Nulled किसे कहते हैं? क्या है Nulled files Themes और Plugins?

इंटरनेट की दुनिया में अगर आप किसी भी प्रकार के सॉफ्टवेयर या फिर किसी ऐसी फाइल को डाउनलोड करना चाहते हैं जो होती तो प्रीमियम है लेकिन आपको फ्री में चाहिए. तब आप इंटरनेट पर सर्च करते हैं और आपको कई सारी ऐसी वेबसाइट्स मिलती है जो आपको वह फाइल या फिर सॉफ्टवेयर अथवा प्लगइन का फ्री में Nulled version उपलब्ध करा रही होती है.

आपको वह फाइल फ्री में उपलब्ध कराने वाले लोग आपको नल्ड फाइल उपलब्ध करा रहे होते हैं. तात्पर्य यह है कि कोई भी प्रीमियम फाइल आपको मुफ्त में तभी मिलती है जब उसे नल्ड किया गया हो.

नल्ड किसे कहते हैं और यह किन के द्वारा बनाया जाता है, इसका मतलब क्या है? nulled files, nulled themes, nulled plugin और nulled सॉफ्टवेयर क्या होते हैं इन सभी के बारे में आपको इस आर्टिकल में हम बराबर जानकारी देंगे.

Nulled किसे कहते हैं? कैसे होते हैं तैयार?

इस शब्द nulled का शाब्दिक अर्थ शक्ति हीन अथवा शून्य होता है. इसे nulled नाम भी इसलिए दिया गया क्योंकि इसकी प्रक्रिया में ओरिजिनल सॉफ्टवेयर, प्लगइन, थीम्स, गेम्स और अन्य प्रीमियम फाइल्स की सिक्योरिटी तोड़कर उन्हें शक्तिहीन यानी Nulled करके दूसरा free वर्जन बनाया जाता है.

किसी भी चीज के Nulled version इसे वर्जन होते हैं जिसमे क्रैकर्स के द्वारा वो सारे फीचर्स मुफ्त में दिए जाते हैं जो ओरिजिनल वर्जन में उस फाइल की तय कीमत का पेमेंट करने पर मिलते हैं.

हमने पिछले आर्टिकल “Cracker किसे कहते हैं” में आपको क्रैकर्स के बारे में बताया है असल में क्रेकर्स ही इस Nulled के निर्माता है. क्रैकर ओरिजिनल पब्लिशर के किसी paid फाइल को खरीद करके, उसकी सुरक्षा व्यवस्था को भंग कर देते हैं. उसे लाइसेंस की इत्यादि रिमूव कर देते हैं. और इसके बाद इस प्रीमियम फाइल को वह मुफ्त में ऑनलाइन पब्लिश कर देते हैं.

क्रैकर्स के द्वारा वर्तमान में कंटेंट मैनेजमेंट सिस्टम, वेबसाइट थीम्स, वेबसाइट प्लगइन, सॉफ्टवेयर और अन्य कई सारी चीजों को क्रैक करके नल्ड वर्जन तैयार किया जाता है. पब्लिक इन प्रीमियर चीजों को फ्री में लेना चाहती है और इसलिए गूगल सर्च इंजन का उपयोग करके इन्हें प्रीमियम चीजों के Nulled वर्जन सर्च करती है, क्रैकर्स के द्वारा nulled वर्जन उनकी निजी वेबसाइट पर पब्लिश किए जाते हैं और गूगल के द्वारा आसानी से लोगों तक पहुंच जाते हैं.

क्या Nulled बनाना सही है?

मार्केट में और इंटरनेट पर जिन भी चीजों के nulled version मौजूद हैं जैसे की वर्डप्रेस थीम, ब्लॉग थीम्स, प्लगइन और सीएमएस आदि इन सभी के डेवलपर द्वारा इन्हे एक फीस पर कुछ समय के लिए तय शर्तों और सुविधाओं के साथ बेचा जाता है. जैसे की एक लाइसेंस पर किसी चीज को खरीदने वाला सिर्फ उसे अपने निजी उपयोग के लिए इस्तेमाल कर सकता है दूसरे को बेच नही सकता.

