पायरेसी क्या है? Free movies Downloader पायरेसी का बिजनेस

free Movies download

क्या आप भी फ्री में Hollywood Bollywood movies download करते हैं? देखिए कोई भी मूवी फ्री में नहीं होती क्योंकि अगर मूवी फ्री होगी तो बनाने वाले बर्बाद हो जाएंगे. परंतु इंटरनेट पर कई सारी ऐसी पायरेसी मूवी डाउनलोडर वेबसाइट मौजूद हैं, जिन पर कोई भी मूवी फ्री में डाउनलोड की जा सकती है.

कोई भी फिल्म बनती है सिनेमा में रिलीज होती है उससे पहले ही वह इंटरनेट पर मुफ्त में डाउनलोड करने के लिए आ जाती है. लोग उसे फ्री में डाउनलोड करते हैं और देखते हैं. चाय मूवी बॉलीवुड की हो हॉलीवुड की हो या फिर साउथ की हो हर एक मूवी फ्री में डाउनलोड करने के लिए इंटरनेट पर अवेलेबल है. यह सब संभव होता है पायरेसी से.

कई बार तो फिल्म रिलीज होने के महीने पर पहले ही इंटरनेट पर Free में movies download करने को आ जाती है. यह सब कैसे होता है? ऐसी movies downloader websites की कमाई कैसे होती है? सब कुछ आज इस आर्टिकल में डिस्कवर करेंगे.

Movies की पायरेसी क्या है? Movies piracy

पायरेसी का शाब्दिक अर्थ है समुद्री डकैती. यह समुद्री डाकू अर्थात पाइरेट्स शब्द से बना है. परंतु फिल्मों के मामले में पायरेसी का अर्थ है कि किसी दूसरे की कॉपीराइट पदार्थ को गलत तरीके से हासिल करके कम कीमतों पर या फिर किसी अन्य कीमत पर और कई बार मुफ्त में बेचना. फिल्मों की पायरेसी में भी यही होता है.

फिल्मों की पायरेसी करने वाले लोग वेबसाइट बनाते हैं, मूवी की कॉपी हासिल कर लेते हैं और Free Hollywood Bollywood movies Downloader वेबसाइट पर अपलोड कर देते हैं, ताकि पब्लिक उसे डाउनलोड कर सके. आमतौर पर यह मूवी फ्री में डाउनलोड करने के लिए ही मौजूद होती है. लेकिन पायरेसी करने वाले लोग अपनी वेबसाइट पर एडवरटाइजिंग लगाते हैं. और उसे एडवरटाइजिंग से वह पैसे कमाते हैं. इस तरह वह पायरेसी की कीमत वसूलते रहते हैं.

अब सवाल यहां यह उठता है कि इन पायरेसी करने वालों को मूवी पहले मिल कैसे जाती है?

इसका आसान सा जवाब है ज्यादातर मूवी की पायरेसी करने वाले मूवी बनाने वाले स्टाफ के मेंबर होते हैं. उनके द्वारा ही मूवी की कॉपी बना ली जाती है, या फिर कैमरे के द्वारा स्क्रीन से रिकॉर्ड कर ली जाती है.

आमतौर पर जब कोई मूवी बनती है तो मूवी का स्टॉप उसका रिव्यू करने के लिए मूवी देखता है, उसी स्टाफ में कई सारे लोग ऐसे होते हैं जो हिडन कैमरा लगा करके पूरी मूवी रिकॉर्ड कर लेते हैं और उसके बाद उसे टॉरेंट साइट पर बेच देते हैं. उसके बाद वहां से वह अलग अलग छोटी छोटी पायरेसी वेबसाइट्स तक पहुंच जाती है.

कैसे होती है मूवी पायरेसी वेबसाइट्स की कमाई?

मूवी पायरेसी की वेबसाइट्स हर देश में गैर कानूनी होती है. और इन पर कॉपीराइट के उल्लंघन के तहत मामले दर्ज होते रहते हैं इसलिए ज्यादातर ऑथेंटिक एडवरटाइजर्स ऐसी वेबसाइट पर विज्ञापन नहीं करते. इसलिए Hollywood Bollywood मूवी की पायरेसी करने वाले को हमेशा आर्थिक रास्ते ढूंढने पड़ते हैं.

