Masai school Scam or Real? ज्वाइन करने से पहले जरूर पढ़ें?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Masai school ऑनलाइन लोगो को कोडिंग सीखा कर Full Stack Web Development, Data Analytics और Software Testing & Automation का कोर्स कराकर नौकरी दिलवाने तक कोई फीस न लेने का दावा करता है. यह कितना सच है कितना झूठ यह सब आज इस आर्टिकल Masai school Scam or Real में जानेंगे.

अगर आप भी Masai school के बारे में सुनकर उससे जुड़कर कोडिंग सीखना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें, आपको Masai school की वो चालें मालूम चलेगी जिसमे आप कभी फसना नही चाहेंगे.

Masai school दिखाता है नौकरी के सपने

कई लोग चाहते हैं कि वह वेब डेवलपर बन सके, कई लोग फुल स्टैक डेवलपर, डाटा एनालिस्ट जैसे पदों पर नौकरियां पाना चाहते हैं, ये आखिर आज के टाइम में युवाओं की चाहत है. इस काम में मजा भी आता है और पैसा भी अच्छा खासा ही मिल जाता है. Masai School इसी का झांसा देकर लोगो को कोडिंग सीखा कर नौकरी दिलाने के नाम पर अच्छी खासी कमाई कर रहा है.

लैपटॉप मोबाइल जैसे गैजेट्स पर काम करने में थकान भी उतनी महसूस नहीं होती क्योंकि यह गैजेट्स इस्तेमाल करने में लोगों को काफी रुचि होती है. और इसी सब का फायदा उठाकर के masai school जैसी कुछ कंपनी या कुछ यूनिवर्सिटी ऑनलाइन कोर्स चल रही है और इसके नाम पर ठगी भी बहुत तगड़ी कर रही है.

आपने masai school का नाम सुना होगा, उसके कोर्स देखने के बाद और उसके ऑफर देखने के बाद आपका भी मन किया होगा कि आप भी मसाई स्कूल से कोई कोर्स कर ले. मसाई स्कूल दावा करता है की नौकरी लग जाने के बाद वह फीस लेगा, अगर आप उसके इस झांसे में फंस जाते हैं तो आपका शोषण चालू हो जाएगा.

ऐसी कंपनियां कोई भी स्टार्टअप चालू करने से पहले उसका इतना अच्छा खासा प्रचार करवाती है. कि अगर आप ऑनलाइन चेक करेंगे तो आप पाएंगे कि यह काफी भरोसेमंद स्कूल है. लेकिन आपको बता दे फेसबुक पोस्ट, ट्वीट और यहां तक की कोरा जैसी क्वेश्चन आंसर वेबसाइट पर भी ऐसी कंपनियां अपने विज्ञापन करवाती है.

इनकी तारीफ करने वाले लोग असल में या तो भ्रमित लोग होते हैं, या फिर इनकी प्रमोशन टीम के द्वारा पैसा लेने के बाद इनके फेवर में लिख रहे होते हैं.

सीधी सी बात है पैसा लिया है तो तारीफ ही करेंगे, कई सारे ऐसे लोग इंटरनेट पर भी होते हैं जो वास्तविक बनने का दिखावा करने के लिए कुछ बहुत बुराई यानी आलोचना के साथ साथ प्रचार भी करते हैं, पढ़ने वालों को ऐसा लगता है कि यह तो ईमानदारी से लिखा गया है. लेकिन उन आलोचनात्मक विज्ञापन लेखन का परिणाम भी यही होता है कि आप ऐसे स्कूल के कोर्स करने के लिए तैयार हो जाते हैं.

क्या है masai school?

Masai school ने आईआईटी गुहावती से जुड़कर ऑनलाइन कोर्स करने का व्यापार चालू किया है.

यह एक ऑनलाइन स्कूल है और यह तीन चार प्रकार के ऑनलाइन कोर्स करवाता है. इसमें लालच यह इस बात का देते हैं की आपको पहले कोई फीस नहीं देनी है, जवाब का कोर्स पूरा हो जाएगा और उसके बाद आपकी नौकरी लग जाएगी, तब आपको पेमेंट करना है.

ध्यान देने वाली बात यह भी है, की मसाई स्कूल अपनी कोर्स की फीस की पारदर्शिता का हनन करता है. यानी कि आपको कोर्स ज्वाइन करने से पहले पूरी तरह से यह क्लियर करके नहीं बताया जाएगा, कि जिस कोर्स की आप कोचिंग चालू करने वाले हैं, उसकी कुल फीस कितनी है. आपको सिर्फ अनुमानित फीस ही बताई जाती है.

मसाई स्कूल द्वारा इसी तरह से योजना बंद तरीके से ठगी की शुरुआत की जाती है, यह सब कैसे होता है समझने के लिए इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. इस आर्टिकल से ही आपको क्लियर हो जायेगा की masai school real है या scam है.

