Internet एक बहुत ही बड़ा विस्तृत अनंत जंजाल बन चुका है. इसमें कई प्रकार के समूह कार्य करते हैं. उन्ही में से एक है hackers और दूसरे हैं crackers.
यदि इंटरनेट और कंप्यूटर नेटवर्क आदि को समुद्र मान लिया जाए तो यह समझिए कि क्रैकर्स कंप्यूटर के समुद्री लुटेरे हैं.
पिछली आर्टिकल में हमने आपको Black Hat Hackers के बारे में बताया था, यह जो क्रैकर्स हैं यह भी Black Hat Hackers की तरह ही होते हैं या फिर साफ शब्दों में कहे तो यह भी ब्लैक हट हैकर ही होते हैं.
क्रैकर्स का काम थोड़ा अलग होता है उनके अपराध करने का तरीका काफी अलग होता है यदि आप क्रैकर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आप सही आर्टिकल पर मौजूद हैं, इस आर्टिकल को पूरा पढ़िए यहां पर हम आपको बिंदु के पॉइंट क्रैकर्स की पूरी जानकारी देंगे.
कौन होते हैं Cracker ? और इन्हे क्रैकर क्यों कहते हैं?
Black Hat Hackers कम्युनिटी के अंदर आने वाले क्रैकर्स वह लोग हैं जो एप्लीकेशन, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम, वेबसाइट स्क्रिप्ट्स, प्लगइन, गेम्स थोर कंप्यूटर नेटवर्क इत्यादि को क्रैक करते हैं.
इस प्रकार के हैकर्स के काम को समझने के लिए इनको दिए हुए नाम को समझिए. जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है क्रैकर यानी कि तोड़ने वाला. इस प्रकार के हैकर्स का काम भी कुछ ऐसा ही होता है.
अक्सर क्रैकर दूसरी कंपनी तथा डेवलपर्स के सॉफ्टवेयर प्रोग्राम, एप्लीकेशंस कंप्यूटर नेटवर्क और स्क्रिप्ट इत्यादि को चोरी कर लेते हैं और उन्हें क्रैक करके अपने हिसाब से मॉडिफाई कर लेते हैं. आजकल अनगिनत क्रैकर्स तो उन चोरी किए गए सॉफ्टवेयर इत्यादि को मॉडिफाई करके उनसे सिक्योरिटी हटाने के बाद ऑनलाइन वेबसाइट्स के द्वारा मुफ्त में पब्लिक को दिया भी करते हैं.
इस फील्ड में दो नंबर का काम करने की कई सारी तरीके हैं और अलग अलग क्रैकर अपनी इच्छा के अनुसार जिस भी काम में सहूलियत महसूस करता है वह इस तरह का क्रैकिंग का काम करता है.
क्या काम Cracker करते हैं ?
क्रैकर वस्तुत ब्लैक हैट हैकिंग का ही काम करते हैं, लेकिन ये छोटे स्तर के होते हैं इनका मुख्य उद्देश्य पैसे कमाना होता है चाहे वह थोड़ा ही क्यों न हो.
Cracking करके कमाई
पैसे कमाने के लिए ये छोटी छोटी वेबसाइट टेम्पलेट और स्क्रिप्ट से लेकर विख्यात सॉफ्टवेयर किसी को भी की करके बेचने या एडवर्टाइज के साथ प्रकाशित करने का काम करते हैं जिससे इनकी कुछ कमाई हो सके.
Example-
- Whatsapp mod apps
- BGMI PUBG और free fire के mods
- Cracked Video editing software
- Cracked Photo editing software
- Nulled scripts
इंटरनेट पर फैला nulled जंजाल असल में क्रैकर्स के द्वारा ही बनाया गया है. ये इसे हैकर्स है जो काफी मेहनत करते हैं छोटी छोटी धनराशि कमाने के लिए.
इन crackers के द्वारा असली निर्माता को काफी नुकसान झेलना पड़ता है. क्योंकि ये किसी के भी द्वारा बनाए गए सॉफ्टवेयर या app को crack करके मुफ्त में पब्लिक कर देते हैं.
इंटरनेट पर टेक्नोलॉजी से जुड़ी चीजों की पायरेसी करने का काम भारी मात्रा में इन क्रैकर्स के द्वारा ही किया जा रहा है.
Digital Extortion करके कमाई
ये तरीका बड़े स्तर के ब्लैक हैट क्रैकर इस्तेमाल करते हैं. वो किसी भी कंपनी के सर्वर को हैक करके उसके सिस्टम में घुस जाते हैं.
फिर ये क्रैकर अपनी काबिलियत से उसके जरूरी डाटा की सिक्योरिटी क्रैक करके उसके सभी मुख्य सॉफ्टवेयर पर कब्जा कर लेते हैं.
इसके बाद वो उसकी स्क्रीन पर फिरौती की मांग का मेसेज डालते हैं और क्रिप्टो करेंसी में फिरौती दिए जाने के बाद ही डाटा और सॉफ्टवेयर को वापिस आजाद करते हैं.
अंत में
इस आर्टिकल में आपने जाना की digital दुनिया में cracker किसे कहते हैं ? cracker कौन हैं? और किस तरह का काम करते हैं. किसी के भी निजी डाटा को चोरी करके बेचकर निजी लाभ उठाना दूसरे की संपत्ति की लूट है और ये सही काम नही, इसलिए क्रैकिंग नही करनी चाहिए.
नही क्रैकर्स और हैकर में कोई अंतर नही है, क्रैकर्स ही हैकर हैं ये ब्लैक हैट हैकर है.
ये इनके काम पर निर्भर है, अगर इन्होंने ज्यादा डिमांड वाले सॉफ्टवेयर को क्रैक किया तो कमाई ज्यादा.
जी हां, क्रैकिंग यानी ब्लैक हैट हैकिंग अपराध है.
क्रैकिंग कानूनन जुर्म है और इसको साइबर क्राइम के साथ साथ पायरेसी की धरो में परिभाषित किया जाता है. पीड़ित के नुकसान के आधार पर सजा है.
क्रैकिंग करने वाले ब्लैक हैट हैकर को ही क्रैकर कहते हैं.