GB Whatsapp क्या है? क्या जीबीव्हाट्सएप का उपयोग करना सही है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वर्तमान में माडेड और क्रैक्ड ऐप्स इस्तेमाल करने का एक ट्रेंड चल गया है. रोजाना लोग गूगल पर “GB Whatsapp download 2024” सर्च करते हैं और लाखों की संख्या में डाउनलोड करते हैं. क्योंकि क्रैकर इन एप्लीकेशन को इतना फेचरफुल और मजेदार बताकर प्रचारित करते हैं की लालच में आकर लोग बिना यह सोचे कि वह खतरनाक है या फायदेमंद डाउनलोड कर लेते हैं.

ऐसा ही एक ऐप है जीबीव्हाट्सएप GB Whatsapp इसके बारे में अपने बेशक सुना होगा. लेकिन आपको इसकी असलियत शायद ही पता हो. अगर आप भी जीबी व्हाट्सएप डाउनलोड करने जा रहे हैं तो थोड़ा रुक कर पहले उसकी असलियत जान लीजिए और उसके बाद उसका इस्तेमाल करने की सोचिएगा. इस आर्टिकल में हम आपको GB Whatsapp क्या है और यह आपके लिए किस तरह खतरनाक साबित हो सकता है इस बारे में बताएंगे.

GB Whatsapp क्या है?

क्रैकर्स के द्वारा व्हाट्सएप की ऑफिशल एप्लीकेशन के सरवर के साथ छेड़छाड़ करके मॉडिफिकेशन करके तैयार की गई एक अलग माडेड व्हाट्सएप एप्लीकेशन को क्रैकर्स के द्वारा जीबीव्हाट्सएप नाम दिया गया है. इस व्हाट्सएप एप्लीकेशन में किसी भी प्रकार की सुरक्षा नहीं होती और यह यूजर्स की जानकारी को चोरी करके क्रैकर्स के पास भेजती है.

क्रैकर कोई और नहीं बल्कि एक प्रकार के हैकर्स ही होते हैं जिनका काम दूसरी कंपनियों के सॉफ्टवेयर एप्लीकेशन को एडिट करके उनकी सुरक्षा तोड़कर के नया क्रैक्ड वर्जन तैयार करना होता है. इस वर्जन में वह ओरिजिनल सॉफ्टवेयर से ज्यादा फीचर्स डालते हैं ताकि पब्लिक आकर्षित हो, जितने ज्यादा लोग इनकी एप्लीकेशन को इंस्टॉल करेंगे उतने ही ज्यादा लोगों का निजी डेटा फोटो वीडियो और टेक्स्ट मैसेज इत्यादि इन हैकर्स के पास स्टोर होता रहेगा.

इस डाटा को इकट्ठा करके हैकर क्या करते हैं यह हम आपको आगे बताएंगे. उसके पहले हम जीबीव्हाट्सएप के बारे में अन्य जानकारी देख ले.

जीबीव्हाट्सएप किस तरह कार्य करता है?

GB Whatsapp से नुकसान है या फायदा यह समझने के लिए पहले यह समझना पड़ेगा कि यह काम किस तरह करता है. और इसके काम को समझने के लिए इसके द्वारा दिए जा रहे एक्स्ट्रा फीचर्स को जानना पड़ेगा.

सबसे पहले इस चीज को समझ लीजिए कि असली व्हाट्सएप में यूजर सीधे व्हाट्सएप के सर्वर से जुड़ा रहता है. इसलिए जो कुछ भी उसे आता है व्हाट्सएप के सर्वर से आता जाता है. या फिर एंड तो एंड इंक्रिप्शन में एक यूजर के फोन से डायरेक्ट दूसरे यूजर के फोन में जाता है. लेकिन जीबीव्हाट्सएप इंस्टॉल करके अकाउंट बनाने पर यूजर व्हाट्सएप से जुड़ने की बजाय हैकर के सर्वर से जुड़ जाता है, यूजर का व्हाट्सएप अकाउंट सिर्फ यूजर के मोबाइल में नहीं बल्कि हैकर के सर्वर में भी ओपन होता है और इसी सबसे हैकर कुछ अलग सुविधा यूजर को दे पाते हैं.

