InsTracker Fake Hacking Website: क्या सिर्फ यूजरनेम से हैक होगा अकाउंट?

instracker-scam
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

क्या आपको भी लगता है कि सिर्फ यूजरनेम से किसी का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक किया जा सकता है? अगर आप इस भ्रम में हैं तो आप स्कैमर के अगले टारगेट बनेंगे. कैसे फेसबुक और इंस्टाग्राम हैकिंग के नाम पर लोगों के साथ Scam किया जा रहा है यह सब कुछ समझना जरूरी है.

दूसरों का फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक हर कोई करना चाहता है लेकिन बिना हैकिंग सीखे ऐसा संभव नहीं होता यह चीज लोग समझ नहीं पाते हैं. लोगों की इसी गलती का फायदा स्कैमर उठाते हैं इंटरनेट पर सर्च करने पर कई सारी वेबसाइट्स और app मिल जाते हैं जो कि सिर्फ यूजरनेम से इंस्टाग्राम हैक करने का दावा करते हैं. यह InsTracker और इसके जैसी कई वेबसाइट्स लोगों को किस तरह झूठ बोलकर लूट रहे हैं यह सब कुछ इस आर्टिकल में हम बताएंगे.

Facebook & Instagram Hacking Scam

अगर आप गूगल पर इंस्टाग्राम हैकिंग tool लिखकर सर्च करेंगे तो आपको कई सारे फेक हैकिंग के दावे के पोर्टल मिलेंगे उन्ही में से एक है INsTracker जो सिर्फ इंस्टाग्राम यूजरनेम या फिर मोबाइल नंबर मात्र से ही पूरा का पूरा अकाउंट हैक करने का दावा करते हैं. ये इसे ऑनलाइन टूल्स होने का दावा करते हैं जो सिर्फ किसी के यूजर नेम से ही उसका अकाउंट हैक कर सकते हैं. बेशक ये दावा झूठ होता है.

हैकिंग की कोई भी प्रक्रिया बिना आधार के कार्य नही करती. सिर्फ यूजर नेम से किसी का अकाउंट हैक नही किया जाता क्योंकि यूजर नेम सिर्फ फ्रंटेंड पर यूजर की प्रोफाइल दिखाने वाला शब्द है. ये डाटा बेस का मुख्य शब्द नही होता. इसलिए किसी भी तरह का ऑनलाइन वेबसाइट या टूल जो सिर्फ यूजरनेम और कुछ जानकारी के सहारे किसी का अकाउंट हैक करने का दावा करती है वो फ्रॉड और स्कैम होती है, ऐसा जानना चाहिए.

कैसे स्कैम करती है Instracher इंस्टाग्राम फेक हैकिंग साइट?

इन वेबसाइट पर आपको एक बॉक्स मिलेगा जिसमें आपको टारगेट का यूजरनेम और मोबाइल नंबर एंटर करने को कहा जाता है और उसके बाद दावा किया जाता है कि सबमिट बटन पर क्लिक करते ही 5 मिनट के अंदर उसका अकाउंट हैक हो जाएगा.

हैकिंग के बारे में जानने के लिए इसे पढ़ें : Hacker किसे कहते हैं और Hacking क्या होती है?

जो यूजर उनकी वेबसाइट पर विजिट करता है आमतौर पर उसे हैकिंग का कुछ भी ज्ञान नहीं होता, वह सिर्फ दूसरों के अकाउंट को हैक करने की मनसा लिए गूगल पर फिर रहा होता है.

ऐसे में वह यूजर इधर उधर से यूट्यूब वीडियो देखकर ऐसी वेबसाइट्स पर भरोसा कर लेता है. और वहां पर टारगेट का यूजरनेम डालकर के सबमिट करता है. सबमिट करने के बाद दिखावटी रूप से उसको इधर उधर की प्रोसेस का ग्राफ दिखाया जाता है, जिससे यूजर को लगता है की हैकिंग वाकई में हो रही है.

थोड़ी देर बाद स्क्रीन पर मेसेज शो होता है की टारगेट का अकाउंट हैक हो चुका है फाइल्स को डाउनलोड कर लीजिए. जब यूजर फाइल्स डाउनलोड करने के लिए बटन पर क्लिक करता है तब पहले उसे फीस पे करने को कहा जाता है.

