Paisa.blog, ऑनलाइन पैसे कमाने के झांसे देने वाला फ्रॉड

Paisa Kaise kamayen
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंटरनेट पर कई सारे पोर्टल लोगों को सही जानकारियां देने के लिए होते हैं. ताकि यदि कोई गूगल पर अपने किसी सवाल को सर्च करें, तो उन्हें सही जानकारी मिल सके. परंतु कोई ऐसे भी पोर्टल है जो लोगों को लालच में डालकर उनके क्लिप के द्वारा पैसे कमाने में लगे रहते हैं. ऐसा ही एक पोर्टल है पैसा डॉट ब्लॉग(paisa.blog). आज के इस लेख में हम इस पोर्टल के फ्रॉड का और अज्ञान का खुलासा करने वाले हैं.

इंटरनेट पर ऑनलाइन पैसे कमाने की जानकारी देने वाली लाखों वेबसाइट्स मौजूद है, और आपको जानकर हैरानी होगी कि इन वेबसाइट्स पर ऑनलाइन पैसे कमाने के संबंध में पड़ी हुई 96% जानकारियां नकली है.

Paisa.blog क्या है

पैसा डॉट ब्लॉग वर्डप्रेस सीएमएस पर बना हुआ एक ब्लॉग है. यह वेबसाइट पूरी तरह से ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बनाने पर ही निर्भर है. यहां तक की इसकी टैगलाइन ” पैसे कमाने वाली वेबसाइट” है. और यह बात सही भी है भले ही इस वेबसाइट को पढ़ने वाले लोग पैसे ना कमाए, परंतु इस वेबसाइट का ओनर उन लोगों के क्लिक्स से बहुत ज्यादा पैसा कमा रहा है.

आमतौर पर Blogs पर ऐसी जानकारियां डाली जाती है जो लोगों के लिए दुर्लभ हो और काम आए. परंतु लोगों के अंदर ऑनलाइन पैसे कमाने का कुछ ज्यादा ही चस्का होता है, और इसी लालच का उसे करते हुए कई सारे ऐसे पोर्टल बन चुके हैं जो ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताने का दावा करते हैं. पैसा डॉट ब्लॉग उन्हें में से एक है.

जबकि उनके द्वारा बताए गए किसी भी तरीके का पालन करके कोई भी व्यक्ति अमीर नहीं बन सकता और ना ही पैसा कमा सकता है. क्योंकि यह सारे तरीके सिर्फ पढ़ने में ही अच्छे लगते हैं, और पूरी तरह से काल्पनिक है. जो तरीका असली होते हैं उनका तरीका सही से बताया नहीं गया होता है.

इस वेबसाइट पर आर्टिकल केवल किसी दृष्टि से लिखे जाते हैं ताकि लोग इनके आर्टिकल को पढ़ने आए और यह फिर गूगल ऐडसेंस के द्वारा कमाई कर सकें.

क्या Paisa.blog के आर्टिकल विश्वसनीय और सच्चे हैं?

पैसा डॉट ब्लॉग पूरी तरह से फर्जी और अनावश्यक जानकारी देने वाला पोर्टल है. इसकी जानकारियां किसी काम की नहीं और यह इसको पढ़ने वाले स्वयं अंदाजा लगा सकते हैं. अनगिनत लोगों ने इसके द्वारा दिए गए ऑनलाइन पैसा कमाने वाले तरीकों के हिसाब से कमाने की कोशिश की लेकिन वक्त और पैसा बर्बाद करके आखिर में हार कर बैठ गए.

जैसे आर्टिकल पैसा डॉट ब्लॉग के ब्लॉग लेखक लिखते हैं वैसे आर्टिकल अनगिनत लाखों वेबसाइट्स पर पहले ही पड़े हुए हैं. और 100% गारंटी के साथ दावा है कि कोई उन आर्टिकल्स को पढ़ने के बाद भी दो रुपए नहीं कमा सकते.

Paisa Blog द्वारा किस तरह online पैसे कमाने के लालच का होता है इस्तेमाल

जरा सोचिए की इतने बेरोजगारी के समय में मोबाइल से पैसे कमाने का लालच देना कितना सही है? मोबाइल का इस्तेमाल बेशक हर क्षेत्र में है लेकिन मोबाइल से घर चलाने के लायक आय करने का लालच देना, झूठ का प्रचार है.

अनगिनत लोग घर बैठे पैसे कमाने के सपने देखते हैं और ऐसी वेबसाइट्स उन पर आर्टिकल डालती है लेकिन सही तरीका नहीं बताती. घर बैठे उन्हीं चीजों से पैसा कमाया जा सकता है जिनमें आप सबसे ज्यादा विशेष हो, यूं ही नेट से देखकर किसी भी तरीके का इस्तेमाल करके आप घर में पैसा नहीं कमा सकते. परंतु यह वेबसाइट से लोगों को ऐसे सपना दिखा देती है कि वह रोजाना इन वेबसाइट को खोलकर नए नए घर बैठे पैसे कमाने की आईडिया पढ़ा करते हैं, पैसा दो कौड़ी भी नहीं कमाते.

उन आर्टिकल्स का उद्देश्य केवल ट्रैफिक लाना है क्योंकि गूगल पर बैठे बैठे छोटे बच्चों से लेकर के समझदार लोग तक ऑनलाइन पैसे कमाने की तरकीब ढूंढते रहते हैं.

कुछ भी आर्टिकल ऑनलाइन पैसे कमाने के नाम पर डाल देने से लोग उसे पढ़ने चले आते हैं. वह उसे कमा कभी कुछ नहीं पाते हैं, लेकिन आर्टिकल पढ़ करके भविष्य में कभी वह भी ऑनलाइन कमाने लगेंगे ऐसी उम्मीद लेकर बैठे रहते हैं. और रोजाना ऑनलाइन पैसे कमाने की आर्टिकल ही ढूंढा करते हैं.

लोगों की इसी आदत का फायदा ऐसी वेबसाइट उठाती है, एक मुख्य टॉपिक को पकड़ कर के उसकी वेबसाइट्स बनाकर के डाल देती हैं, और किसी एक लेखक को रोजाना मनी मेकिंग आइडियाज पर लिखने को बैठा देती है. इन वेबसाइट को पढ़ने वाले की कमाई तो नहीं होती लेकिन वेबसाइट बनाने वाला जरूर महीने का 50000 रुपए कमा लेता है.

निष्कर्ष

पैसा डॉट ब्लॉग की तरह के अनगिनत ब्लॉग्स पोर्टल, झूठे सपने और लोगो के अंदर पैसे कमाने का लालच का इस्तेमाल करके खुद पैसा कमाने के लिए, झूठे तरीकों वाले पैसे कमाने तरीकों के आर्टिकल्स लिखा करते हैं. इनसे बचे इनपर वक्त बर्बाद ना करें.

क्या paisa ब्लॉग के तरीकों से सच में पैसे कमा सकते हैं?

नही, आप एक रुपया भी नही कमा सकेंगे.

क्या Paisa.blog एक विश्वसनीय पोर्टल है.

नही, यह पैसे कमाने की झूठी और काल्पनिक थ्योरी लिखने वाला पोर्टल है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top