Dream11 वर्तमान में खुद को एक बहुत ही बेहतरीन और टॉप लेवल का फेंटेसी एप बताकर प्रमोट करता है. ये पब्लिक को पैसे का इतना बड़ा लालच देता है की कोई भी टीम बनाने चल पड़ेगा, इसके लगभग सभी विज्ञापन में यूजर्स को यह सपना दिखाया जाता है कि इस पर आप 50 रुपए में करोड़ों रुपए तक इनाम जीतने का अवसर पाते हैं.
आपने भी dream11 के द्वारा किए गए ऐसे विज्ञापन देखे होंगे और आप भी अपनी किस्मत आजमाने के लिए ऐप को इंस्टॉल करके बैठ गए होंगे, फिर आप अपना क्रिकेट का अनुभव लगा करके पैसे कमाने के लिए आगे ही बढ़ाने वाले होंगे. लेकिन अगर ऐसा करने से पहले आप इस आर्टिकल पर आ गए हैं तो उम्मीद है आपका समय और पैसा दोनों बच जाएगा.
अनगिनत लोग तो पैसा लगाते हैं और अच्छी अच्छी टीम बनाने के बाद भी जीत नही पाते हैं, वो हमेशा इसी बात से परेशान रहते हैं की आखिर अच्छी team बनाने के बाद भी dream11 का top prize वो क्यों नही जीत पा रहे हैं.
कुछ लोग समझदार होते हैं और dream11 को केवल इसलिए इंस्टॉल करते हैं ज्यादा नहीं 100- 50rs से ट्रायल लेकर देखेगा, अगर हार गया तो दोबारा नहीं लगाऊंगा, लेकिन मेरा मानना है कि हमें अपना 10 रुपया भी फ्रॉड लोगों को नहीं देना चाहिए. क्योंकि ऐसा करने से फ्रॉड लोग मजबूत होते हैं. जरा सोचिए कि 20 लाख लोग अगर 10rs भी बर्बाद करते हैं. तो dream11 को कितना मिल जाएगा. इसलिए 10rs भी बर्बाद ना करें.
dream11 के द्वारा किसी प्रकार से इस ऐप पर ठगी होती है. क्यों आप कभी भी करोड़ों या लाखों रुपए का top prize नहीं जीत पाएंगे, लाखों रुपए तो छोड़िए आप कभी भी 10000 नहीं जीत पाएंगे, ऐसा क्यों है यह सब कुछ आर्टिकल में हम आपको बताएंगे.
Dream11 का scam का स्टाइल
Dream11 पर जब भी कोई यूजर अपना अकाउंट बनाकर के टीम क्रिएट करता है तो वह उसके नियमों को ठीक से पढ़ना नहीं चाहता, इस वजह से ही तो गड़बड़ होती है.
इतना तो आपको भी पता है कि dream11 माय सर्कल यह जितने भी फेंटेसी बेटिंग एप हैं यह सब कोई डायरेक्ट क्रिकेट स्कोर पर इनाम नहीं देते बल्कि अपने app का अलग से स्कोर और पॉइंट सिस्टम रखते हैं. और उसी के हिसाब से पैसा लगाने वाले यूजर को उसे चुने गए प्लेयर्स पर प्वाइंट देते जाते हैं.
पहले मैं आपको dream11 के वह नियम बता दूं, जिसके हिसाब से वह पॉइंट देते हैं. यह नियम कुछ ऐसे हैं जो घुमा फिरा कर यूजर्स को हारते ही हैं.
यदि आपके चुने गए प्लेयर अच्छा परफॉर्मेंस कर रहे हैं, तो उन पर आपको पॉइंट मिलेंगे.
दूसरा नियम यह भी है यदि आप की चुनी गई टीम अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है, लेकिन दूसरे अकाउंट्स द्वारा बनाई गई टीम भी अच्छा परफॉर्मेंस कर रही है. तो इसमें से उसी टीम को ज्यादा पॉइंट मिलेंगे जो टीम पहले बनाई गई है.
तीसरा नियम यह है की हार जीत का फैसला आपके पॉइंट निर्धारित नहीं करेंगे, बल्कि dream11 की जजिंग कमिटि निर्धारित करेगी. तो फाइनल में किसके पॉइंट के हिसाब से किसको विनर बनाना है.
