Home » GK

टिकेट में GNWL, RLWL, PQWL और TQWL का क्या मतलब है? जानिए

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

ट्रेन का सफर हम सभी करते हैं, ट्रेन के रिजर्व्ड कोच 1AC, 2AC, 3AC, 3E, CC और Non AC Sleeper में सफर करने के लिए एक कन्फर्म टिकट की जरूरत पड़ती है. लेकिन कई बार हमें कंफर्म टिकट नहीं मिलता ऐसे में हमें वेट लिस्टेड टिकट मिलता है. वेटलिस्टेड टिकट पर GNWL, RLWL, PQWL, RLGN, WL और TQWL लिखा रहता है और कई बार RAC लिखकर भी आ जाता है.

अगर आपने भी टिकट बुक किया है जो की वेट लिस्टेड है या फिर उन पर GNWL, RLWL, PQWL, RLGN, WL और TQWL लिखा हुआ है और आपको इन सभी चीजों का अर्थ नहीं पता तो आज के आर्टिकल में हम आपको इन सभी चीजों का एक एक करके विस्तार से अर्थ बताएंगे.

तो चलिए जाने की GNWL, RLWL, PQWL, RLGN, WL और TQWL क्या है, इनका मतलब क्या है और ये टिकेट पर क्यों लिख कर आता है.

क्या होता है WL Ticket?

इसका मतलब है वेटिंग लिस्ट. यह दो अक्षर हर एक वेटिंग की टिकट पर लिखे होते हैं. जिस किसी भी टिकट पर WL लिखा है इसका अर्थ है कि वह टिकट कंफर्म नहीं हुई है वेटिंग में है.

अगर आप की टिकट पर WL15 लिखा है इसका अर्थ है आपके आगे 14 अन्य लोग कतार में हैं जिनका टिकट कंफर्म नहीं हुआ है.

क्या होता है GNWL Ticket?

इसका मतलब है जनरल वेटिंग लिस्ट यह टिकट पर कब लिखा होता है जब यात्री ट्रेन के शुरुआती स्टेशन से टिकट बुक करता है. यानी कि जहां से ट्रेन का मुख्य स्टेशन होता है उस स्टेशन की बोर्डिंग टिकट लेने वेटिंग लिस्ट हो जाने पर जनरल वेटिंग लिस्ट वाली टिकट मिलती है. और इस टिकट के कंफर्म होने की संभावना सबसे ज्यादा होती है.

ये भी पढ़ें : Irctc User ID कैसे बनाएं? टिकट का अकाउंट कैसे बनाएं?

मान लीजिए कोई ट्रेन दिल्ली से शुरू होती है और गुजरात तक जाती है. उस ट्रेन में अगर आप टिकट बुक करते समय बोर्डिंग Station दिल्ली का ही कोई स्टेशन बनाते हैं तो आपको जनरल वेटिंग लिस्ट टिकट मिलता है.

क्या होता है RLWL Ticket?

इसका मतलब होता है रिमोट लोकेशन वेटिंग लिस्ट. यह टिकट कब मिलता है जब टिकट ट्रेन के मुख्य बोर्डिंग स्टेशन और डेस्टिनेशन स्टेशन के बीच के स्टेशनों के सफर के लिए बुक कराया जाता है. RLWL Ticket कंफर्म होने की संभावना GNWL से कम होती है.

साफ़ शब्दों में कहे अगर आप किसी शुरू होने के मुख्य स्टेशन को छोड़कर उसके बाद आने वाले इंटरमीडिएट स्टेशन से ट्रेन पकड़ने के लिए टिकट बुक करते है तब आपको RLWL टिकट मिलता हैं. हालांकि स्टेशन बड़ा होना चाहिए. ये स्टेशन ट्रेन के पूरे रूट में पड़ने वाले अहम शहर होते हैं. इस तरह के वेटिंग लिस्ट के कंफर्म होने के चांस GNWL की तुलना में कम होते हैं.

