महंगे से महंगा स्मार्टफोन बेकार सा हो जाता है अगर उसमें अपनी जरूरत के ऐप्स इंस्टॉल ना करें जाएं. Apps और Games install करने के लिए गूगल प्ले स्टोर की सुविधा देता है जिसमें कई सारे गेम्स और अप मौजूद होते हैं. परंतु अगर आप गूगल प्ले स्टोर से अप और गेम डाउनलोड नहीं करना चाहते हैं तो और भी कई सारे अल्टरनेटिव मौजूद हैं. आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा भी कई जगह से गेम और एप्स डाउनलोड कर सकते हैं.
जब भी आप गूगल प्ले स्टोर के अलावा अन्य किसी जगह से एप्लीकेशन इंस्टॉल करना चाहते हैं तो पहले यह देखना जरूरी है कि वह प्लैटफॉर्म भरोसेमंद है या नहीं. और हम इस बात का ख्याल रखते हुए इस आर्टिकल में आपको गूगल प्ले स्टोर की तरह भरोसेमंद एप स्टोर बताएंगे.
Google Play Store Alternatives प्ले स्टोर के अतिरिक्त दूसरे भरोसेमंद एप्लीकेशन स्टोर्स
Play Store से लोग इसलिए अप और गेम डाउनलोड करते हैं क्योंकि यहां से मिले हुए अप और गेम वायरस फ्री होते हैं. लेकिन अगर आप डायरेक्ट ब्राउज़र से डाउनलोड करते हैं तो वह आपके फोन में वायरस ला सकता है. इसलिए जब तक पूरा भरोसा न हो तब तक ब्राउज़र से कभी भी ऐप इंस्टॉल ना करें. इस आर्टिकल में हम आपको गूगल की तरह विश्वसनीय एप्लीकेशन स्टोर्स की जानकारी देंगे.
आपके एंड्रॉयड फोन में और भी अनगिनत एप्लीकेशन डाउनलोड करने वाले स्टोर मौजूद है. यह बहुत ही भरोसेमंद है और इनको बनाने वाली कंपनी बहुत ही पॉपुलर है. इन एप्लीकेशन स्टोर को मोबाइल फोन बनाने वाली कंपनियों ने ही बनाया है. इन पर आप पूरी तरह से भरोसा कर सकते हैं.
तो चलिए देखते हैं वह कौन से प्लेटफॉर्म है जिनको हम गूगल प्ले स्टोर की जगह पर इस्तेमाल कर सकते हैं और मनपसंद एप्लीकेशन तथा गेम इंस्टॉल कर सकते हैं.
#1 Amazon App Store
अमेजॉन ऐप स्टोर को अमेजॉन कंपनी ने बनाया है. इस ऐप स्टोर पर एंड्रॉयड फोन में चलने वाले अनगिनत गेम और एप्लीकेशन मौजूद हैं. अमेजॉन वही कंपनी है जो ऑनलाइन शॉपिंग की सुविधा देती है. इसका इस्तेमाल करके आप अपने एंड्रॉयड फोन में मन चाहे एप्लीकेशन और गेम इंस्टॉल कर सकते हैं.
Amazon App Store पर आपको वह सभी ऐप तो मिलेंगे ही जो प्ले स्टोर पर मौजूद है लेकिन उसके साथ ही आपको उससे कहीं ज्यादा नए एप्स भी मिलेंगे.
#2 Samsung Galaxy Store
सैमसंग गैलेक्सी स्टोर का निर्माण मोबाइल फोन टैबलेट इत्यादि उपकरण बनाने वाली कंपनी सैमसंग ने किया है. गूगल प्ले स्टोर के अल्टरनेटिव के रूप में इसका इस्तेमाल लंबे समय से होता आ रहा है. आप भी इसका इस्तेमाल करके अपने फोन में मन चाहे गेम और एप्लीकेशन इंस्टॉल कर सकते हैं.