मूवी पायरेसी साइट से कमाई करने के दो तीन अच्छे किस्म के रास्ते पाइरेट्स ने खोज रखे हैं, जिनमें से कुछ का वर्णन मैं आपको यहां पर दे रहा हूं.

  1. लिंक शार्टनर के द्वारा
  2. प्रोपेलर monetag  ऐड कंपनी के द्वारा
  3. कंपीटीटर्स से पेमेंट लेकर

#1 लिंक शार्टनर के द्वारा

आमतौर पर ज्यादा कमाई करने के लिए पायरेसी वेबसाइट्स चलने वाले लोग लिंक शार्टनर का इस्तेमाल करते हैं. क्योंकि पायरेसी वेबसाइट्स पर उच्च क्वालिटी के एडवरटाइजर्स के ऐड नहीं लगाई जा सकते. परंतु लिंक शार्टनर पर ऐसी कोई बाध्यता नहीं है. लिंक शार्टनर पर गूगल ऐडसेंस के भी ऐड लग जाते हैं जिस की अच्छी खासी कमाई होती है.

फिल्मों की पायरेसी वेबसाइट पर जो भी कंटेंट डाउनलोड करने के लिए पड़ा होता है उसका लिंक रीडायरेक्ट होता है किसी लिंक शार्टनर वेबसाइट पर. वहां पर गूगल ऐडसेंस के ऐड लगे होते हैं. गूगल ऐडसेंस के ऐड को देखने के बाद ही मूवी डाउनलोड करने का असली लिंक मिलता है. और इससे मूवी पायरेसी वेबसाइट्स की अच्छी कमाई हो जाती है.

#2 प्रोपेलर Monetag द्वारा

इंटरनेट पर कई सारे ऐसे सस्ते एडवरटाइजर्स हैं जो ज्यादातर एडल्ट विज्ञापन करते हैं. इसलिए आप देखेंगे की मूवी पायरेसी साइट्स पर या तो किसी फर्जी अप के डाउनलोडिंग के विज्ञापन आते हैं, या फिर ज्यादातर एडल्ट डेटिंग और वीडियो साइट्स के विज्ञापन आते हैं.

प्रोपेलर एड्स जैसे कई सारी ऐसी कंपनियां भी हैं जो ऐसी वेबसाइट्स पर विज्ञापन करती हैं. आमतौर पर ज्यादातर मूवी पायरेसी वेबसाइट्स वाले प्रोपेलर ऐड कंपनी का इस्तेमाल कर रहे हैं. इन्हीं विज्ञापनों से इनकी कमाई होती है.

अपनी वेबसाइट पर यह ऐसे विज्ञापन लगाते हैं कि ना चाहते हुए भी लोग उन पर क्लिक कर बैठते हैं. उनकी वेबसाइट को विकसित करने वाला व्यक्ति डाउनलोडिंग लिंक पर क्लिक करता है लेकिन वह रीडायरेक्ट हो जाता है किसी विज्ञापन पर. और इस तरह इनका क्लिक मिलते रहते हैं, जितने ज्यादा इन्हें क्लिक मिलते हैं उनकी उतनी ही ज्यादा कमाई होती है.

इसलिए आमतौर पर मूवी पहले सी वेबसाइट के में डोमेन पर अपने आप क्लिक हो जाने वाले जावास्क्रिप्ट एड लगे होते हैं. पूरी वेबसाइट पर एडवरटाइजिंग की ना दिखाई देने वाली परत सी होती है. वेबसाइट पर आप कहीं भी क्लिक करेंगे आप 2-3 बार किसी विज्ञापन की तरफ पहुंच जाएंगे.

#3 कंपीटीटर्स से पेमेंट लेकर

पायरेसी वेबसाइट का दूसरा आर्थिक साधन कंपीटीटर से पैसा लेना है. असल में किसी भी प्रोडक्शन हाउस के कई सारे दुश्मन होते हैं जो चाहते हैं कि यह प्रोडक्शन हाउस इस मूवी पर अच्छी कमाई ना कर पाए. वह लोग पायरेसी वेबसाइट्स के लोगों को पैसा देते हैं और मूवी रिलीज से पहले ही ऑनलाइन डलवा देते हैं. ऐसा करने से लोग सिनेमा में टिकट खरीद कर या ऑनलाइन सब्सक्रिप्शन लेकर मूवी देखने से ज्यादा फ्री में मूवी देखना पसंद करते हैं. इससे मूवी बनाने वालों का बहुत भारी नुकसान होता है.

