Telegram के टॉप 10 फीचर्स जानिए और इस्तेमाल कीजिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

टेलीग्राम दुनिया का सबसे ज्यादा चर्चित और इस्तेमाल किए जाने वाला मैसेजिंग एप है. इसका प्रयोग लगभग हर देश में किया जाता है क्योंकि इसमें बहुत खास फीचर है. टेलीग्राम में ऐसे अनेकों फीचर हैं जो पहले व्हाट्सएप में नहीं थे. और अभी भी टेलीग्राम में इतनी ज्यादा विशेष सुविधाएं मौजूद हैं जो दूसरे किसी मैसेजिंग ऐप में नहीं है.

टेलीग्राम हमेशा दो कदम सबसे आगे रहा है और साफ शब्दों में अगर कहा जाए तो टेलीग्राम नए नए फीचर्स का आविष्कार करता है और दूसरे मैसेजिंग एप उसकी नकल करते हैं.

आपको जानकर हैरानी होगी कि कई सारे व्हाट्सप्प फीचर टेलीग्राम की नकल है. कई सारे फेसबुक मैसेंजर के फीचर भी टेलीग्राम की नकल है. इन सब को तो छोड़िए यहां पर हम आपको Telegram के टॉप 10 फीचर्स के बारे में बताएंगे जिनका मुकाबला आज तक दूसरे ऐप्स नही कर पाए हैं.

Telegram क्या है?

Telegram एक बहुत की पॉपुलर मैसेजिंग एप है ये बहुत ही मल्टी फीचर वाला एप है इसमें आपको चैटिंग के साथ साथ ग्रुप और चैनल की भी सुविधा मिलती है. इसमें आप ऑडियो वीडियो और टेक्स्ट किसी भी तरह से बातचीत कर सकते हैं. Telegram को 13 अगस्त 2013 में टेलीग्राम एफजेड एलएलसी टेलीग्राम मैसेंजर आईएनसी के द्वारा ios पर जारी किया गया था और दो महीने बाद अक्टूबर 2013 में इस एप को एंड्रॉयड यूजर्स के लिए जारी कर दिया गया था.

यह cloud-based, cross-platform और encrypted instant messaging (IM) सर्विस देने वाला एप है. इस पर बहुत से फीचर्स मौजूद है जो यूजर्स को काफी ज्यादा पसन्द आते हैं. इसी वजह से पूरी दुनिया में इसका इस्तेमाल काफी ज्यादा किया जाता है.

Top 10 telegram features

अगर आप भी टेलीग्राम यूजर है तो यहां हम आपको telegram के 10 टॉप features के बारे में बताने वाले हैं जिससे आपका काम काफी रोचक हो जायेगा.

टेलीग्राम में सिर्फ 10 ही नहीं अनगिनत फीचर्स है. लेकिन हम यहां पर मोटे मोटे 10 फीचर्स के बारे में बताने जा रहे हैं. जिन का प्रयोग लगभग हर कोई करता है. यह ऐसे फीचर्स हैं जिनकी नकल कई सारे मैसेजिंग एप जैसे कि व्हाट्सएप और फेसबुक मैसेंजर इत्यादि ने करी है.

इन फीचर्स का इस्तेमाल आप करके जरूर देखिएगा और बेशक 100% आपको यह जरूर पसंद आएंगे.

#1 Secret chat

टेलीग्राम का सीक्रेट चैट फीचर बहुत ही विशेष माना जाता है. इसकी विशेषता यह है कि यह आपको किसी व्यक्ति से अति सुरक्षा में चैट करने का मौका देता है.

यानी कि अगर आपको शक है कि कोई आपके ऐप को ट्रेस कर रहा है या फिर आप पर नजर रखी जा रही है. किसी ने आपके सरवर को हैक किया हुआ है. तब आप इस फीचर का इस्तेमाल करके चैटिंग कीजिए. इस फीचर का इस्तेमाल करने से आपके द्वारा और आपके सामने वाले व्यक्ति के द्वारा किए गए मैसेज फोटो और वीडियो आदि का आदान प्रदान बहुत ही ज्यादा सेफ हो जाता है.

क्योंकि सीक्रेट चैट फीचर में हाई लेवल का एंड तो एंड इंक्रिप्शन सिक्योरिटी चालू हो जाती है. यानी जो मैसेज आप भेजते हैं वह सिर्फ सामने वाले व्यक्ति के मोबाइल में पहुंचते हैं टेलीग्राम के सर्वर में नहीं होते. इसलिए अगर किसी ने सर्वर हैक भी कर लिया या फिर ट्रेस कर लिया तो भी कोई दिक्कत नही होगी.

इसके द्वारा की गई चैट्स बहुत ही सुरक्षित रहती है यहां तक की पुलिस और अन्य लॉ इनफोर्समेंट एजेंसीज भी इन्हे ट्रेस नही कर सकती.