Anti Delete

अगर दूसरी तरफ के व्यक्ति ने कोई मैसेज भेज कर डिलीट कर दिया, और अगर आपने जीबीव्हाट्सएप इंस्टॉल कर रखा है तो वह मैसेज आपके फोन से डिलीट नहीं होगा. ऐसा इसलिए होता है क्योंकि वह मैसेज हैकर के सर्वर में स्टोर हो जाता है. भले ही व्हाट्सएप उसे मैसेज को डिलीट कर दे लेकिन हैकर का सर्वर उसे मैसेज को स्टोर करके रख रहता है. यानी इसका सबसे बड़ा नुकसान यह है कि आपके सारे मैसेज हैकर स्टोर कर रहा है. भले ही वह फोटो मैसेज हो वीडियो मैसेज हो या फिर टेक्स्ट मैसेज, सब कुछ हैकर के सर्वर में स्टोर है.

File sending Limit

आधिकारिक व्हाट्सएप ऐप एक बार में 100 mb से बड़ी फाइल सेंड नहीं करने देता है, जबकि जीबीव्हाट्सएप में आप 1GB तक की फाइल भेज सकते हैं. ऐसा इस वजह से पॉसिबल हो पता है क्योंकि जब आप जीबीव्हाट्सएप का इस्तेमाल करते हैं तब आपके द्वारा भेजी गई वह फाइल किसी व्हाट्सएप के सरवर में जाने की जगह हैकर के सर्वर में जाती है. यानी कि आपके द्वारा भेजी गई निजी फाइल हैकर अपने डेटाबेस में इकट्ठा कर रहा है.

यह दो ऐसे फीचर हैं जो सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाते हैं. और यही दो फीचर लोगों को सबसे ज्यादा पसंद आते हैं. इसके अलावा भी जीबीव्हाट्सएप का इस्तेमाल करने के नुकसान हैं. और वह नुकसान इतनी ज्यादा बड़े हैं कि जिनकी आप भरपाई नहीं कर पाएंगे.

जीबीव्हाट्सएप को डाउनलोड करने के नुकसान

अगर कोई व्यक्ति अपने मोबाइल फोन में जीबीव्हाट्सएप इंस्टॉल करता है तो उसे निम्नलिखित नुकसान उठाने पड़ सकते हैं. जिसमें पैसे का नुकसान सबसे ज्यादा बड़ा नुकसान है और उसके बाद ब्लैकमेलिंग का खतरा ऐसा नुकसान है जिससे किसी की जिंदगी बर्बाद हो जाती है.

तो आईए देखते हैं जीबीव्हाट्सएप से लोगों को क्या-क्या नुकसान हो रहा है और आपको क्या नुकसान हो सकता है.

जीबीव्हाट्सएप करता है बैंक का फ्रॉड

वर्तमान में हर कोई ऑनलाइन पेमेंट इस्तेमाल करता है जैसे कि यूपीआई नेट बैंकिंग इत्यादि, अगर आप अपने फोन में जीबीव्हाट्सएप इंस्टॉल करते हैं तो वह आपके फोन कॉल और मैसेज की एक्सेस ले लेता है. यानी कि वह आपकी बैंक के द्वारा भेजे हुए मैसेज को पढ़ सकता है. जीबीव्हाट्सएप असली व्हाट्सएप नहीं है, इसीलिए इस पर कोई कानूनी बंधन नहीं है.

जीबीव्हाट्सएप बनाने वाले लोग आसानी से आपकी bank से पैसा उड़ा लेते हैं. वह आपके फोन के डाटा को रीड करके जान जाते हैं कि आपने किस मोबाइल नंबर से बैंक अकाउंट बनाया हुआ है, द्वारा आए हुए लेटेस्ट ट्रांजैक्शन के मैसेज को रीड करके आपके बैंक में अभी कितना पैसा है यह भी जान जाते हैं. और फिर ओटीपी भेज कर वह उसे भी पढ़ लेते हैं. और इस तरह आसानी से आपका बैंक अकाउंट खाली हो जाता है.

पर्सनल फोटो और वीडियो से ब्लैकमेलिंग

जीबीव्हाट्सएप का वर्जन ज्यादातर पाकिस्तान से ऑपरेट किया जा रहा है आप गूगल पर जब डाउनलोड करने जाएंगे तो कई सारी पाकिस्तानी .pk डोमेन नेम आपको दिखाई दे जाएंगे.

व्यक्ति इस ऐप को इंस्टॉल करता है तो वह सीधे क्रैकर्स के सर्वर से जुड़ जाता है उसके मोबाइल की गैलरी की एक्सेस जिस तरह से व्हाट्सएप लेता है उसी तरह GB whatsapp भी ले लेता है. व्हाट्सएप एक बड़ी कंपनी है और वह अपने यूजर की प्राइवेसी का ख्याल रखती है. लेकिन जीबीव्हाट्सएप बनाने वाले लोग क्रैकर हैं और जो व्हाट्सएप के अप की चोरी कर रहे हैं. तो जो लोग पहले से ही चोरी कर रहे हैं उनके ऊपर आप भरोसा नहीं कर सकते. वह आपकी गैलरी के अंदर मौजूद निजी फाइल्स को उठा लेते हैं और कुछ महीने या फिर साल 2 साल के बाद आपको ब्लैकमेल किया जाता है.

गैलरी की फाइल्स के साथ साथ जिन भी फोटोस को आप दूसरे यूजर्स के द्वारा अपने व्हाट्सएप पर प्राप्त करते हैं, या फिर खुद दूसरी फोटोस या वीडियो किसी को भेजते हैं. वह सब कुछ हैकर्स के सिस्टम में डाउनलोड हो रहा होता है.

ब्लैकमेलिंग की वारदात इस तरह इतनी ज्यादा होती हैं कि उन पर कंट्रोल नहीं हो सकता. आमतौर पर व्हाट्सएप पर लोग हर तरह की फोटोस भेज देते हैं क्योंकि उसको सुरक्षित समझते हैं. लेकिन जीबीव्हाट्सएप सुरक्षित नहीं है, तो अगर आप जीबीव्हाट्सएप use कर रहे हैं तो अपने खतरे की घंटी बजा ली है. हो सकता है इंटरनेट पर वायरल अगला वीडियो आपका हो.

निष्कर्ष

GB whatsapp का उपयोग करना पूरी तरह से खतरनाक है, लाखों लोग इसका नुकसान उठा चुके हैं और अपनी इज्जत और पैसा दोनों गवा चुके हैं. जो लोग जीबी-व्हाट्सएप का उपयोग करते हैं उनकी निजी फाइल पाकिस्तान के हैकर्स उठाकर के ट्विटर के माध्यम से, तथा अन्य एडल्ट साइट पर डाल दिया करते हैं. यह घटनाएं आम हो चुकी हैं. इसलिए अगर आप अपनी बैंक के लाखों रुपए गवाना नहीं चाहते या फिर अपनी इज्जत बचाए रखना चाहते हैं तो आपको GB Whatsapp download नहीं करना चाहिए.

क्या जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित है?

नही, जीबी व्हाट्सएप सुरक्षित नहीं है. ये क्रैकर्स के द्वारा व्हाट्सएप से छेड़छाड़ करके बनाया गया है. क्रैकर्स डाटा चोरी करते हैं.

क्या GBWhatsApp इंस्टॉल करना चाहिए?

अगर आप अपनी निजी फोटोज और विडियोज को हैकर्स के हाथो देना चाहते हैं और बैंक अकाउंट खाली करवाना चाहते हैं तो ही इसे इंस्टॉल करें.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top