क्या होता है PQWL Ticket?

इसका मतलब पूल्ड कोटा वेटिंग लिस्ट (Pooled Quota Waiting List) है. यह टिकट उन्हें यात्रियों को मिलता है जो ट्रेन के मुख्य स्टेशन और अंतिम स्टेशन के बीच में पड़ने वाले छोटे स्टेशन का टिकट बुक करते हैं.

इस वेटिंग टिकट के भी कंफर्म होने का चांस काफी कम रहता है. यह टिकट ट्रेन रूट के बीच छोटे स्टेशनों से वेटिंग टिकट लेने पर मिलता है.

क्या होता है TQWL Ticket?

TQWL Ticket का मतलब तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट होता है. यह टिकट कब मिलता है जब आप तत्काल में टिकट बुक कर रहे होते हैं और अचानक से तत्काल का कोटा फुल हो जाता है. ऐसे मैं आपका टिकट बुक तो हो जाता है परंतु वह तत्काल कोटा वेटिंग लिस्ट में चला जाता है.

ऐसे टिकट की कंफर्म होने के चांस बहुत ही ज्यादा कम होते हैं TQWl टिकट का कंफर्म होना लगभग नामुमकिन होता है.

क्या होता है RAC Ticket?

RAC टिकट का मतलब होता है रिजर्वेशन अगेंस्ट कैंसिलेशन टिकट. RAC टिकट एक तरह से कंफर्म टिकट होता है, इसमें आपको सीट तो मिल जाती है परंतु आधी सीट मिलती है.

अगर आपने वेटिंग लिस्ट टिकट ली थी और अब उसमें M1 RAc7 लिखा हुआ आ रहा है इसका मतलब आप M1 कोच में सात नंबर की साइड लोअर सीट पर आधी सीट पर सफर करेंगे क्योंकि बची हुई आधी सीट पर कोई दूसरा व्यक्ति सफल करेगा.

क्या होता है CNF Ticket?

ऑनलाइन या फिर डायरेक्ट स्टेशन जाकर के कोई टिकट खरीदते हैं और आपको आपकी बोगी नंबर तथा सीट मिल जाती है. उस टिकट को कंफर्म टिकट कहते हैं. ऐसा टिकट जिसमें आपकी बोगी और सीट नंबर निश्चित किया जा चुका हो वह कंफर्म टिकट होता है.

कई बार बुकिंग करते वक्त ही कंफर्म्ड टिकट मिल जाता है और कई बार वेटिंग लिस्ट टिकट मिलने के बाद चार्ट बनते समय टिकट कंफर्म हो जाता है.

वेटिंग लिस्ट टिकट लेते समय ध्यान देने वाली बातें

अगर आप किसी स्टेशन के काउंटर पर जाकर के वेटिंग लिस्ट टिकट लेते हैं कंफर्म ना होने पर भी आप यात्रा कर सकते हो. डायरेक्ट स्टेशन पर खरीदे गए वेटिंग लिस्ट टिकट का इस्तेमाल करके आप किसी भी बोगी में बैठकर के जगह तलाश करके यात्रा कर सकते हैं किसी पेनल्टी के बिना.

परंतु यदि आपने ऑनलाइन टिकट बुक किया है और वह वेटिंग लिस्ट हो चुका है. तो आप उस टिकट पर यात्रा नहीं कर सकते जब तक कि वह कंफर्म ना हो जाए. आपको इंतजार करना पड़ेगा अगर आपका टिकट कंफर्म हो जाता है तब आप अपनी सीट पर बैठकर यात्रा कर सकते हैं. टिकट कन्फर्म ना होने पर आपका पैसा आपके बैंक अकाउंट में आ जाएगा.

निष्कर्ष

यहाँ आपको WL, GNWL, RLWL, PQWL, TQWL, RAC और CNF टिकेट के बारे में पूरी जानकारी दी गयी है. उम्मीद करते हैं ये जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top