#2 Scheduled Messages

टेलीग्राम के शेड्यूल मैसेज फीचर में सबसे ज्यादा फायदे की चीज यह होती है कि अगर आप किसी मैसेज को किसी खास डेट पर भेजना चाहते हैं. और उसे समय आप टेलीग्राम चला नहीं रहे होंगे. या फिर इंटरनेट नहीं होगा. या फिर इस खास समय पर ही वह मैसेज डिलीवर करना है. तो इस फीचर के माध्यम से आसानी से हो जाता है.

शेड्यूल मैसेज फीचर का इस्तेमाल करने के लिए आप किसी भी मैसेज को किसी व्यक्ति को पहले से ही शेड्यूल कर सकते हैं. तय किए गए डेट और समय पर वह मैसेज ऑटोमैटिक डिलीवर हो जाएगा भले ही आपका इंटरनेट कनेक्शन बंद हो.

#3 Custom Themes

Telegram पर आप अपने एप को अपने मन पसन्द रंगो में सजा सकते हैं, उसकी थीम कलर आदि सब कुछ सेट कर सकते हैं. यह Telegram का एक बढ़िया feature है मुझे ये बहुत पसंद है.

टेलीग्राम का यह थीम वाला फीचर टेलीग्राम यूजर को अपने मन मुताबिक ऐप को सजाने सजाने का मौका देता है. यह एकमात्र पहले ऐप है जो अपने इंटरफेस को भी यूजर्स के हाथ में दे देता है.

#4 Multiple Accounts

आमतौर पर व्हाट्सएप जैसे मैसेजिंग एप सिर्फ एक ही अकाउंट को इस्तेमाल करने की सुविधा देते हैं. अगर कोई व्यक्ति अलग अलग नंबरों से दो अकाउंट चलना चाहे तो उसे काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ता है या फिर एप्लीकेशन की क्लोनिंग करनी पड़ती है. परंतु टेलीग्राम में ऐसा नहीं है टेलीग्राम अपने यूजर को मुक्त रूप से कई सारे अकाउंट इस्तेमाल करने की अनुमति देता है.

बस सिर्फ इतनी सी होती है कि उन अकाउंट का उपयोग करके मिसयूज ना किया जाए और किसी को परेशान ना किया जाए.

आप telegram के इस feature का इस्तेमाल करके एक साथ 3 टेलीग्राम अकाउंट उपयोग कर सकते हैं. तीन से अधिक अकाउंट इस्तेमाल करने के लिए आपको टेलीग्राम प्रीमियम खरीदना पड़ेगा.

#5 Cloud Storage

टेलीग्राम दुनिया का एकमात्र ऐसा ऐप है जो अपने यूजर्स को अनलिमिटेड क्लाउड स्टोरेज देता है. यानी कि टेलीग्राम का यूजर जितना भी चाहे उतना डाटा टेलीग्राम पर स्टोर कर सकता है किसी भी प्रकार की कोई मेमोरी लिमिट नहीं है. इसको आप गूगल ड्राइव और गूगल फोटोज के अल्टरनेटिव के रूप में भी इस्तेमाल कर सकते हैं.

अपनी पर्सनल चैट में कई सारी फोटोस वीडियो एप्लीकेशन डॉक्युमेंट्स किसी भी प्रकार का कोई भी फाइल इस पर अपलोड करके सुरक्षित रख सकते हैं. और उसे फोल्डर में पासवर्ड लॉक बनाकर के रख सकते हैं.

अगर आप अपने द्वारा अपलोड की गई फाइल को दूसरों को डाउनलोड करवाना चाहते हैं तो आपके द्वारा अपलोड की गई फाइल का आप लिंक जनरेट करके किसी को शेयर भी कर सकते हैं ताकि वह उसे डाउनलोड कर सके.

कई लोग telegram का उपयोग सिर्फ अपनी फाइल्स को स्टोर करने के लिए ही करते हैं. टेलीग्राम का ये feature बहुत ही उपयोगी है क्योंकि टेलीग्राम आपको अनलिमिटेड स्टोरेज देता है, आप इसमें Audio, video, doc, pdf etc किसी भी तरह की कोई भी फाइल अपलोड कर सकते हैं.

Telegram की एक खूबी ये भी है की इसका डाउनलोडिंग और uploadng speed बहुत ही तेज़ होता है.

#6 Voice chat

टेलीग्राम का वॉइस चैट फीचर ग्रुप में, चैनल में पब्लिक इवेंट ऑर्गेनाइज करने उन्हें होस्ट करने और संबोधित करने का विकल्प देता है. इसका वॉइस चैट सिर्फ कॉल तक सीमित नहीं है इसका वॉइस चैट अनगिनत लोगों तक एक साथ बात करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है.

इस feature का उपयोग करके आप अपने टेलीग्राम contacts और group में लोगो से बिना काल किए बात चीत कर सकते हैं. यह फीचर काफी फायदेमंद है. इसमें आप टेलीग्राम का यूज माइक की तरह करके स्पीच दे सकते हैं.

#7 Secret Folders

टेलीग्राम पर आप अपनी चैट को उनकी जरूरत के हिसाब से अलग अलग फोल्डर बनाकर रख सकते है, जैसे फैमिली को अलग फोल्डर में और दोस्तों को अलग फोल्डर में तथा प्रोफेसनल जीवन से जुड़े contacts की चैट्स को एक अलग फोल्डर में कर सकते हैं.

