके नया इंस्टाग्राम अकाउंट बना सकते हैं. और अगर फेसबुक अकाउंट से इंस्टाग्राम अकाउंट नहीं बनना चाहते. तो आपको फॉर्म भरना रहेगा.
1) Enter Email / Mobile Number :फॉर्म में सबसे पहले वाले बॉक्स में अपना मोबाइल नंबर या फिर ईमेल एड्रेस भरें
2) Full Name : उसके बाद अपना पूरा नाम डालें
3) Create Username: अब आपको अपने लिए यूजरनेम क्रिएट करना है, यूजरनेम कुछ ऐसा चुने जिसको कभी पहले किसी ने नहीं लिया हो.
4) Create पासवर्ड: अब आप अपने लिए पासवर्ड बनाए. इसके बाद साइन अप ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिए.
5) Enter otp: अगली स्टेप में आपको ओटीपी दर्ज करना है अगर आपने पहले बॉक्स में फॉर्म भरते समय मोबाइल नंबर डाला है तो ओटीपी आपके मोबाइल नंबर पर आएगा ईमेल एड्रेस का उपयोग किया है तो ओटीपी आपकी ईमेल एड्रेस पर आएगा.
6) Submit: ओटीपी डालने के बाद सबमिट कर दीजिए आपका अकाउंट बनाकर तैयार हो जाएगा.
7) Edit profile: अब एडिट प्रोफाइल ऑप्शन पर जाकर के एक अच्छी सी Bio में अपने बारे में कुछ लिख दीजिए, इस तरह आपकी इंस्टाग्राम प्रोफाइल बनाकर तैयार हो जाएगी.
अब जब कभी भी आपको अपने इंस्टाग्राम अकाउंट का इस्तेमाल करना हो, तो आप यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करें. यूजरनेम और पासवर्ड वही रहेगा जो आपने फॉर्म भरते समय बनाया था. इस तरह आप आसानी से इंस्टाग्राम अकाउंट बनाकर के उसका उपयोग करना शुरू कर सकते हैं.
Instagram पर पोस्ट कैसे डालें?
आपका इंस्टाग्राम अकाउंट तो बन गया अब बारी आती है उसे पर पोस्ट डालने की. अगर आप इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट डालते हैं तो लोग आपसे जुड़ना शुरू कर देते हैं. लेकिन उसके लिए पोस्ट अच्छी और आकर्षक होनी चाहिए.
सबसे पहले आपको यह तय करना है कि आप फोटो पोस्ट करना चाहते हैं या फिर वीडियो. खैर जो कुछ भी आप पोस्ट करना चाहते हैं उसको तैयार कर लीजिए.
उसके बाद अपने इंस्टाग्राम ऐप को ओपन करके अपनी प्रोफाइल में लोगिन करने के बाद नीचे साइड के प्लस (+) आइकन पर क्लिक कीजिए. इस (+) ऑप्शन पर जाने के बाद आपको सभी प्रकार के ऑप्शन मिल जाएंगे. आप चाहे तो Reel अपलोड करें या फिर वीडियो या फिर नॉर्मल फोटो, जो चाहे अपलोड कर सकते हैं.
फोटो वीडियो आप अपनी गैलरी से सेलेक्ट करिए, आपके सारे ऑप्शन स्क्रीन पर ही दिखाई देंगे. अलग अलग मोबाइल फोन के इंटरफेस के हिसाब से अलग अलग तरह के ऑप्शन दिखाई देते हैं. स्क्रीन पर लिखी हुई बातों को पढ़िए और आपको सब समझ में आ जाएगा कि आगे क्या करना है.
फोटो और वीडियो सेलेक्ट करने के बाद उसको अपलोड करके अच्छा सा कैप्शन लिखकर के पोस्ट कर दीजिए. इस तरह आप आसानी से इंस्टाग्राम पर फोटो वीडियो reels इत्यादि पोस्ट कर पाएंगे.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको इंस्टाग्राम अकाउंट कैसे बनाएं, instagram account में login कैसे करें, टाटा प्रोफाइल एडिट करना और इंस्टाग्राम पर पोस्ट करने से संबंधित आवश्यक जानकारी प्रदान की है. इस लेख की मदद से आप आसानी से इन सभी कार्यों को पूरा कर पाएंगे.
इंस्टाग्राम एक साथ मल्टीपल अकाउंट चलाने का ऑप्शन देता है इसलिए आप अनगिनत अकाउंट बना सकते हैं. लेकिन एक बार में एक एप्लीकेशन पर सिर्फ पांच अकाउंट के साथ लॉगिन कर सकते हैं.
इंस्टाग्राम इसका इस्तेमाल करना और अकाउंट बनाना पूरी तरह से फ्री है. लेकिन बाकी सुविधाओं का शुल्क पड़ता है.
अपने यूजरनेम और पासवर्ड का इस्तेमाल करके इंस्टाग्राम पर लॉगिन कर सकते हैं. आप चाहे तो यूजरनेम की जगह मोबाइल नंबर अथवा ईमेल एड्रेस का भी इस्तेमाल कर सकते हैं.
पासवर्ड भूल जाने पर आप फॉरगेट पासवर्ड ऑप्शन का उपयोग करके नया पासवर्ड बना सकते हैं.