आधार कार्ड डाउनलोड, स्टेटस चेक, अपडेट, एनरोलमेंट सभी सुविधाएं एक ही जगह

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आधार 12 अंकों का एक विशेष आईडेंटिफिकेशन नंबर होता है. इस नंबर के आधार पर बनाए जाने वाले प्रमाण को आधार कार्ड कहते हैं. यह बहुत ही विशेष और सैफ इसलिए है क्योंकि इसमें व्यक्ति का बायोमेट्रिक डेमोग्राफिक यानी की एड्रेस नाम और डेट ऑफ बर्थ जैसी जानकारी के साथ साथ फिंगरप्रिंट तथा आंखों के रेटिना का स्कैन डाटा भी होता है.

आधार कार्ड का उपयोग बैंक अकाउंट खोलने में, सरकारी सेवाओं को इस्तेमाल करने में सिम कार्ड इत्यादि खरीदने के समय केवाईसी में, तथा अन्य सभी डिजिटल ट्रांजेक्शन इत्यादि में किया जाता है.

इस पेज में हम आपको आधार की समस्त सुविधा उपलब्ध कराएंगे, जैसे कि आधार कार्ड डाउनलोड करना, आधार कार्ड अपडेट करना, आधार कार्ड का स्टेटस चेक करना तथा नए आधार कार्ड के लिए आवेदन करना. सारी जानकारी आपको इस पेज में मिलेगी.

UIDAI Aadhaar Service NameLinks
📥 Download Aadhaarhttps://resident.uidai.gov.in/genricDownloadAadhaar/en
📄 Update Aadhaar Detailshttps://resident.uidai.gov.in/du/en_IN
📊 Check Enrollment/Update Statushttps://resident.uidai.gov.in/CheckAadhaarStatus/en
✅ Verify Email / Mobilehttps://resident.uidai.gov.in/verify-email-mobile/en
💳 Order Aadhaar PVC Cardhttps://resident.uidai.gov.in/genricPVC/en
📅 Book an Appointmenthttps://appointments.uidai.gov.in/bookappointment.aspx
✔️ Check Aadhaar Validityhttps://resident.uidai.gov.in/check-aadhaar-validity/en

Download Aadhaar

आधार कार्ड को डाउनलोड करने के लिए यहां बताएंगे स्टेप्स फॉलो करें-

  • डाउनलोड आधार पेज पर अपना आधार कार्ड नंबर या फिर एनरोलमेंट आईडी डालें
  • आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक ओटीपी एसएमएस आएगा
  • ओटीपी दर्ज करके वेरीफाई और डाउनलोड बटन पर क्लिक करें, आधार कार्ड डाउनलोड हो जाएगा.

आधार कार्ड पासवर्ड प्रोटेक्टेड होता है. आपका नाम की शुरुआत के चार अक्षर और डेट ऑफ बर्थ के वर्ष के चार अक्षर मिलकर पासवर्ड बनता है. वर्ल्ड कैपिटल लेटर में बनेगा. मान लीजिए आपका नाम Raju Arya है और आप की जन्म तिथि 08-11-1995 है तो आपका पासवर्ड RAJU1995 होगा.

पासवर्ड का इस्तेमाल करके आप अपना आधार कार्ड एक्सेस कर सकते हैं और इसका प्रिंटआउट निकाल करके इस्तेमाल कर सकते हैं.

Update Aadhaar

आधार कार्ड अपडेट करने के लिए बताई गई स्टेप फॉलो करें-

  • सबसे पहले यूआइडीएआइ की आधिकारिक वेबसाइट पर जाइए – https://myaadhaar.uidai.gov.in/
  • अब अपडेट आधार कार्ड पर क्लिक कीजिए ताकि आप अपने आधार कार्ड की इनफार्मेशन अपडेट कर सकें.
  • इसके बाद Click to Submit बटन पर क्लिक कीजिए
  • अब आपको अपने आधार नंबर और रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके login करना है
  • इसके बाद आप जिस भी इनफॉरमेशन में बदलाव या सुधार करना चाहते हैं, उसे एडिट करने के बाद उससे संबंधित डाक्यूमेंट्र प्रूफ अपलोड करें.
  • जानकारी सही है यह कंफर्म कर ले, और उसके बाद Submit पर क्लिक करें.

जैसे ही आप सबमिट करेंगे आपका डाटा यूआईडीएआई के पास पहुंच जाएगा और कुछ दिनों के बाद आपकी जानकारी का वेरिफिकेशन करके आधार कार्ड में अपडेट कर दिया जाएगा.

सामान्य प्रश्न

आधार कार्ड कैसे डाउनलोड करें?

ऊपर बताए गए तरीके से आप आसानी से यूआईडीएआई के द्वारा आधार कार्ड डाउनलोड कर सकते हैं.

क्या आधार कार्ड से हैकर पैसे निकाल सकते हैं?

सिर्फ आधार कार्ड का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार का ट्रांजैक्शन नहीं किया जा सकता, उसके लिए ओटीपी फिंगरप्रिंट इत्यादि अन्य चीजों की भी आवश्यकता होती है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top