यदि आप भी फ्री रिचार्ज पाने के लालच में गूगल पर Crypto Pur सर्च करते घूम रहे हैं. आपका मानना यह है कि वाकई में Crypto pur जैसा कुछ free recharge देने वाला मौजूद है. तो आप यहीं पर रुक जाइए आपको कहीं और भटकने की जरूरत नहीं है. क्योंकि आप जिस फ्री रिचार्ज को पाने की चाहत में गूगल पर वक्त बर्बाद करते घूम रहे हैं उसकी सच्चाई हम यहां बताने वाले हैं.
इंटरनेट पर अधिकतर लोग कमाने के लिए गलत तरीके इस्तेमाल कर नॉर्मल पब्लिक का नुकसान कर रहें है. कई सारी वेबसाइट्स और कई सारे यूट्यूब चैनल तथा इंस्टाग्राम अकाउंट रोजाना अलग अलग नामो से फ्री रिचार्ज की स्कीम की फर्जी खबर फैला रहे हैं.
इनके द्वारा कभी गूगल पर सर्च करके वेबसाइट पर विजिट करने को कहा जाता है कभी किसी लिंक को व्हात्सप्प पर शेयर कर वाया जाता है, तो कभी अप्प्स इनस्टॉल करने को कहा जाता है. बताया जाता है ये कर लो तो फ्री रिचार्ज मिलेगा. लेकिन ये सब झूठ और सिर्फ कोरा झूठ होता है. ऐसे ही कई फर्जी Free recharge Scams के बारे में हम पहले भी पर्दाफाश कर चुके हैं. आज का आर्टिकल Crypto Pur के बारे में है.
क्या है Crypto Pur फ्री रिचार्ज
Crypto Pur के नाम से फ्री रिचार्ज की खबरें सोशल मीडिया के द्वारा फैलाई गयीं. लोगों से अपील की गई की गूगल पर सर्च कीजिए और फिर वेबसाइट पर जाकर दस लोगो को लिंक व्हात्सप्प पर शेयर कीजिये, अपना मोबाइल नंबर डालिए और फिर आपको फ्री रिचार्ज मिल जायेगा. परंतु आपकी जानकारी के लिए बता दे कि ऐसा कुछ है ही नहीं.
Crypto Pur पहले एक वेबसाइट थी जिस पर बेकार के फालतू आर्टिकल्स लिखे गए थे. इस वेबसाइट के द्वारा फ्री रिचार्ज के झूठे वादे किए जाते थे जिससे पब्लिक लालच में इस वेबसाइट को ओपन करती थी. और वेबसाइट पर लगे हुए एडवर्टाइजमेंट से वेबसाइट की कमाई हो जाती थी.
ठीक ऐसी ही एक वेबसाइट BazarTak के स्कैम का पर्दाफास हम पिछले आर्टिकल में कर चुके हैं. Crypto Pur वेबसाइट भी उसी तरह लोगों को फ्री रिचार्ज का झूठा वादा देकर गुमराह कर रही है और कुछ नहीं.
इस वेबसाइट को बनाने वाले की टीम के द्वारा कई सारी वेबसाइट पर झूठे आर्टिकल भी लगाए गए हैं, ताकि लोगों को इस Crypto Pur पर यकीन हो सके. सिर्फ और सिर्फ एक झूठ और काल्पनिक स्कीम है. किसी को भी किसी भी तरह का फ्री रिचार्ज कभी भी नहीं मिलेगा.
ऐसी वेबसाइट्स से बचने के लिए क्या करें?
अगर आपको व्हाट्सएप के द्वारा फ्री रिचार्ज का दावा करने वाला कोई भी लिंक प्राप्त हो तो कभी भी उस पर क्लिक न करें.
ऐसी वेबसाइट को ओपन करने पर आपके मोबाइल फोन या फिर कंप्यूटर आदि पर वायरस से भरी हुई फाइल्स या फिर एप्लीकेशन अपने आप डाउनलोड हो सकते हैं.
ये वेबसाइट आपका डाटा भी चोरी कर सकते हैं, आपका निजी डेटा चोरी होने और मोबाइल फोन अथवा कंप्यूटर में वायरस आ जाने पर आपको काफी परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.
अगर आपने गलती से वेबसाइट को ओपन कर भी लिया है तो आगे की स्टेप फॉलो मत करें. आमतौर पर यह लोगों से 5-10 लोगों को व्हाट्सएप शेर करवाते हैं.
ऐसा करने से इस वेबसाइट का खतरा और बढ़ जाता है आपके साथ साथ और भी लोग इसका शिकार बन जाते हैं. और बाद में वही आपको ही पूछेंगे.
कोई भी व्यक्ति अगर आपको फ्री रिचार्ज से संबंधित कोई भी लिंक शेयर करता है तो उसको भी यही चीज समझाएं. ताकि वह अगली बार से अपना और आपका वक्त बर्बाद ना करें.
निष्कर्ष
यहां आपको बताया गया है कि किस तरह crypto pur के नाम से फ्री रिचार्ज की झूठी स्कीम के द्वारा लोगों का वक्त बर्बाद किया जा रहा है तथा फोन का डाटा चोरी करके उन्हें ठगा जा रहा है. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.