तय समय गुजरने के बाद इन चीजों की लेटेस्ट अपडेट फिर से लेने के लिए यूजर्स को पुनः फीस चुकानी पड़ती है. यही डेवलपर की आय का स्त्रोत होता है पर क्रैकर गैर कानूनी हरकत करते हुए, एक फाइल खरीद लेते हैं और उसे nulled version बनाकर वही एक फाइल्स अनगिनत लोगो को मुफ्त में या फिर कम दामों में दे देते हैं, इससे डेवलपर का आर्थिक नुकसान होता है.

लोग खरीदने के जगह उसी फाइल का मुफ्त में nulled वर्जन इस्तेमाल करने लगते हैं. इससे डेवलपर का भरी नुकसान होता है. इसलिए ये पूरी तरह से गैर कानूनी है. अर्थात nulled बनाना अथवा उन्हे प्रचारित करना गलत है.

क्या Nulled files का इस्तेमाल करना सही है?

यदि आप ओरिजिनल थीम, प्लगइन या किसी अन्य प्रीमियम ओरिजिनल फाइल का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको उसे असली निर्माता से फीस चुका कर थरीदना पड़ता है. इससे उस डेवलपर को उसकी चीज का मेहनताना मिलता रहता है.

वहीं यदि आप उन्हीं प्रीमियम फाइल्स का Nulled free वर्जन डाउनलोड करके इस्तेमाल करते हैं तो डेवलपर की मेहनत की चोरी होती है. साथ ही बिना असली मालिक को कीमत चुकाए उसकी चीज इस्तेमाल करने पर कानून भी टूटता है. कॉपीराइट का गुनाह भी होता है.

इसलिए साफ तौर पर nulled files का इस्तेमाल करना गलत है. कम से कम कमाई करने के लिए nulled फाइल्स का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए. क्योंकि यदि आप कमा रहे हो तो असली डेवलपर का भी ख्याल रखें.

Nulled files का इस्तेमाल करने में खतरा

क्रैकर्स के द्वारा ओरिजिनल फाइल्स की nulled फाइल्स तयार की जाती है लेकिन क्रैकर्स ने भी ओरिजिनल फाइल्स का दाम चुकाया होता है. इसलिए वह आपको यह फाइल यदि मुफ्त में डाउनलोड करने दे रहे हैं तो इसके पीछे भी कुछ गड़बड़ जरूर होती है.

आम तौर पर क्रैकर के द्वारा nulled version में गुप्त कोडिंग कर दी जाती है, जो उन्हें आपका निजी डाटा देती रहती है. कई फायदों को नजर में रखकर क्रैकर एसी कोडिंग उस nulled वर्जन में घुसा देते हैं.

आप खुद सोचिए जिस क्रैकर ने खुद ही कीमत चुकाकर फाइल प्राप्त की है वो इतनी मेहनत करके nulled बनाने के बाद आपको वह पूरी तरह मुफ्त में क्यों देगा?

अगर वह आपको मुफ्त में दे रहा है तो जरूर वह उसकी कीमत दूसरे तरह से वसूल रहा होगा.

आमतौर पर लोग वर्डप्रेस थीम्स के nulled वर्जन डाउनलोड करते हैं, लेकिन ऐसा करने से उनकी वेबसाइट कभी भी हैक हो जाती है और सारा ट्रैफिक क्रैकर की साइट पर चला जाता है.

Nulled software आपका निजी डाटा चोरी करके क्रैकर को भेज देते हैं जिससे ब्लैकमेलिंग का खतरा बन सकता है.

इतना ही नहीं आपके ऊपर nulled version इस्तेमाल करके के लिए कॉपीराइट क्लेम भी लगाया जा सकता है इससे आपकी साइट बैन भी हो सकती है या फिर सर्च इंजन आपकी साइट को ब्लैकलिस्ट कर सकता हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको Nulled के बारे में बताया. बेशक आपको Nulled फाइल्स क्या होती है और इनको बनाने वालो के बारे में उत्तम जानकारी समझ में आ गई होगी. यदि आप ईमानदार व्यक्ति है तो आपको Nulled फाइल्स के उपयोग से बचना चाहिए.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

Nulled किसे कहते हैं?

ओरिजिनल फाइल्स के क्रैक्ड वर्जन को Nulled कहते हैं.

क्या Nulled सुरक्षित है?

नही, Nulled files सुरक्षित बिलकुल भी नहीं हैं.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top