Captcha Code क्या है और कैसे भरें?
जब भी आप किसी वेबसाइट पर फॉर्म भर रहे होते हैं, जैसे किसी प्रक्रिया में आगे बढ़ रहे होते हैं. तब फॉर्म सबमिट करने से पहले आपको कैप्चा कोड भरना होता है. तबाह परेशानी में पड़ जाते होंगे और सोचते होंगे कि आखिर Captcha Code क्या है और कैसे भरें? आप ही नहीं कई सारे ऐसे लोग हैं जिनको कैप्चा के बारे में जानकारी नहीं है और यह उनके लिए एक बड़ी समस्या बन जाता है.
इसलिए आज के इस आर्टिकल में हम Captcha Code क्या है और कैसे भरें? की जानकारी बड़ी ही विस्तार से देंगे. और आपको आसान भाषा में कैप्चा कोड भरने का तरीका भी सिखाएंगे. तो सबसे पहले कैप्चा कोड के बारे में जान लीजिए.
Captcha Code क्या है?
कैप्चा कोड एक तरह का सिक्योरिटी कोड होता है. वेबसाइट अपने सुरक्षा के लिए और स्पैमिंग से बचने के लिए यूजर डाटा सबमिशन फार्म और कमेंट फॉर्म में कैप्चा सिक्योरिटी लगाकर रखती हैं. मूल रूप से कैप्चा सिक्योरिटी सॉफ्टवेयर असली ह्यूमन यूजर और नकली रोबोट के बीच में फर्क करने के लिए बनाए गए हैं.
आप जब भी किसी वेबसाइट पर अकाउंट बनाते हैं या फिर जब भी कोई फॉर्म भरने जाए तब सबसे पहले सबमिट करने से पूर्व ही उसे कैप्चा कोड भरना पड़ेगा. कैप्चा कोड यह सुनिश्चित करता है कि आप एक इंसान हैं. अब हम कैप्चा कोड की आसान सी परिभाषा से उसकी प्रक्रिया को भी समझ लेंगे. देखिए-
कई प्रकार के कैप्चा सिक्योरिटी चैलेंज चल रहे हैं. इनमें से ज्यादातर गूगल के द्वारा उपलब्ध किया कराए गए हैं और कई सारे क्लाउडफ्लेयर कंपनी के द्वारा. आमतौर पर दो प्रकार के कैप्चा कोड ज्यादा सामने आते हैं. एक इमेज दी जाती है और दूसरे में अक्षर. आपको अन्य कैप्चा सिक्योरिटी कोड को सॉल्व करना होता है. अगर आप ठीक ठीक सॉल्व करते हैं तो आप फॉर्म सबमिट कर पाते हैं. और अगर आप ठीक से सॉल्व नहीं करते तो उसे वेबसाइट आपको रोबोट मान लेती है. और आपको फॉर्म सबमिट नहीं करने देती.
कैप्चा कोड सॉल्व कैसे करें, अथवा कैप्चा कैसे भरें?
कैप्चा में आपके सामने कई सारी इमेज या फिर अक्षर आते हैं. यूजर को उन इमेज या दिए गए अक्षर पहचानना होता है. इमेज को पहचान कर एक जैसी इमेज पर टिक करना होता है. और अक्षर को पहचान कर दिए गए बॉक्स में भरना होता है. अगर आप सही सही इमेज पहचान कर उन्हें टिकमार्क करते हैं तो आप अगली स्टेप में चले जाते हैं.
जैसा कि हमने आपको पहले भी बताया कई प्रकार के कैप्चा चैलेंज होते हैं तो चलिए हम अलग अलग कैप्चा को अलग अलग प्रकार से समझते हैं.
इमेज सेलेक्ट करने वाला कैप्चा कैसे सॉल्व करें?
