क्या dream11 सच में 1 करोड़ देता है? जानिए क्या है सच

Dream11 fake scam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई सारे सट्टेबाजी वाले फेंटेसी एप लगातार मार्केट में आते जा रहे हैं और उनके मार्केट में सक्सेस होने और टिके रहने का एक सबसे बड़ा कारण है इनके द्वारा फैलाया जाने वाला लालच. ऐसे सभी एप एडवरटाइजिंग के माध्यम से लोगों के मन में एक बात डालने में सक्सेस हो चुके हैं की आप इनके प्लेटफार्म पर 100 अथवा 50 रूपए गेम में लगाकर करोड रुपए कमा सकते हैं. परंतु यह सच है अथवा झूठ यह सब कुछ आपको हम यहां बताने जा रहे हैं.

आपने भी कई सारे विज्ञापन देखोगे जिसमें dream11 और उसके जैसे कई सारे ऐप अपने वीडियो मॉडल को खड़ा करके विडियो में ये कहलवाते हैं की dream11 से उस फलाने व्यक्ति ने एक करोड रुपए जीते है. कई लोग एसे वीडियोस देख सुनकर लालच में फास जाते है और करोड़ो के इनाम की बातों को सच मान लेते हैं. क्या आप ऐसी बातों को सच समझते हैं?

बेशक अगर आपके सामने कई सारे वीडियो लगातार ऐसे आएंगे जिसमें कोई ना कोई इंसान यह कहता वह दिखेगा कि मैं इतने लाख या इतने हजार या इतने करोड़ जीत लिए हैं. तो लगातार ऐसी वीडियो देखते देखते आप उन्हें सच मानने लग ही जाएंगे. परंतु सच्चाई इसके बहुत ही विपरीत है.

क्या dream11 सच में 1 करोड़ देता है?

मैंने अपने पिछले आर्टिकल्स में dream11 के द्वारा किए जाने वाले Scams को बहुत ही आसान शब्दों में पहले ही समझा दिया है. अगर आप उसे समझाना चाहते हैं तो आप इन दो आर्टिकल्स को पढ़ लीजिएगा.

बाकी यहां पर हम बात करेंगे dream11 के यह जाने वाले 1 करोड रुपए के दावे के बारे में. तो आमतौर पर dream11 का दावा यह रहता है कि किसी भी क्रिकेट मैच में आप अच्छी टीम बनाकर के 50rs में एंट्री करके करोड़ों का प्राइस जीत सकते हैं.

यह dream11 का दावा है मगर असलियत क्या है अब जरा हम उसको समझ. dream11 अपने अप में किसी भी मैच का प्राइस एक करोड रुपए या उससे अधिक दिखता है और उसमें कई लोग 50-50 लगाकर के कई सारी टीम’एस बनाते हैं. सिर्फ इस लालच में कि शायद वह इनाम जीत जाएंगे परंतु है इनाम नहीं जीते. और कई सारे लोगों के 50-50 dream11 को जरूर मिल जाते हैं. कई लाख लोग 50-50 अलग अलग मैचेस पर लगाते हैं जो dream11 की कई करोड़ की कमाई होती है.

चक्कर यह है कि आप कभी भी कितनी भी अच्छी टीम बना ले करोड़ों का इनाम कभी भी जीत ही नहीं सकते. ऐसा क्यों है यह मैं पहले भी बता चुका हूं और यहां पर आपको शॉर्ट में फिर से बता देता हूं.

आप अपने आप को क्रिकेट का कितना भी ज्ञानी समझे परंतु dream11 क्रिकेट के अंदर की घुसपैठ रखता है और वह अपने ऐप पर कई सारे नकली यूजर्स हर मैच में टीम बनाकर डाल देता है. हर बार उसके ही नकली यूजर इनाम जीते हैं. कभी भी किसी असली यूजर को इनाम नहीं मिलता.

नकली यूजर कोई और नहीं dream11 के कंप्यूटराइज्ड अकाउंट हैं इसीलिए हमेशा पैसा dream11 के पास ही रहता है. टॉप के पांच विनर हमेशा dream11 खुद होता है. साफ़ शब्दों में कहें तो ड्रीम 11 कभी भी एक करोड़ का इनाम नहीं देता.

एडवर्टाइजमेंट के लिए फर्जी विनर बनाया जाता है

जब dream11 को अपना प्रचार करना होता है और लालच को और फैलाना होता है तब वह कभी-कभी कम जानकारी रखने वाले लोगों में से किसी एक को विनर बना देता है. लेकिन ऐसा सिर्फ एक ही बार होता है dream11 एक शहर में सिर्फ एक ही विनर बनाता है. और वह आप कभी नहीं होने वाले.

dream11 अपना विनर बनने से पहले अपने एजेंट के माध्यम से व्यक्तियों से बात फिक्स कर लेता है और फिर उन्हें अपने आप के माध्यम से विनर बनाकर के मीडिया इत्यादि के माध्यम से खूब प्रचार कर देता है. ताकि दूसरे लोग भी पैसा जीतने के लालच में आ जाएं और dream11 एप पर पैसे लगाने लगे.

एक तरह से यह केवल एडवरटाइजिंग सेटअप होता है. जिसमें dream11 के द्वारा पहले से ही तय किए गए बंदे को विनर घोषित कर दिया जाता है. एक शहर में किसी भी एक को विनर बना देने से और उसके बाद मीडिया में उसका खूब प्रचार कर देने से dream11 की बहुत ज्यादा एडवरटाइजिंग हो जाती है.

यह समझ लीजिए कि उस शहर के लगभग सारे लोग dream11 पर लालच की वजह से पैसा लगाने बैठ जाते हैं. लोग यह सोचते हैं कि एक दिन उनकी भी किस्मत खुलेगी और वह भी एक करोड रुपए का इनाम जीत लेंगे. परंतु यह सच अब आप जान चुके हैं कि आप कभी भी एक करोड़ का इनाम नहीं जीतने वाले.

आप एक करोड़ नहीं तो कितना रुपया जीत सकते हैं?

dream11 और उसके जैसे जितने भी अप हैं वह कभी भी आपको करोडो रूपए का विनर नहीं बनाते, करोड़ को तो छोड़िए आप इन अप पर कभी भी लख रुपए भी नहीं जीत सकते. यहां तक की 50000 भी नहीं जीत सकते. 50000 जीतने के लिए आपको खुद ही कई बार 50000 रुपए तक हारना पड़ जाएगा.

dream11 जैसे एप्स पर आप कई बार 50 लगाकर हारते हैं तब कभी एक बार आप 500 या हज़ार रूपए जीत पाते हैं लेकिन एक करोड रुपए कभी नहीं जीतेंगे..

निष्कर्ष

यहां पर dream11 के एक करोड रुपए के इनाम के बारे में जानकारी दी गई है. बताया गया है कि क्या वाकई में dream11 एक करोड़ रूपया देता है या फिर यह सिर्फ एक झूठ है. उम्मीद करते हैं आपको यह जानकारी मदद प्रदान करेगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top