अतिरिक्त गोपनीयता के लिए, टेलीग्राम गुप्त फ़ोल्डर प्रदान करता है जहां उपयोगकर्ता अपनी मुख्य चैट सूची से विशिष्ट चैट छिपा सकते हैं। यह सुविधा संवेदनशील बातचीत को निजी और सुरक्षित रखने के लिए आदर्श है।

#8 Telegram Bots

टेलीग्राम लोगों को bots बनाने की सुविधा देता है. 40% काम टेलीग्राम का बॉटफाथर ऑटोमेटेकली खुद करके देता है. अगर आपको थोड़ी सी भी नॉलेज रहेगी तो आप अपना टेलीग्राम बॉट्स बना लेंगे. बोट्स स्वचालित रूप से काम करते हैं और ग्रुप तथा चैनल पर मैनेजमेंट का भी काम करने में माहिर होते हैं.

कई सारे ऑफिशियल और अनऑफिशियल टेलीग्राम बोट्स अलग अलग प्रकार की सुविधा भी देते हैं. जैसे की म्यूजिक, मूवी, वीडियो डाउनलोडिंग, समाचार, मौसम की जानकारी, सरकारी नौकरियां, देश विदेश की खबरें और एडवेंचर से संबंधित फोटोस वीडियो इत्यादि सभी पर टेलीग्राम बोट बने हुए हैं. इसे यूजर का टेलीग्राम इस्तेमाल करने का आनंद बढ़ जाता है.

आप टेलीग्राम पर अपना खुद का भी Telegram bot भी बना सकते हैं. टेलीग्राम bot father द्वारा bots बनाने की सुविधा देता है. आप खुद का निजी bot बनाकर उसके माध्यम से मेसेज और ग्रुप आदि मैनेज कर सकते हैं.

#9 Edit Sent Messages

अगर किसी यूज़र से गलती से कोई मैसेज सेंड हो जाता है जिसमें टाइपिंग मिस्टेक रह गई है या फिर पूरा का पूरा मैसेज गलती से चला गया है. तो टेलीग्राम करीब 24 घंटे तक उसे मैसेज को एडिट करने की सुविधा देता है. इतना ही नहीं 24 घंटे से ज्यादा समय बीत जाने पर टेलीग्राम दोनों तरफ के यूजर को यह सुविधा देता है कि वह दोनों तरफ के मैसेज डिलीट कर पाए.

उदाहरण के लिए मन की ए नाम के व्यक्ति ने भी नाम के व्यक्ति से चैट की है. चैट कुछ ऐसी हुई है जिसको डिलीट करना जरूरी है. तब टेलीग्राम यह सुविधा देता है कि ए नाम का व्यक्ति उसे चैट को अपने भी फोन से डिलीट कर देगा और भी के फोन से भी डिलीट कर देगा. इसमें पूरी पूरी चैट क्लीन दोनों साइड की हो जाती है.

चैट करने वाले दोनों व्यक्तियों में से कोई भी चाहे तो वह पूरी की पूरी चैट दोनों के डिवाइस से साफ कर सकता है.

#10 Telegram channel & Groups

टेलीग्राम अपने प्लेटफार्म पर एप्लीकेशन पर ग्रुप और चैनल की सुविधा देता है. और यह ग्रुप और चैनल बहुत ही ज्यादा विशेष होते हैं. इन चैनल और ग्रुप में मेंबर की लिमिट नहीं है लाखों लोग एक साथ किसी भी ग्रुप और चैनल में जुड़ सकते हैं.

कोई भी यूजर टेलीग्राम पर ग्रुप और चैनल बन सकता है, और साथ ही उसमें ऑटोमेटेड bots लगाकर के मॉडरेट भी आसानी से कर सकता है.

टेलीग्राम लोकेशन वाले ग्रुप भी बनाने की सुविधा देता है. यानी आप किसी भी खास लोकेशन पर मैप के माध्यम से पॉइंट करके वहां का मुख्य तरह से लोकेशन आधारित ग्रुप बना सकते हैं. और वह ग्रुप उसे लोकेशन के आसपास 5 से 10 किमी तक टेलीग्राम यूजर को दिखाई देता है.

इस तरह टेलीग्राम का चैनल और ग्रुप फीचर भी काफी विशेष हो जाता है. आपको एक बात जानकर हैरानी होगी कि टेलीग्राम के इसी ग्रुप और चैनल फीचर की नकल मेटा कंपनी के व्हाट्सएप और इंस्टाग्राम के द्वारा की गई.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में अपने टेलीग्राम के टॉप 10 फीचर्स के बारे में जाना. यह टेलीग्राम के सबसे खास फीचर हैं जिनकी नकल अनगिनत कंपनियों ने की है. टेलीग्राम के इन फीचर्स का इस्तेमाल करें और अपने अनुभव साझा करें.

Spread the love

2 thoughts on “Telegram के टॉप 10 फीचर्स जानिए और इस्तेमाल कीजिए”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top