क्या है मसाई स्कूल की ठगी का तरीका?

मसाई स्कूल का जो सबसे अच्छा ऑफर है उसी के जुड़े हुए कुछ नियम उसे ठगी का माध्यम बना देते हैं. जैसे कि मसाई स्कूल यह दावा करता है कि आपको फीस केवल नौकरी प्राप्त होने के बाद देनी है. परंतु इसमें यह चीज जो मसाई स्कूल शुरुआत में नहीं बताता, वह यह है की मसाई पहले ही एजूकेशन लोन आपके नाम से पास करवा देता है और कोर्स पूरा होते ही आपको वह लोन ब्याज समेत चुकाना पड़ता है.

एक अन्य बात यह है, कि आमतौर पर फुल स्टैक डेवलपर की फीस 60000 तक होती है, लेकिन मसाई स्कूल में यही फीस तकरीबन 2 से 8 लाख रुपए तक पहुंचाई जाती है.

ठगी का मुख्य नियम यह है यदि आप बीच से कोर्स छोड़ते हैं तो आपको पहले ही पूरी फीस देनी पड़ जाएगी. भले ही आप कोर्स छोड़ दें. क्योंकि यह आपका नाम से एजुकेशन लोन उठा लेते हैं और लोन तो आपको चुकाना ही पड़ेगा.

मसाई स्कूल की क्लासेस 12 घंटे की होती है क्योंकि यह 6 से 7 महीने में ही पूरा कोर्स कंप्लीट करने का दावा करते हैं. प्रतिदिन 12 घंटे का कोचिंग कौन कर पाएगा? इसी कारण अधिकतर लोग किसी इमरजेंसी या फिर डिप्रेशन में जाकर के महीने भर के अंदर ही कोर्स छोड़ देते हैं, और उसके बाद लोन रिकवरी की कॉल आना चालू हो जाती है.

यानी कि आप से यहां पर सबसे बड़ा झूठ यह बोला जा रहा है की आपको नौकरी पर जॉइनिंग के बाद फीस देनी है. जबकि मसाई स्कूल वाले एजुकेशन लोन उठाकर के कोर्स का पैसा पहले ही वसूल कर लेते हैं.

इतनी सारी चीजों पर संघर्ष करने के बाद मानसिक त्रास झेलने के बाद यदि कोई उनके स्कूल से पढ़ कर, ऑनलाइन शिक्षा प्राप्त करने के बाद फुल स्टैक डेवलपर बन भी गया, तो यह उसकी नौकरी दिलाने के नाम पर अपनी सहयोगी कंपनियों में आवेदन करवा के इंटरव्यू करवाते हैं.

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि भले ही आप इंटरव्यू में कितना भी घटिया प्रदर्शन करें, तीसरी बार में कोई ना कोई कंपनी आपको नौकरी पर रख ही लेती है. असल में उसे कंपनी को मसाई स्कूल के द्वारा निर्देशित किया जाता है, कि आप इसे अभी नौकरी पर रख लीजिए और कुछ महीने बाद भले ही निकाल दीजिएगा. ऐसा इसलिए करवाया जाता है ताकि आप मसाई स्कूल को उसकी फीस देना चालू कर दें. क्योंकि अगर नौकरी नहीं लग पाई तो फिर आप फीस नहीं देंगे.

इसलिए झूठ तौर पर अस्थाई रूप से आपकी नौकरी लगवा दी जाती है. जब आप Masai school को एजुकेशन लोन की EMI यानी की इनके अनुसार कोर्स की फीस देना चालू कर चुके होते हैं तब 6 से 7 महीने तक नौकरी करने के बाद आपको नौकरी से निकाल दिया जाता है.

महीने में आपको 6 से 8000 रुपए की ईएमआई देनी पड़ती है, और नौकरी है आपको अधिकतम सालाना 4 लाख रुपए की लगवाते हैं. अब आप ही गुणा भाग करके निकालिए की आपको महीने में कितने रुपए मिलने हैं. उसके बाद भी जवाब की नौकरी चली जाएगी तब आप किस्त कहां से जमा करेंगे.

कैसे Masai school करता है बेरोजगारों से ठगी!

मसाई स्कूल इस बात की गारंटी नहीं लेता की आपको नौकरी पर कितने दिन रखा जाएगा, मसाई स्कूल आपको केवल नौकरी लगवाने और उसके बाद अपनी फीस लेने चालू कर देता है.

इतना बड़ा बिजनेस मॉडल ऐसे ही स्थापित नहीं किया गया अनगिनत लोग ऑनलाइन मसाई स्कूल से कोर्स करते हैं और इतनी कंपनियों में पद की रिक्ति नहीं है जितने की भर्ती करने का दावा मसाई स्कूल करता है.

