Whatsapp Ban: व्हाट्सएप बैन हो गया चालू कैसे करें? जानिए
कई बार जब अनजान नंबरों पर आप ज्यादा मैसेज करते हैं तब आपका Number व्हाट्सएप के द्वारा ban कर दिया जाता है. स्क्रीन पर नोटिस दिखाई देने लगता है कि आप इस नंबर से व्हाट्सएप अकाउंट यूज नहीं कर सकते.
अगर आपका भी Number whatsapp के द्वारा Ban कर दिया गया है और आप उसे वापस unban करना चाहते हैं और व्हाट्सएप का उपयोग करना चालू करना चाहते हैं, तो इस आर्टिकल में हमने ban और suspend किए गए Whatsapp number को दोबारा से चालू करने का तरीका बताया है.
Whatsapp number बैन क्यों होता है?
सबसे पहले हमें यह समझना चाहिए कि किन गलतियों की वजह से Whatsapp number Ban Suspend होता है. देखिए जिन भी नंबरों पर आप मैसेज करते हैं और चैट करते हैं. अगर उनकी तरफ से आपके मैसेज पर रिपोर्ट किया जाता है और इसकी संख्या बढ़ती जाती है. तो एक समय ऐसा आता है जो व्हाट्सएप आपके नंबर को Ban कर देता है.
कई बार व्हाट्सएप की टीम आपके नंबर को परमानेंटली ban कर देती है परंतु आमतौर पर 24 घंटे के लिए suspend किया जाता है. दोनों शब्दों में अंतर है. Whatsapp number Ban होने पर आपके द्वारा रिक्वेस्ट किए जाने के बाद ही व्हाट्सएप टीम अपने विवेक के अनुसार फैसला लेगी. परंतु Whatsapp number suspend होने पर 24 घंटे में दोबारा से शुरू हो जाएगा.
आप चाहे व्हाट्सएप का Whatsapp मैसेंजर ऐप इस्तेमाल कर रहे हो, या फिर व्हाट्सएप बिजनेस ऐप इस्तेमाल कर रहे हो, दोनों ही जगह यही नियम चलता. एक ऐप पर बैन होने का मतलब दोनों ऐप पर बैन होना है.
आमतौर पर व्हाट्सएप बिजनेस इस्तेमाल करने वालों का Whatsapp number जल्दी Ban Suspend होता है. या फिर व्हाट्सएप के मोडिफाइड moded app गूगल के द्वारा डाउनलोड करके इस्तेमाल करने वालों का Whatsapp number Ban Suspend होता है.
Whatsapp नंबर को unban कैसे कराएं? Whatsapp Ban solution
Suspend हुआ whatsapp number 24 घंटे में अपने आप ठीक हो जाता है. इसलिए इसकी समस्या नहीं है. परंतु Whatsapp number Ban होने पर आप हमारे द्वारा बताया गया तरीका इस्तेमाल करके नंबर को दोबारा से चालू करवा सकते हैं.
इसके लिए आप Ban हुए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप ऐप पर लॉगिन करें. Login करते ही आपको स्क्रीन पर अकाउंट सस्पेंड होने का नोटिस दिखाई देगा और उसके नीचे Contact का ऑप्शन भी दिखाई देगा.
Contact ऑप्शन पर जाकर के आपको कारण बताना है कि क्यों आपका मोबाइल नंबर Ban हुआ है. इसमें आपकी गलती नहीं है. और आपको व्हाट्सएप से रिक्वेस्ट करना है कि उसको दोबारा से चालू कर दे. आप किसी भी भाषा में अपना मैसेज लिख सकते हैं और उसे प्रोसीड कर सकते हैं.
24 घंटे के अंदर आपका whatsapp number दोबारा से चालू हो जाएगा, और आप फिर से व्हाट्सएप का इस्तेमाल कर सकेंगे.
निष्कर्ष
यहां Ban किए गए Whatsapp Number को दोबारा से चालू करने या अर्थात Unban करने का तरीका बताया गया है. उम्मीद करते हैं इस जानकारी का इस्तेमाल करके अब दोबारा से अपने व्हाट्सएप नंबर का इस्तेमाल करेंगे.