आईफोन जब से मार्किट में आया उसमे Call Record करने का फीचर नहीं दिया गया था क्यूंकि USA के कानून के अनुसार चुपचाप कॉल रिकॉर्ड कर लेना प्राइवेसी का उलंघन होता है. Iphone में कॉल रिकॉर्डिंग का विकल्प ना होने की वजह से लोगो को काफी समस्याओं का सामना करना पड़ता था.
इस मज़बूरी का फायदा उठाकर कई थर्ड पार्टी ऐप्स रिकॉर्डिंग का फीचर देने के नाम पर लोगो से मोटी सब्सक्रिप्शन फीस की रकम वसूल रहे थे.
परन्तु iphone की नयी अपडेट IOS 18.1 में अब कॉल रिकॉर्डिंग फीचर आ गया है. इसका उपयोग करके अब फ्री में call रिकॉर्डिंग की जा सकेगी. इसलिए इस आर्टिकल में हम आपको iphone में Free में call रिकॉर्डिंग करने के बारे में जानकारी देंगे.
Iphone में Free में call recoding कैसे करें?
आईफोन के नए Call recording फीचर का उपयोग करने के लिए सबसे पहले आपको अपने आईफोन का सॉफ्टवेयर अपडेट करना पड़ेगा. इसके लिए आपको Settings में जाकर के General ऑप्शन पर जाना है वहां पर आपको Software update का ऑप्शन मिलेगा.
अगर आपके Iphone के लिए IOS 18.1 सॉफ्टवेयर अपडेट उपलब्ध होगी तो आपको सॉफ्टवेयर अपडेट करने का और इंस्टॉल करने का विकल्प मिल जाएगा. सॉफ्टवेयर अपडेट को डाउनलोड और इंस्टॉल कर लीजिए.
अगर आपने सॉफ्टवेयर को अपडेट और इंस्टॉल कर लिया है और अब आपका आईफोन IOS 18.1 सॉफ्टवेयर पर चल रहा है तो आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन मिल जाएगा.
Iphone में call Recording करने का तरीका
जब भी आपको कोई कॉल आएगी या फिर आप किसी नंबर पर कॉल करेंगे. तो बाई तरफ सबसे ऊपर आपको कॉल रिकॉर्डिंग का ऑप्शन दिखाई देगा.
अगर आप कॉल रिकॉर्ड करना चाहते हैं तो इस ऑप्शन पर क्लिक कर दीजिएगा. जैसे ही आज आप इस ऑप्शन पर क्लिक करेंगे तो दूसरी तरफ कॉल पर मौजूद व्यक्ति को कॉल रिकॉर्डिंग का एक नोटिस सुनाई देगा. और उसके बाद कॉल रिकॉर्ड होना शुरू हो जाएगी.
Record की गई कॉल ऑडियो कहां save होते हैं?
आप जितनी भी कॉल की रिकॉर्डिंग करते हैं वह सभी iphone के डिफॉल्ट Notes app में save होती चली जाती है.
जब भी आप उनको सुनना चाहे या फिर उनको डिलीट करना चाहे तो आप नोट्स अप में जाकर के तारीख के हिसाब से कॉल रिकॉर्डिंग खोज सकते हैं.
अक्सर खोजे जाने वाले प्रश्न –
हां, कॉल आईफोन की नई अपडेट में कॉल रिकॉर्डिंग का फीचर आ चुका है.
हां, अब आईफोन के कॉल रिकॉर्डिंग ऑप्शन के द्वारा फ्री में कॉल रिकॉर्डिंग की जा सकती है.
Iphone में IOS18.1 की अपडेट में call रिकॉर्डिंग फीचर जोड़ा गया है.
निष्कर्ष
यहाँ Iphone में फ्री में call recoding करने के तरीके के बारे में बताया गया है. Iphone के इस नए फीचर से आपको काफी सुविधा मिलेगी. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.