चौथा नियम यह है कि आप dream11 के द्वारा लिए गए फैसले पर शिकायत नहीं कर सकते.
अब आप कहेंगे यह तो कोई गलत नियम नहीं है, ऐसा तो सभी कंपनी रहती हैं लेकिन यहां पर ही तो गड़बड़ है. समझिए.
Dream11 का सिस्टम आपसे ज्यादा स्मार्ट
असल में जितनी क्रिकेट की नॉलेज आपको नहीं है उससे कहीं ज्यादा dream11 को है यह तो सीधा क्रिकेटर्स और क्रिकेट आयोजित करने वालों के संपर्क में रहते हैं. इतना ही नहीं क्रिकेट को स्पॉन्सर भी करते हैं. dream11 आईपीएल में अबकी बार कभी 200 करोड़ से भी ऊपर का रुपया लगाकर स्पॉन्सर कर रही है.
इस बात का स्पष्ट मतलब की बहुत ही कम चांस है कि आप dream11 से ज्यादा अच्छी टीम बना पाए. लेकिन फिर भी एक बार मान लेते हैं कि आपने एक दिन में पांच टीम बनाकर खेल, या फिर अलग अलग अकाउंट से 20 प्रकार की टीम बनाकर के खेल. और उनमें से आपकी कोई एक टीम बहुत अच्छी परफॉर्मेंस करने वाली बन गई. तो भी आप गेम नहीं जीतेंगे.
आप इनाम इसलिए नहीं जीत पाएंगे, क्योंकि यहां पर dream11 का दूसरा नियम पूरे खेल चौपट कर देता है. और वह दूसरा नियम यह है कि भले ही आपकी टीम अच्छी परफॉर्मेंस कर रही हो लेकिन अगर उसी के जैसे टीम किसी ने आपसे पहले बनाई है तो विनर उसे बनाया जाएगा. वह दूसरी अच्छी टीम कोई और नहीं होती बल्कि खुद ही dream11 का कंप्यूटराइज्ड bot अकाउंट होता है.
क्या है dream11 fake Winner Scam?
असल में dream11 पहले ही कई सारे bot accounts के द्वारा टीम बना लेता है. भले ही dream11 को मैच होने से पहले मैच के रिजल्ट नहीं पता होते हों. लेकिन मैच खत्म होने तक वह अपनी ही bot अकाउंट को असली यूजर्स से ज्यादा पॉइंट देता जाता है.
नॉर्मल पब्लिक को लगता है कि यह कोई असली यूजर है जो अच्छी बढ़त बना रहा है, परंतु वह सभी dream11 के द्वारा ही ऐड किए गए कंप्यूटराइज bots होते हैं.
इस तरह के 1 या 2 नही बल्कि हजारों bots अकाउंट्स dream 11 द्वारा हर गेम की बेट में घुसाए जाते हैं. और इसी वजह से फर्स्ट प्राइज या फिर कोई और बड़ी अमाउंट हमेशा ही किसी भी असली यूजर को नहीं मिल पाती.
dream11 मुंबई के हफ्ता वसूली भाइयों की तरह है. जो थोड़ा थोड़ा लेते हैं लेकिन थोड़ा थोड़ा करके बहुत ज्यादा ले चुके होते हैं. अगर आप एक गेम में पैसा लगा करके हारने के बाद भले ही उनके ऐप को अनइनस्टॉल कर दें, 49/50rs या 5 रुपया भी बिल्कुल मुफ्त का ही ले लिया.
सोचिए जब ड्रीम11 लाखों करोड़ों लोगों से ऐसे रुपए लेगा, तो छोटी अमाउंट होने की वजह से गेम छोड़कर जाने वालों को भी दर्द नहीं होता है. और कंपनी के पास अरबो रूपया भी आ जाता है. परंतु 80% मामलों में अनगिनत लोग इस app पर लाखों रुपया कर्ज लेकर खेल जाते हैं. और बर्बाद होकर बैठ जाते हैं.
Scam करके कितना कमा लेता है dream11?
