किसी की Whatsapp DP या प्रोफाइल Photo कैसे डाउनलोड करें?
पहले अगर हमें किसी व्हाट्सएप कांटेक्ट का DP फोटो अच्छा लगता तो हम उसका स्क्रीनशॉट लेकर save कर लेते थे. परंतु कुछ समय से व्हाट्सएप में प्राइवेसी बढ़ा दी है और अब आप किसी व्हाट्सएप कांटेक्ट की फोटो का स्क्रीनशॉट नहीं ले सकते. परंतु एक तरीका है.
व्हाट्सएप की प्राइवेसी होने के बावजूद अगर आप किसी की व्हाट्सएप DP अपने फोन में डाउनलोड करना चाहते हैं तो ऐसी स्थिति में हम आपके लिए एक तरीका लेकर आए हैं जिसके बाद आप किसी की भी व्हाट्सएप डीपी को डाउनलोड कर पाएंगे.
Whatsapp DP या Photo Download करने का तरीका?
यहां पर हम आपको जो तरीका बताने जा रहे हैं उसके लिए आपको अपने मोबाइल फोन में गूगल क्रोम ब्राउज़र या फिर किसी अन्य ब्राउज़र को खोलना होगा.
तरीका बहुत ही आसान है आपको केवल कांटेक्ट का व्हाट्सएप नंबर चाहिए. और उसकी डीपी पब्लिक होनी चाहिए. यानी कि अगर फोटो आपको दिखाई नहीं दे रही है तो आप डाउनलोड नहीं कर पाएंगे. फोटो आपको दिखनी चाहिए.
तो चलिए तरीका देखिए -
- सबसे पहले आपको WhatsApp DP Downloader खोलना है link
- इसके बाद यहां पर आपको मोबाइल नंबर का बॉक्स दिया गया है जिसमें आप अपना मोबाइल नंबर और आगे से कंट्री सेलेक्ट कर लीजिए.

- जिस देश का मोबाइल नंबर है इस देश को सेलेक्ट करना है.
- इसके बाद डाउनलोड नाउ बटन पर क्लिक कर दे हरे कलर का बटन दिखाई देगा.
- Download Now बटन पर क्लिक करते ही आपको उसे व्हाट्सएप नंबर की प्रोफाइल पर लगी फोटो दिखाई देने लगी जिसको आप अपने फोन में सेव कर सकते हैं.
इस तरह बहुत ही आसानी से आप किसी के भी व्हाट्सएप नंबर पर लगी हुई photo को डाउनलोड कर सकते हैं. परंतु कभी भी किसी की फोटो का दुरुपयोग मत करें क्योंकि ऐसा करने से विवाद पैदा होते हैं.
इस तरीके का उपयोग केवल अपने भरोसेमंद लोगों की फोटो डाउनलोड करने के लिए करें जिन पर आपको भरोसा है और जिन्हें आप पर भरोसा है. और उनका भरोसा कभी मत तोड़े.
निष्कर्ष
यहां बताया गया है कि किस तरह आप किसी के भी व्हाट्सएप नंबर पर लगी हुई फोटो डीपी यानी की प्रोफाइल पिक्चर को डाउनलोड कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह तरीका आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा.