महंगे से महंगा मोबाइल फोन लेने के बाद भी लोग बैटरी की वजह से परेशान रहते हैं, बैटरी बहुत जल्दी खत्म हो जाती है उम्मीद जितना नहीं चलती. परंतु लोगों को पता नहीं होता कि ऐसा हो क्यों रहा है.
अगर आपके भी फोन में बैटरी की समस्या है और बैटरी जल्दी खत्म हो जा रही है लो बैटरी की प्रॉब्लम आ रही है, या फिर बार बार चार्जिंग पर लगाना पड़ रहा है तो आपकी बैटरी की समस्या से निजात दिलाने के लिए और बैटरी की लाइफ बढ़ाने के लिए हम बहुत काम की तरकीब लाए हैं.
आज के आर्टिकल में हम आपको बहुत ही काम की तरकीब बताने जा रहे हैं. जिससे आप आसानी से अपनी battery की life बढ़ा सकते हैं.
Battery की Life कैसे बढ़ाएं?
अगर आप की बैटरी की लाइफ काम है बहुत जल्दी डिस्चार्ज हो रही है, लो बैकअप की दिक्कत आ रही है. तो सबसे पहले आपको यह समझना पड़ेगा कि ऐसा हो क्यों रहा है. आमतौर पर हम ऐसी गलतियां करते हैं जिसकी वजह से हमारी बैटरी उतना अच्छा परफॉर्मेंस नहीं दे पाती जितना उसको देना चाहिए. गलतियों में सुधार करके और कुछ ट्रिक का उपयोग करके हम बैटरी बैकअप बढ़िया वर्क कर सकते हैं. तो चलिए ट्रिक को समझते हैं.
1. चार्जिंग पर लगा कर फोन इस्तेमाल करना
आमतौर पर फोन में कुछ जरूरी काम करते वक्त या फिर कोई नाटक या गेम खेलते वक्त कुछ लोग इतना ज्यादा उसे अटैक हो जाते हैं, की चार्जिंग पर लगाकर भी मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते रहते हैं. यही सबसे खतरनाक चीज होती है आपके मोबाइल फोन की बैटरी को बर्बाद करने में.
जब आप चार्जिंग पर लगा करके मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हैं तो असल में आपकी बैटरी चार्ज भी होती रहती है और सेम टाइम पर डिस्चार्ज भी होती रहती है. मोबाइल फोन की बैटरी के मामले में यह खतरनाक होता है.
एक ही समय पर मोबाइल फोन की बैटरी चार्ज और डिस्चार्ज करने पर आपका फोन की बैटरी बैकअप खराब हो जाता है. फिर चाहे आपका फोन नॉर्मल एंड्रॉयड फोन हो या फिर आईफोन हो नुकसान बराबर होगा.
इसलिए सबसे पहले तो मोबाइल फोन को चार्जिंग पर लगा कर के इस्तेमाल करना बंद कर दें.
2. ब्राइटनेस का ध्यान रखें
आमतौर पर लोग हाई ब्राइटनेस सेट किए होते हैं, ताकि उन्हें बहुत अच्छे से साफ साफ दिखाई दे परंतु ज्यादा ब्राइटनेस सेट करने से बैटरी भी ड्रेन होती है. ब्राइटनेस एक तरह से लाइट की तरह है आपकी ब्राइटनेस जितनी ज्यादा बड़ी होती है बैटरी उतनी ही ज्यादा पावर आपकी स्क्रीन लाइट को देती है. इससे बैटरी की पावर बहुत जल्दी खर्च होती है, इसलिए हमेशा ऑटो ब्राइटनेस पर सेट रखें.
3. स्क्रीन टाइमआउट कम करें
स्क्रीन टाइमआउट वह समय होता है कि जब आप फोन को इस्तेमाल करना बंद हो कर देते हैं, तब कितने समय बाद आपकी फोन की स्क्रीन लाइट बंद होगी. आमतौर पर लोग 10 से 15 मिनट तक का समय सेट किए रहते हैं, कई लोग दो से 4 मिनट का समय सेट किए होते हैं. ऐसा करने पर वह फोन इस्तेमाल न भी कर रहे हो तब भी फोन की लाइट जलती रहती है और बैटरी खर्च होती रहती है. अगर आप स्क्रीन टाइमआउट समय को 30 सेकंड कर देते हैं, तो आपकी बैटरी काफी हद तक ज्यादा चलेगी.
4. बैट्री ऑप्टिमाइजेशन
एंड्रॉयड फोन में बैट्री ऑप्टिमाइजेशन ऑप्शन बैटरी सेटिंग में मौजूद रहता है, इसको चालू कर देने पर आपकी बैटरी अपने हिसाब से स्वयं को मैनेज करती रहती है. इसलिए हमेशा इस विकल्प को चालू रखें.
5. बैकग्राउंड एप बंद करें
आमतौर पर हम कई सारी टैब में एप्लीकेशन इस्तेमाल करते हैं, वजह से बैकग्राउंड में कई सारी एप्लीकेशन हमेशा ओपन रहती हैं, जबकि उनकी आवश्यकता नहीं पड़ती. ज्यादा बैकग्राउंड में एप्लीकेशन रन करने से भी बैटरी बहुत ज्यादा खर्च होती है. असल में इसी तरह तो बैटरी ज्यादा ही बर्बाद होती है. इसलिए एक टाइम में दो से ज्यादा एप्लीकेशन बैकग्राउंड में ओपन ना करें. आप एक साथ तब क्लोज करके बैकग्राउंड में एप्लीकेशन को बंद करके अपनी बैटरी बचा सकते हैं. ऐसे बैटरी की लाइफ बढ़ जाएगी.
इस तरह आप इन तरकीब का इस्तेमाल करके और गलतियों को करना बंद करके. आप अपनी बैटरी की लाइफ को अच्छा बना सकते हैं और बैटरी बैकअप को बढ़ा सकते हैं.
निष्कर्ष
यहां इस आर्टिकल में हमने आपके मोबाइल फोन की बैटरी की लाइफ को ठीक करना सिखाया है, हमने यहां बताया है कि आप किन तरीकों से अपने मोबाइल फोन का इस्तेमाल करते हुए अपनी बैटरी की लाइफ को बढ़ा सकते हैं, और बैटरी बैकअप को अच्छा कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.