मोबाइल में रिंगटोन कैसे सेट करें? Ringtone Set करने के सभी तरीके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

यहां हमे बताएंगे की Mobile में ringtone कैसे सेट करें क्योंकि मोबाइल की रिंगटोन ही मोबाइल की शान है, जब कोई कॉल आती है तो रिंगटोन ही मूड बदल लेती है. लगभग सभी स्मार्टफोन में अजब गजब सी रिंगटोन पहले से ही दी गई होती है लेकिन आप अपने मनपसंद गाने को भी रिंगटोन बना सकते हैं.

रिंगटोन बदलने या फिर अपने मनपसंद गाने को Ringtone set करना यह सब कुछ मोबाइल की सेटिंग से होता है. इसलिए आज के इस आर्टिकल में आपको लगभग वह सारे तरीके और सेटिंग्स बताएंगे जिसे आप किसी भी तरह की Ringtone अपने mobile में आसानी से सेट कर सके.

Ringtone किसे कहते हैं?

किसी फोन में इनकमिंग कॉल आने पर जो रिंग सुनाई देती है, जो म्यूजिक बजता है. उसको रिंगटोन कहते हैं. यह रिंगटोन मोबाइल के मालिक को एहसास दिलाता है कि आपका फोन में किसी का कॉल आ रहा है.

रिंगटोन और कॉलर ट्यून अलग अलग चीज होती हैं. रिंगटोन कॉल आने पर बजती है, और कॉलर ट्यून कॉल करने पर कॉल करने वाले को सुनाई देती है.

यही तो हो गया रिंगटोन के बारे में बेसिक जानकारी अब हम जानेंगे कि अपने मोबाइल फोन में किस तरह से रिंगटोन लगाएं.

अपने मोबाइल में रिंगटोन एसे सेट करे

मोबाइल में रिंगटोन सेट करने के लिए हम आपको नीचे कुछ स्टेप्स बता रहे हैं. हालांकि प्रत्येक एंड्राइड मोबाइल में अलग अलग फीचर्स और ऑप्शन हो सकते हैं. इसलिए थोड़े से बदलाव हो सकते हैं. तो चलिए देखते हैं-

  • सबसे पहले अपने मोबाइल फोन की सेटिंग खोलिए, इसके लिए सेटिंग आइकन पर क्लिक करें.
  • अब सेटिंग में आपको Sound & Vibration ऑप्शन पर क्लिक करना है.
  • यहां पर आपको फोन रिंगटोन ऑप्शन मिलेगा, Ringtone पर क्लिक करिए.
  • इस ऑप्शन पर आपको फोन में पहले से दी गई सारी रिंगटोंस दिखाई देंगे. इनमें आप अपनी पसंदीदा रिंगटोन लगा सकते हैं.

अगर इससे हटकर आप अपने मन पसंदीदा डाउनलोड किए गए गाने को रिंगटोन बनाना चाहते हैं, तो वहां पर more रिंगटोन या फिर प्लस आइकॉन दिखाई देगा. उस पर क्लिक करके अपने फाइल मैनेजर से डायरेक्ट ऑडियो फाइल सेलेक्ट कर सकते हैं. और उसे अपनी रिंगटोन बना सकते हैं.

फाइल मैनेजर से रिंगटोन कैसे सेट करें?

अगर आप कस्टम रिंगटोन गाने को रिंगटोन बनाना चाहते हैं, तो एक दूसरा तरीका भी मौजूद है. ज्यादातर एंड्रॉयड फोन जो नए हैं और उनमें अच्छे फीचर दिए गए हैं. उन सभी फोंस में कस्टम रिंगटोन को डायरेक्ट फाइल मैनेजर से सेट करने का विकल्प आ चुका है.

  • सबसे पहले आप फाइल मैनेजर में अपनी ऑडियो गैलरी में जाएं
  • फिर उसे गाने पर जाएं जिनको आप रिंगटोन बनाना चाहते हैं.
  • उसके बाद उस गाने की इन्फो ऑप्शन या तीन डॉट्स वाले मेनू पर क्लिक करें, जहां पर उसे गाने शेयर करने के विकल्प आते हैं.
  • वहां पर आपको Set as Ringtone ऑप्शन भी दिख जाएगा.

इस तरह आप आसानी से किसी भी ऑडियो फाइल को अपनी रिंगटोन बना पाएंगे.

सामान्य प्रश्न पढ़ें –

रिंगटोन कहा से डाउनलोड करें?

रिंगटोन डाउनलोड करने के लिए कई सारी वेबसाइट्स मौजूद है लेकिन आप यूट्यूब से भी रिंगटोन डाउनलोड कर सकते हैं.

रिंगटोन बदलने के लिए क्या करें?

ऊपर बताए के तरीके के अनुसार मोबाइल सेटिंग में जाकर साउंड एंड वाइब्रेशन विकल्प में जाकर रिंगटोन बदलें.

मोबाइल में कैसा रिंगटोन लगाना चाहिए?

हालांकि ज्यादातर लोग अपनी मां पसंदीदा धुन को रिंगटोन के तौर पर लगाते हैं, परंतु एक बुद्धिमान व्यक्ति ऐसी रिंगटोन लगता है जिससे वह हर कॉल पर नजर रख सके. ज्यादा पसंदीदा धुन कई बार हमें सुनाई भी नहीं देती.

निष्कर्ष

यह बताया गया है कि किस तरह आप अपने Mobile में Ringtone set कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपको पसंद आई होगी और आपके लिए काफी उपयोगी सिद्ध होगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top