Home » GK

Mission Prerna UP : क्या है मिशन प्रेरणा? सरकार देगी school Teacher और स्टूडेंट्स को मदद

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

उत्तर प्रदेश की योगी सरकार द्वारा शिक्षा के सुधार और विकास के लिए अनेक योजनाएं लाई गई है. उसी कड़ी में मिशन प्रेरणा का PrernaUP.in पोर्टल भी आता है. इस योजना के तहत इस पोर्टल के माध्यम से सरकार स्टूडेंट्स को मुफ्त में पाठ्यक्रम तथा आर्थिक सहयोग भी देती है तथा जरूरत मंद स्कूल आदि को भी डीबीटी के द्वारा अनुदान दिया जाता है.

आज इस पेज में आपको मिशन प्रेरणा से संबंधित अनेक जानकारियां जैसे के इसके लाभ, स्टूडेंट login टीचर लोग इन, बैंक डीटेल और स्कूल प्रोत्साहन सुविधाओं के बारे में जानकारी मिलेगी.

PrernaUp.in मिशन प्रेरणा क्या है?

उत्तर प्रदेश में 2019 में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा निपुण भारत प्रोग्राम के अंतर्गत मिशन प्रेरणा पोर्टल की शुरुवात की गई थी. इस पोर्टल से प्रदेश के करीब 1.6 लाख बेसिक शिक्षा स्कूलों में शिक्षा में सुधार लाना है, छात्रों और उनके शिक्षको के लिए सुविधाएं सीधे तौर पर देना है.

PrernaUp.in पोर्टल का मुख्य लक्ष्य 1 से 5 कक्षा के बच्चों का शैक्षिक स्तर सुधारना तथा स्कूलों और शिक्षकों को भी सुविधाएं देना है. इस पोर्टल के द्वारा टीचर login आईडी बनाकर छात्रों के लिए सरकार से आर्थिक मदद प्राप्त कर सकते है.

छात्रों के लिए फ्री में डिजिटल किताबें और अन्य सामग्री मिलती है. तथा शिक्षको को भी नए पाठ्यक्रम मिलते हैं जिससे वह बच्चों को और अच्छे से पढ़ना सीख सकेंगे.

प्रेरणा पोर्टल पर स्कूल रजिस्ट्रेशन का विकल्प दिया गया है, जिसके द्वारा स्कूल के नाम से यहां आवेदन किया जा सकता है. सरकार उसको डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करेगी.

प्रेरणा मिशन में क्या होगा?

इस योजना के तहत सरकार द्वारा स्कूलों में मुफ्त मिड डे मील दिया जाएगा और इसके लिए स्कूलों को सरकार के द्वारा डायरेक्ट धनराशि दी जाएगी ताकि मिड डे मील चलाया जा सके.

सरकार द्वारा स्कूलों और टीचरों को किताबों और अन्य स्टडी मैटेरियल दिए जाएंगे जिससे बच्चों की अच्छी शिक्षा हो सके.

नए नए आधुनिक चीजों का उपयोग करके बच्चों को समझने और पढ़ने में अच्छा माहौल बने और बच्चों को अच्छे से समझ में इसके लिए भी कई सारे प्रबंध किए जाएंगे.

डिजिटल शिक्षा को भी बढ़ावा दिया जाएगा ताकि बच्चे डिजिटल उपकरण का उपयोग करते हुए भी पढ़ाई कर सके.

योजना का लाभ कैसे उठाएं?

इस योजना का लाभ उठाने के लिए छात्रों को किसी तरह के आवेदन की जरूरत नहीं है. परंतु टीचर और स्कूल को पहले आवेदन करना होता है.

तो चलिए छात्र, टीचर और स्कूल तीनों के द्वारा इस योजना का लाभ उठाने की प्रक्रिया को समझिए –

छात्र आवेदन कैसे करें?

सबसे पहले Prerna Portal पर जाइए prernaup.in.

अब होमपेज पर स्टूडेंट्स कॉर्नर पर क्लीक कीजिए.

ई-पाठशाला, लर्निंग मटेरियल में से किसी एक विकल्प का चयन करें.

यहां आप epathshala द्वारा ऑनलाइन किसी विषय भी की पढ़ाई कर सकते हैं.

यदि आप लर्निंग मैटेरियल डाउनलोड करना चाहते हैं तो उसका लाभ भी उठा सकते हैं.

कुल मिलाकर आप अपनी कक्षा और विषय डालकर सबकुछ प्राप्त कर सकेंगे इस तरह से छात्र प्रेरणा पोर्टल से पढ़ाई कर सकते हैं और इस योजना का लाभ ले सकते हैं.

टीचर आवेदन कैसे करें?

Prerna portal से छात्रों को स्टडी और टीचर को स्टडी मैटेरियल के साथ अन्य सुविधाएं भी मिलती हैं. परंतु उसके लिए टीचर को प्रेरणा पोर्टल पर अकाउंट बनाना होता है.

सबसे पहले PrernaUp.in पोर्टल पर जाएं और होमपेज में Teachers corner पर देखें यहां आपको सारा मैटेरियल मिलेगा जिसका स्तेमाल करके आप शिक्षण कार्य कर सकते हैं.

अब यदि आप अकाउंट बनाना चाहते हैं तो सबसे पहले 18001800666 पर कॉल करके अपना रजिस्ट्रेशन करवाएं. यह प्रेरणापोर्टल की हेल्पलाइन है. सभी आए रजिस्ट्रेशन इसके मध्यम से होते हैं.

