Free Mobile Yojana 2024 Real or Fake : महिलाओं को फ्री मोबाइल?

free mobile yojna
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

राजस्थान सरकार फ्री मोबाइल वितरण योजना के तहत घर की मुखिया महिलाओं को मुफ्त में मोबाइल दे रही है, ऐसी खबर व्हाट्सएप के माध्यम से बहुत ज्यादा फैलाई गई. परंतु इस योजना की सच्चाई क्या है? क्या वाकई में ऐसी कोई योजना चलाई जा रही है या नहीं? या फिर यह योजना सिर्फ एक न्यूज़ है. आपको यह सब कुछ इस आर्टिकल में विस्तार से बताने जा रहे हैं.

सन 2022 से जब राजस्थान में कांग्रेस अशोक गहलोत की सरकार थी तब से व्हाट्सएप और कई सारे ब्लॉक के माध्यम से एक योजना की खबर तेजी से फैलने लगी. इसमें कहां जा रहा था कि राजस्थान अशोक गहलोत सरकार के द्वारा हर घर की मुखिया महिला को फ्री में स्मार्टफोन दिया जाएगा. वर्तमान में 2024 में भी यही योजना व्हाट्सएप फेसबुक और अन्य सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाई जा रही है. परंतु इसकी वास्तविक सच्चाई कुछ और है.

क्या है राजस्थान सरकार की Free Mobile वितरण योजना

सन 2023 में राजस्थान में विधानसभा के चुनाव होने थे चुनाव के समय कांग्रेस को अपने पक्ष में माहौल बनाना था. इसके लिए कांग्रेस ने अपने आईटी सेल के माध्यम से सोशल मीडिया फेसबुक और व्हाट्सएप के द्वारा, एक घोषित काल्पनिक योजना की खबर फैलाई. इस योजना में बताया गया कि कांग्रेस की अशोक गहलोत सरकार के द्वारा हर महिला को स्मार्टफोन दिया जाएगा, बिल्कुल फ्री में मोबाइल दिया जाएगा.

पूरी तरह से काल्पनिक और फेक न्यूज़ थी, इस योजना को किसी भी तरह से सरकारी रूप से पास नहीं किया गया था ना ही इसके लिए कोई बजट पास किया गया. विधानसभा में भी इसके लिए कोई भी विधेयक पारित नहीं हुआ.

इस योजना की खबर को फैलाने का मुख्य उद्देश्य कांग्रेस का अपने पक्ष में माहौल बनाना था, यह योजना कांग्रेस के मेनिफेस्टो में भी नहीं थी. परंतु सी योजना की खबर केवल इसलिए फैलाई गई ताकि लोग मोबाइल फोन के लालच में कांग्रेस की सरकार को दोबारा स्थापित कर दें.

Free Mobile Yojana 2024: क्या 2024 में भी फ्री मोबाइल योजना मिलेगा?

देखिए यहां तो हमने आपको बता दिया कि 2022 में इस Free Mobile Yojana की झूठी खबर को जन्म दिया गया था. परंतु अगर आप गूगल पर चेक करेंगे तो आपको ऐसी कई सारी वेबसाइट मिल जाएगी जो 2024 में फ्री मोबाइल के लिए आवेदन करने की बात करती हैं.

देखें:

इन वेबसाइट्स का दावा है कि 2024 में भी राजस्थान के अंदर यह योजना चल रही है. परंतु यह पूरी तरह से झूठी बात है. राजस्थान में ऐसी कोई योजना ना पहले कभी चली थी और ना ही वर्तमान में चल रही है. इन वेबसाइट्स ने जो आर्टिकल 2022 में प्रकाशित किए थे उन्हें में सन बदलकर 2024 कर दिया है.

अगर आप इनके आर्टिकल को ओपन करके पढ़ेंगे तो आप उसमें देखेंगे कि उसमें अशोक गहलोत सरकार की बातें की जा रही है. जबकि वर्तमान में राजस्थान में भारतीय जनता पार्टी की सरकार है. 2023 से ही भारतीय जनता पार्टी वहां पर सत्ता में है.

यह वेबसाइट्स क्यों फैला रही हैं Free Mobile Yojana 2024 की झूठ खबर

इस योजना की झूठी खबर को फैलाने का सबसे ज्यादा काम फेक न्यूज़ फैलाने वाले blogs ने किया, कई सारी ब्लॉग वेबसाइट लिस्टेड है जो सरकारी योजनाओं के बारे में जानकारी देने का दावा करती हैं. लेकिन अगर कोई वेबसाइट झूठी खबर फैला रही है तो बेशक उसके पीछे उसे कोई कारण होगा. बेशक वेबसाइट का इसके पीछे कोई ना कोई फायदा होगा. वह फायदा क्या है इस चीज को समझना जरूरी है.

इन वेबसाइट्स के द्वारा इस खबर को 2022 से लेकर के अब तक कंटिन्यू फैलाया जा रहा है. इस झूठी खबर को फैलाने का मुख्य कारण यह है कि अनगिनत लोग फ्री की चीजों के लिए फ्री की योजनाओं के लिए ऑनलाइन सर्च किया करते हैं. और ऐसे में इन वेबसाइट्स के पास ट्रैफिक आता है, जितना ज्यादा ट्रैफिक वेबसाइट पर आता है उतनी ज्यादा ही कमाई होती है. आप यकीन नहीं करेंगे ऐसी वेबसाइट फेक न्यूज़ फैला करके लाखों रुपए महीने कमाती है.

फ्री का लालच लगने पर लोगों में सच और झूठ का अंतर समझने की शक्ति खत्म हो जाती है. ऐसा हम कई मामलों में देख चुके हैं. प्रत्येक वायरल योजना या फिर खबर किसी न किसी फ्री के लालच की योजना से जुड़ी होती है. हाल ही के चुनाव में गठबंधन की तरफ से मुस्लिम महिलाओं को प्रति महीना 8500 का फ्री लालच भी दिया गया. यह भी इसी कड़ी का हिस्सा है.

निष्कर्ष

Free mobile बांटने की फर्जी खबर 2022 में पहले भी फैलाई गई थी. सरकार के द्वारा किसी भी प्रकार की फ्री मोबाइल योजना राजस्थान में नहीं चलाई जा रही है. अगर आपको कोई भी ऐसा लिंक मिले जिस पर आपको फ्री मोबाइल योजना का ऑफर दिया जाए तो उसे पर यकीन ना करें. फ्री मोबाइल योजना पूरी तरह से फेक है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top