सैमसंग गैलेक्सी स्टोर में भरोसेमंद और विश्वसनीय अप होते हैं ठीक गूगल प्ले स्टोर की तरह. यहां पर प्रीमियम अप भी मौजूद होते हैं जो गूगल प्ले स्टोर से थोड़ा सस्ते दामों में आपको मिल सकते हैं. आमतौर पर सैमसंग के मोबाइल फोन में सैमसंग गैलेक्सी स्टोर मौजूद होता है. इसलिए इसका उपयोग करना आसान है.
#3 GetApps
गेट एप्स एक फेमस एप्लीकेशन स्टोर है. यह श्यओमी मी कंपनी की तरफ से लांच किया गया है. प्रत्येक श्यओमी के फोन में Get apps पहले से ही इंस्टॉल होता है. लेकिन अगर आप इसका इस्तेमाल करना चाहते हैं कि इसे आप प्ले स्टोर से या फिर श्यओमी की डायरेक्ट वेबसाइट से डाउनलोड कर सकते हैं.
यह पूरी तरह से सुरक्षित माना जाता है और इस पर मौजूद प्रत्येक अप का वायरस स्कैन होता है इसलिए खतरे की संभावना नहीं होती. इस पर लगभग सभी ऐप मौजूद है, जिनकी जरूरत एक व्यक्ति को रहती है.
#4 Huawei AppGallery
हुआवेई अप गैलरी एक बहुत ही पुराना स्टोर है. लंबे समय से यह लोगों के द्वारा इस्तेमाल किया जाने वाला भरोसेमंद एप स्टोर है, हालांकि या चीनी है. भारत में लंबे समय से इसके फोन इत्यादि बंद हो चुके हैं. परंतु यह ऐप स्टोर अभी भी चल रहा है.
Huawei AppGallery हुआवेई अप गैलरी पर थोड़ी शंका रहती है, परंतु आप जांच करने के बाद उनके ऐप इंस्टॉल कर सकते हैं. क्योंकि अभी तक लोगों के द्वारा ऐसी कोई शिकायत नहीं आई है जिससे इसपर शक किया जा सके.
#5 Aurora Store ( F-droid)
Aurora Store बहुत ही ज्यादा फेमस होने वाला ऐप स्टोर रहा है. इस ऐप स्टोर पर आप अपनी प्राइवेसी सुरक्षित रखते हुए एप्लीकेशन और गेम डाउनलोड कर सकते हैं, इस पर आपको वही सब अप मिलेंगे जो प्ले स्टोर पर मौजूद है.
प्ले स्टोर से एप्लीकेशन डाउनलोड करते समय आपके अकाउंट की आवश्यकता पड़ती है और Aurora Store आपके बिना लॉगिन किया वह सारे ऐप डाउनलोड करने देता है एप्लीकेशन आपको ऑनलाइन मिल जाएगा जिसको आप डाउनलोड कर सकते हैं इसको एफ-ड्रॉयड के नाम से भी जाना जाता है.
तो यह है वह सभी Play Store अल्टरनेटिव जिन का उपयोग आप गूगल प्ले स्टोर की जगह पर करके आसानी से एप्लीकेशन और गेम्स डाउनलोड कर सकते हैं.
अगर आप किसी वजह से गूगल प्ले स्टोर का उपयोग नहीं करना चाहते हैं या फिर आपकी लोकेशन पर गूगल प्ले स्टोर में वह ऐप्स मौजूद नहीं है जो आपको चाहिए तो आप बेशक इनका उपयोग कीजिए और यह बहुत ही आसानी से आपकी मां पसंदीदा एप्लीकेशन और गेम आपके फोन तक पहुंचा देंगे.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको पांच ऐसे गूगल प्ले स्टोर अल्टरनेटिव्स के बारे में बताया है. जिन का उपयोग करने से आपकी प्राइवेसी में सुरक्षित रहती है. यहां पर आपको ऐसे एप्स डाउनलोड करने को मिलते हैं जो शायद आप गूगल प्ले स्टोर पर डाउनलोड ना कर पाए.