रजिस्ट्रेशन होने के बाद पुनः पोर्टल पर होमपेज पर आपको Bank Data Upload विकल्प दिखेगा. इसमें आपको टीचर login ऑप्शन पर जाना है.

इसमें आप अपने रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर का उपयोग करके Login कर सकते हैं. Login करने के बाद आपको अपनी जानकारी और बैंक डिटेल इत्यादि डालने की विकल्प मिलेंगे. बैंक डिटेल के द्वारा ही सरकार आपके खाते में डायरेक्ट बेनिफिट ट्रांसफर करेगी.

इस तरह आप मिशन प्रेरणा के माध्यम से टीचिंग मटेरियल डाउनलोड कर सकते हैं जिसका उपयोग करके आप छात्रों को बढ़ा सकते हैं. और साथ ही सरकार के द्वारा दी जाने वाली सुविधा का लाभ भी उठा सकते हैं.

स्कूल आवेदन कैसे करें?

मिशन प्रेरणा पर स्कूलों के लिए भी School Affiliation का विकल्प दिया गया है. इसका उपयोग करके स्कूल चलाने वाले संचालक अपने स्कूलों को सरकार से जोड़ सकते हैं. सरकारी सुविधाओं के अंतर्गत उन्हें प्रोत्साहन राशि और काफी अन्य मदद भी करेगी. तो चलिए जानते हैं School Affiliation कैसे करें-

अपने स्कूल को प्रेरणा मिशन से जोड़ने के लिए prernaup.in पोर्टल को खोलें.

यहां पर आपको menu में एक Others ऑप्शन दिखाई देगा, इस मेनू में Online school recognition विकल्प पर क्लिक कीजिए.

क्लिक करते ही आप School Affiliation केवल पोर्टल राजकोष प्रेरणा पर आ जाएंगे आप डायरेक्ट इस लिंक पर क्लिक करके भी जा सकते हैं – https://rajkosh.prernaup.in

यहां पर आपको साइन अप करके अकाउंट बनाना है. और अब स्कूल की डिटेल यानी मान्यता इत्यादि की जानकारी हेडमास्टर का नाम, क्लास पुस्तकालय इत्यादि की संख्या, रसोई घर आज का विवरण, शौचालय की संख्या इत्यादि भरना है.

इसके बाद आप सबमिट कर सकते हैं. इसके बाद आपको एक रुपए का शुल्क देना है. और आपका आवेदन सबमिट हो जाएगा. और अगर स्कूल की मानता नहीं है तो आप यहां पर मान्यता के लिए भी आवेदन कर सकते हैं.

आवेदन प्रक्रिया पूरी होने के बाद आपका स्कूल सरकार की नजर में आ जाएगा और सरकार आपके सहयोग करेगी. यह सहयोग राशि 1 लख रुपए से लेकर के डेढ़ लाख रुपए तक हो सकती है.

Mission Prerna Up के लाभ

मिशन प्रेरणा उत्तर प्रदेश राज्य सरकार की एक प्रमुख पहल है, जिसका उद्देश्य प्राथमिक शिक्षा की गुणवत्ता में सुधार करना है। इसके मुख्य लाभ निम्नलिखित हैं:

  1. छात्रों की सीखने की क्षमता में वृद्धि:
    मिशन प्रेरणा के तहत छात्रों को भाषा, गणित और अन्य विषयों की बुनियादी समझ विकसित करने में मदद की जाती है। यह उनकी शैक्षिक प्रगति को गति देता है।
  2. अध्यापकों का कौशल विकास:
    अध्यापकों को नए शिक्षण तकनीकों और आधुनिक तरीकों की ट्रेनिंग दी जाती है, जिससे वे छात्रों को बेहतर ढंग से पढ़ा सकें।
  3. बच्चों की पढ़ाई में रुचि बढ़ाना:
    रोचक और व्यावहारिक शिक्षण सामग्री का उपयोग करके बच्चों की शिक्षा को अधिक आकर्षक और प्रभावी बनाया जाता है।
  4. डिजिटल लर्निंग का उपयोग:
    मिशन प्रेरणा में डिजिटलीकरण पर जोर दिया गया है। छात्रों और अध्यापकों के लिए ई-कंटेंट, मोबाइल ऐप और ऑनलाइन संसाधन उपलब्ध कराए जाते हैं।
  5. मूल्यांकन और मॉनिटरिंग:
    छात्रों के प्रदर्शन का नियमित मूल्यांकन किया जाता है और उन्हें बेहतर करने के लिए आवश्यक मार्गदर्शन दिया जाता है।
  6. सरकारी स्कूलों में शिक्षा का स्तर सुधारना:
    इस पहल के माध्यम से ग्रामीण और पिछड़े इलाकों के सरकारी स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को निजी स्कूलों के स्तर तक लाने की कोशिश की जाती है।
  7. शिक्षा का सर्वसुलभ लक्ष्य:
    यह योजना हर बच्चे को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है, खासकर आर्थिक रूप से कमजोर और वंचित वर्गों के लिए।

मिशन प्रेरणा के ज़रिए उत्तर प्रदेश सरकार शिक्षा के क्षेत्र में एक बड़ा बदलाव लाने की कोशिश कर रही है, जिससे आने वाली पीढ़ी को बेहतर भविष्य मिल सके।

निष्कर्ष

यहां उत्तर प्रदेश सरकार के मिशन प्रेरणा Prernaup.in की महत्वपूर्ण जानकारी दी गई है. यहां पर इसके लिए आवेदन करना तथा इसकी सुविधाओं का लाभ उठाने की प्रक्रिया भी बताई गई है. उम्मीद करते हैं आपके लिए यह जानकारी अत्यंत उपयोगी सिद्ध होगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top