कोई मूवी कितनी भी ज्यादा फेमस क्यों ना हो जाए लेकिन अगर वह फ्री में देखी जाती है. तो मूवी बनाने वालों को कोई फायदा नहीं होता. और अगर मूवी बनाने वालों को आर्थिक फायदा नहीं होगा तो उनकी मूवी बनाने का कोई मतलब नहीं रह जाता. इसीलिए किसी मूवी प्रोडक्शन हाउस के दूसरे कंपीटीटर्स यानी दूसरे मूवी प्रोडक्शन हाउस एक दूसरे के साथ ऐसे कांड किया करते हैं.

क्या हमें पायरेसी वेबसाइट से फ्री में मूवी डाउनलोड करना चाहिए?

पायरेसी वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करना और ना करना व्यक्ति की इच्छा पर निर्भर करता है. पायरेसी वेबसाइट से Free Hollywood Bollywood movies डाउनलोड करना गुनाह नहीं है. परंतु पायरेसी वेबसाइट बनाकर के फ्री में मूवी डाउनलोड करवाना गुनाह है. अगर आप पायरेसी वेबसाइट से मूवी डाउनलोड करके उसे फ्री में या फिर कम पैसे लेकर के किसी को शेयर करते हैं. तब आप गुनाह कर रहे होते हैं.

पायरेसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल करने से पायरेसी का बिजनेस और बढ़ता जाता है. क्योंकि आपके इस्तेमाल करने से उनकी कमाई होती है और जितनी ज्यादा उनकी कमाई होगी उतना ही पाइरेट्स का लालच बढ़ता जाएगा. अगर आप पायरेसी के विरोधी है तो पायरेसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल नहीं करें. लेकिन अगर आपको कोई मूवी पसंद आती है जो आप सिनेमा घर में जाकर नहीं देखना चाहते और आपको मूवी की क्वालिटी पर शक है, तो आप उसको परखने के लिए पायरेसी वेबसाइट से डाउनलोड करके देख सकते हैं.

पायरेसी साइट्स पर कानूनी कार्रवाई

भारत सरकार के द्वारा फ्री में मूवी डाउनलोड करवाने वाली वेबसाइट्स के अनगिनत डोमेन नेम प्रतिबंधित किए जाते हैं. फिल्मी फिल्म निर्माता के द्वारा ऐसी वेबसाइट्स के ऊपर अनगिनत मुकदमे दर्ज कराए जाते हैं, और आर्थिक हानि का कैसे किया जाता है.

पायरेसी वेबसाइट्स बनाने वाले हजारों लोग गिरफ्तार हो चुके हैं. लेकिन इस बिजनेस में पैसा इतना ज्यादा आता है यह लोग दोबारा से दूसरे नए डोमेन नाम से यह काम चालू कर देते हैं. और किसी वकील को लगाकर के अपनी जमानत कर लेते हैं. पैसे की कमी नहीं होती इसलिए इनके पास केस लड़ने में कोई समस्या नहीं आती.

यह लोग वीपीएन का इस्तेमाल करते हैं जिससे यह स्वयं को ऐसी वेबसाइट से जुड़ा हुआ साबित नहीं होने देते. इसी तरह यह बिजनेस लंबे समय से चला चला आ रहा है. लेकिन अगर आप एक आम आदमी हो और आप ऐसा बिजनेस करने की सोच रहे हैं तो हो सकता है पैसे कमाने से पहले ही आपको जेल भेज दिया जाए. और अगर आपके ऊपर ऐसा मामला साबित हो गया तो शायद आप वह कीमत नहीं चुका पाएंगे, जिसका दावा फिल्म निर्माता आपके ऊपर करेंगे.

निष्कर्ष

मूवी पायरेसी के बिजनेस में पैसा बहुत ज्यादा है लेकिन यह एक गैर कानूनी कार्य है. अधिकतर लोग इसको गैर कानूनी है ऐसा जानते नहीं है. इसलिए इस आर्टिकल के माध्यम से हमने आपको Free movies Downloader पायरेसी वेबसाइट्स और उनके कमाई के जरिए तथा काम करने के तरीके के बारे में बताया है. उम्मीद करते हैं कि आप यह समझ गए होंगे कि पायरेसी एक अपराध है और इससे आर्थिक नुकसान होता है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top