क्रिकेट मैच की एंट्री की फीस 49 रुपए से शुरू होती है, एक अनुमान लगाइए यदि ज्यादा नहीं सिर्फ 5 लाख लोगों ने ही एंट्री करके मैच ज्वाइन किया और सिर्फ एक एक टीम ही बनाई.
49 * 5,00,000 = 2,45,00,000
यदि केवल 2 लाख एक एक team भी बनाते हैं तो भी dream11 को 2 करोड़ 45 लाख प्राप्त होते हैं. यह कमाई तो सिर्फ एक समझाने के लिए बताई गई अमाउंट है असल में लाखों यूजर्स हर मैच में अनगिनत अकाउंट्स से कई कई टीम बनाकर खेलते हैं. ये लूट ऊपर दिए गए उदाहरण की करीब 50 गुना ज्यादा होती है.
इसके साथ ही सारे टॉप प्राइस और बाकी बड़ी अमाउंट वाले प्राइज तो सारे इसके ही कंप्यूटराइज्ड bots जीत ले जाते हैं.
क्रिकेट में एक्सपर्ट लोग जो टीम बनाते हैं उनको भी 200 से 500 रुपए से ज्यादा कभी मिल नहीं पता. यूजर टीम बनाने में दिमाग लगाते रह जाते हैं. कभी यदि 100 rs जीत गए तो उन्हें लालच आता है और फिर हार जाते हैं.
इतनी कमाई सिर्फ एक मैच से हो रही है इसी तरह ना जाने कितने मैच से यह कंपनी अरबों कमाती है. इस तरह अंदाजा लगाइए यह कंपनी कितना ज्यादा लूट कर ले जा रही है.
यह है इसका सारा फंडा.
क्या आपको dream11 पर पैसा लगाना चाहिए ?
अगर आपके पास बर्बाद करने के लिए अच्छा खासा पैसा है और आप टेंशन उठाने वाला मन रखते हैं. तो आप dream11 और उसके जैसे उन फेंटेसी है पर पैसा जरूर लगाइए.
देखिए जब आपका पैसा बर्बाद होता है भले ही गए 10 रुपए बर्बाद हो या 10000, पैसे के साथ साथ मानसिक त्रास भी मिलता है. क्योंकि जब आपको पता हो कि आपका पैसा तो स्कैमर्स के पास जा रहा है, तो बेशक आपको चिंता होनी चाहिए. लेकिन अगर आपको फिर भी चिंता नहीं है तो यह गेम आपके लिए ही है.
जब आप ऐसे गेम को खेलना शुरू करें तो एक सीमा तक सीमित ना रहे क्योंकि आप रह भी नहीं पाएंगे. जब आप ऐसे गेम खेलने तो हारने की क्षमता ज्यादा रखें. क्योंकि ऐसे गेम में आप 50 रुपए से किस्मत आजमाना शुरू करते करते कब 50 लाख हार जाते हैं आपको भी पता नहीं चलेगा.
निष्कर्ष
dream11 और इसके जैसे अन्य कई सारे फेंटेसी है बहुत अच्छी बिजनेस तकनीक पर चल रहे हैं. वह इस तरह से मुझे उसको ट्रैक करते हैं की बहुत आसानी से स्कैन कर जाते हैं और यूजर्स लोग कभी भी उनके खिलाफ खड़े नहीं हो पाए. सीधी भाषा में कहे तो इस आर्टिकल का मुख्य अर्थ यही है कि dream11 पर पैसा लगाना बर्बादी है और यह एक scam तथा ठगी का नया आधुनिक मॉडल है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
नही, लगाना चाहिए, ये एक स्कैम है. पैसा बर्बाद होगा.
नही, आप ड्रीम 11 app से कभी करोड़ों क्या लाखो या हजारों का भी इनाम नहीं जीत सकते.
जी, dream 11 एक scam app है, ये एक आधुनिक तरीका है scam करने का.
Ek dum sahi Baat he aap ki…
100%
True aj Galle marvel nd colombo striker k bich match ki all team download ki jisne partispate kiya but jo win kri wo download team m thi hi nhi nd usne 1st match khela nd 1st prize paya.