यह नौकरियों पर भर्ती भी कुछ टेंपरेरी टाइम तक की होती है, आपके जैसे ही वहां उसे पद पर अनगिनत लोग कुछ कुछ समय तक रखने के बाद हटा दिए जाते हैं. यह सारा सिस्टम केवल लोन पर ब्याज कमाने के लिए बनाया गया है.

इसमें ज्यादातर लोगों का पैसा बर्बाद होता है और समय भी बर्बाद होता है. और उसके बाद मसाई स्कूल के कॉन्ट्रैक्ट से मजबूर होकर वह उसकी किस्त चुकाते रह जाते हैं, फ्रीलांसिंग करके कुछ कमाते हैं ताकि किस्त चुका सके.

चालाक लोग मसाई स्कूल को ठग सकते हैं!

अगर आप ओवर स्मार्ट हैं तब तो यह आपके लिए फायदेमंद होगा. काफी चालाक लोग मसाई स्कूल से जुड़कर ऑनलाइन कोर्स करते हैं, और उसके बाद कोर्स पूरा होने तक ऐसा दिखावा करते हैं कि उन्होंने कुछ सीखा ही नहीं. वह किसी कंपनी पर नौकरी का इंटरव्यू तो छोड़िए, मसाई स्कूल का टेस्ट भी पास नहीं करते.

इससे होता यह है कि मसाई स्कूल दोबारा से उन्हें कोर्स सीखने के लिए नए बैच में डाल देता है. लेकिन ऐसा ही ड्रामा करते रहे सबकुछ सीखने के बाद भी कुछ न सीख पाने का दिखावा करें, आखिर में हार कर हाथ जोड़ लेता है.

ऐसा करने पर भी मसाई स्कूल की पोल खुलती है, क्योंकि कई बार बांदा टेस्ट में भले फेल होता रहे मसाई स्कूल उसको भी नौकरी लगवाने की कोशिश करता है. क्योंकि जब तक नौकरी लगने की शर्त पूरी नहीं करेगा तब तक फीस कैसे वसूल लगा.

फिर भी यदि आप मसाई स्कूल की चालाकी का जवाब देना चाहते हैं तो कभी भी किसी भी इंटरव्यू और टेस्ट में पास ना हो. इससे आपका फायदा ये होता है की आप कोर्स भी सीख जाते हैं और आपको किस्त भी चुकानी नही पड़ती है. Masai school नौकरी तो वैसे भी आपकी टिकाऊ नही लगवाता है. इसलिए आप कोर्स करने के बाद मूत रूप से कुछ का प्राइवेट वर्क डाल सकते हैं.

निष्कर्ष

इस लेख में आपको यह बताया गया है Masai school उन लोगों के लिए कतई अच्छा नहीं जिनको नौकरी की जरूरत है और वह इसे अपनी आर्थिक स्थिति सुधारना चाहते हैं क्योंकि इससे जुड़ने के बाद आपकी आर्थिक स्थिति संकट में पढ़ सकती है.

मसाई स्कूल के विज्ञापन और सोशल मीडिया पर किए गए प्रचार को देखकर इससे जुड़ने पर आपको खतरा है. Masai school आपको झूठ बोलता है कि आपको नौकरी के बाद फीस देनी है, जबकि आपकी सारी डिटेल लेकर पहले ही एजुकेशन लोन उठा लिया जाता है. अपनी आर्थिक स्थिति सुधारने के चक्कर में कर्ज के जंजाल में न फंसे. यदि आप एक्स्ट्रा चालाक हैं, तभी ऐसे ऑनलाइन कोर्स से जुड़े.

अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न

क्या ये सच है की Masai school नौकरी के बाद फीस लेता है?

नही, ये masai school का सबसे भ्रामक प्रचार है. मसाई स्कूल पहले ही कोर्स करने वालो के सिबिल स्कोर के आधार पर एजुकेशन लोन ले लेता है. और बाद में छात्र को ब्याज समेत फीस की किस्त जमा करनी पड़ती है.

क्या Masai school आर्थिक स्थिति सुधारने और रोजगार बढ़ाने में सहायक है?

नही, मसाई स्कूल आपकी आर्थिक स्थिति को और बिगाड़ने वाला है.

क्या मसाई स्कूल डेवलपर बनने की शिक्षा देने वाला सस्ता विकल्प है?

नही, मसाई स्कूल प्रत्येक कोर्स की अन्य संस्थानों से 50% ज्यादा फीस लेता है.

क्या masai school सच में नौकरी दिलवाता है?

नही, मसाई स्कूल सिर्फ आपकी फीस वापसी के कॉन्ट्रैक्ट को सही साबित करवाने के लिए अस्थाई नौकरी लगवाता है जो कभी भी जा सकती है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top