गूगल की तरफ से कैप्चा सिक्योरिटी अर्थात Recaptcha में आमतौर पर I'm not a robot लिखकर एक बॉक्स आता है. इस बॉक्स में एक जगह टिक मार्क करने का विकल्प होता है. उस पर टिक करते ही कई बार यू ही सॉल्व हो जाता है और आप अपने आप अगली स्टेप पर पहुंच जाते हैं. गूगल का सिस्टम काफी स्मार्ट है वह जान जाता है आपका डिवाइस की हिस्ट्री के हिसाब से कि आप असली इंसान हैं. लेकिन कई बार जब आपका सिस्टम स्पैम एक्टिविटी करता है तब आपके सामने कई सारी फोटोस का एक डायलॉग ओपन हो जाता है. जैसा कि नीचे दिखाया गया है.

इस तरह के कैप्चा गूगल और क्लाउडफ्लेयर की सिक्योरिटी में आते हैं. यह फोटो पहचाने के चैलेंज का कैप्चा है. आपके सामने किसी भी प्रकार का कैप्चा आ सकता है. तो सबसे पहले आपको कैप्चा के ऊपर लिखी गई चीजों को पढ़ना है.
जैसा कि इस फोटोस में लिखा है कि Select all images with traffic lights यानी कि आपको इस चैलेंज को पार करने के लिए जितनी भी इमेज में ट्रैफिक लाइट्स दिखाई दे रही है सिर्फ उन फोटोस को सेलेक्ट करना है. ध्यान दें कि आप सिर्फ उन्हें फोटोस को ठीक करें जिनमें ट्रैफिक लाइट है. अगर किसी आप अन्य इमेज को सेलेक्ट कर देते हैं तो गड़बड़ कर देंगे.
जैसे ही आप ट्रैफिक लाइट्स दिखाई दे रही उन इमेज को सेलेक्ट करते हैं. उसके बाद आपके सामने सबमिट या फिर verify का ऑप्शन आ जाता है. उसे पर क्लिक कर दें. कैप्चा सॉल्व हो जाएगी.
अक्षर या नंबर भरने वाला कैप्चा कैसे भरें?
कई सारे ऐसे भी कैप्चा है जिनमें आपको फोटोस में अक्षर नंबर या फिर शब्द दिए जाते हैं. इन्हें पहचान कर आपको दूसरे बॉक्स में लिखना होता है.
जैसे कि आपके सामने एक फोटो होगी जिसमें a H j m 894 कुछ भी लिखा होगा. अब आपको यह अच्छा टेढ़े मेढ़े दिखाई देंगे. आपको इन्हीं को ठीक से पहचान कर लिखना है.
ध्यान दें : जो जिस साइज में लिखा है इस साइज में बॉक्स में भर देना है और सबमिट करना है. यानी जो कपिटल लेटर है उसको कैपिटल में लिखना है जो स्मॉल लेटर है उसको स्मॉल में ही लिखना है और लिखने का क्रम भी सही रखना है. फोटो में जिस क्रम में जो अक्षर है उसको उसी क्रम में बॉक्स में भरना है.
गुणा भाग अथवा योग प्लस माइनस वाला कैप्चा कैसे भरें?
यह कैप्चा बहुत ही आसान होता है इसमें आपके सामने दो संख्याएं दी जाती हैं. और उनके बीच में प्लस माइनस गुणा भाग किसी भी प्रकार का चिन्ह दिया जाता है.
आपको बस गणित लगा करके जो भी आंसर आए उसको दूसरे दिए गए बॉक्स में भरकर सबमिट करना होता है. बेसिक गणित तो सभी को आती है मेरे ख्याल से यह सबसे आसान कैप्चा होता है.
तो यह सारे कैप्चा कोड सिक्योरिटी चैलेंजिस आपके सामने आते रहते होंगे. यहां बताई गई गाइड के अनुसार आप उसको सॉल्व करने का तरीका सीख चुके हैं. यह चीज बहुत ही आसान है बस समझने की देरी है.
निष्कर्ष
यहां बताया गया है कि कैप्चा क्या होता है और किस प्रकार आप कैप्चा सॉल्व कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी और आप आसानी से कैप्चा सॉल्व कर सकेंगे.