अगर उनके झांसे में आकर कोई इनकी स्कैमिंग को असली हैकिंग समझ कर फीस दे बैठता है तो यही से स्कैम का काम फिट हो जाता है. फीस पे करने के बाद की प्रक्रिया और भी रोचक है.

क्या है फर्जी हैकिंग का पूरा तंत्र

फर्जी फेसबुक और इंस्टाग्राम अकाउंट हैक करने की सर्विस देने का ड्रामा करने वाली ये साइट्स सिर्फ कम जानकार लोगो से फीस के नाम पर पैसा लूटने के लिए बनाई गई हैं.

इन वेबसाइट्स में कोई भी हैकिंग सिस्टम नही होता है क्योंकि ऐसा बनाया ही नही जा सकता. इन वेबसाइट्स में सिर्फ विजुअल होते हैं, फर्जी का प्रोग्रेस और लोडिंग बार होता है. इसको इसी तरह डिजाइन किया गया होता है की जब यूजर उसमे किसी इंस्टाग्राम यूजर का यूजरनेम डालकर सबमिट करें तो ऐसा लगे जैसे की सर्वर हैकर करके वेसबाइट ने उस इंस्टाग्राम अकाउंट को वाकई में हैक कर लिया है.

लेकिन ये सब सिर्फ दिखावा होता है. अगर आप किसी ऐसे यूजरनेम को भी डाल दोगे जो मौजूद ही नही है जिससे कोई अकाउंट ही नही है तो भी ये वेबसाइट्स उसको हैक करने का स्टेटस शो करेंगी. क्योंकि ये सिर्फ हर इंसान को वही चीज बार बार दिखाती हैं बस यूजरनेम बदलता रहता है.

पैसा लूट: सारे नकली ड्रामे के बाद य साइट्स यूजर को दिखाती है की हमने आपके द्वारा दिए गए यूजरनेम का इंस्टाग्राम अकाउंट हैक कर लिया है, आप अकाउंट की डिटेल्स डाउनलोड करके एक्सेस कर सकते हो. यानी ये हैक करने से पहले फीस मांगती है.

जब व्यक्ति फाइल्स डाउनलोड करने के लिए क्लिक करेगा तब उसे पेमेंट करने का विकल्प दिखाया जायेगा. व्यक्ति अति उत्साह में बस जल्दी से हैक्ड हुए अकाउंट को खोलना चाहता है. इसलिए खुशी खुशी में पेमेंट कर देता है. परंतु जब पेमेंट करने के बाद वह फाइल डाउनलोड करने के लिए क्लिक करता है तब कुछ भी डाउनलोड ही नही होता है.

तब जाकर उस ठगे जा चुके इंसान को समझ में आता है की ये सारा दिखावा सिर्फ ये पैसा पेमेंट करवाने के लिए था.

क्या आप भी इंस्टाग्राम हैक करने के सपने देखते हैं?

अगर आप भी इसे ख्याल पलते हैं तो सावधान हो जायेगी. क्योंकि इस तरह से हैकिंग नही होती. हैकिंग के कई तरीके हैं जिनसे हैकिंग संभव है. लेकिन ऐसा कोई तरीका नहीं जिसमे सिर्फ यूजरनेम से हैक किया जा सके.

यदि ऐसा हो सकेगा उस दिन इंस्टाग्राम और फेसबुक बंद हो जायेगी. क्योंकि यूजरनेम सभी का पब्लिक होता है यदि सार्वजनिक जानकारी से ही हैकिंग संभव हो जाती तो हैकर कोई भी बन जाता.

निष्कर्ष

उस आर्टिकल में हमने Instracker नामक फेक वेबसाइट के scam के बारे में बताया है. यह और इसके जैसे अनगिनत साइट्स सिर्फ यूजरनेम से इंस्टाग्राम हैक करने के झूठे दावे करती है. और हैकिंग का दिखावा करके फीस ले लेती है लेकिन असलियत में अकाउंट हैक नही कर पाती. इनसे बचे और किसी की निजी जानकारी हैक करने के लालच में अपना पैसा स्कैमर्स को न दें.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top