ब्लैक हैट हैकर किसे कहते हैं? (Black Hat Hacker)

फिल्मों में आपने देखा होगा कि कैसे एक साइबर एक्सपर्ट हैकर दूसरों के सिस्टम में घुसकर सीसीटीवी हैक कर लेता है, उनके सीपीयू का सारा डाटा कॉपी कर लेता है एक साथ अनेकों के बैंक अकाउंट खाली कर देता है। यह सब काम करने वाले हैकर ही Black Hat Hacker कहे जाते हैं।

साइबर क्राइम में धोखाधड़ी ब्लैकमेलिंग और लूट वाले अधिकतर मामले हैकर्स के द्वारा ही अंजाम दिए जाते हैं। अगर आप भी ऐसे हैकर्स के बारे में जानना चाहते हैं तो आज इस पेज में हम आपको Black hat hacker किसे कहते हैं? Black hat hacker कौन होते हैं? इनके बारे में विस्तार से बताएंगे साथ ही हम यह भी बताएंगे कि Black hat hacker बनने के लिए किन योग्यता की जरूरत होती है।

ब्लैक हैट हैकर क्या होते हैं ? Black Hat Hacker

जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि यह शब्द काले कारनामों से जुड़ा हुआ है. Black hat hacker अर्थात काला टोपी हैकर. इस नाम में काला टोपी यानी Black hat काले कारनामों को दर्शाने वाला शब्द है.

वह लोग जिन्हें कंप्यूटर इंटरनेट और प्रोग्रामिंग के बारे में अच्छी नॉलेज होती है. वह बहुत ज्यादा ही इस काम में एक्सपर्ट होते हैं. परंतु वह अपने इस ज्ञान का उपयोग अपराधिक कार्यों में करते हैं.

ब्लैक हट हैकर अक्सर दूसरों की निजी जानकारियां चोरी करके उन्हें ब्लैकमेल करके एक्सटॉर्शन करते हैं. कहीं तो ऐसे भी हैकर है जो लोगों के बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा लिया करते हैं. इन्हीं सब कार्यों की वजह से ऐसे हैकर्स को ब्लैक हट हैकर नाम दिया गया है. यहां पर Black Hat उनके इन्ही सब काले कारनामों को दर्शाता है.

Black Hat Hacker किस तरह कार्य करते हैं?

जैसा कि आपको बताया कि इनका कार्य साइबर अपराध से ही जुड़ा हुआ होता है. कुछ हैकर छोटे अपराध करते हैं तो कुछ बहुत बड़ा हाथ मारते हैं. सबके अपराध का स्तर उन्हें छोटा या फिर बड़ा हैकर बनता है. ब्लैक है हैकिंग की दुनिया में आपने जितना बड़ा अपराध किया है आप उतनी ही बड़े हैकर माने जाते हैं. Black Hat Hacker की दुनिया में “बदनाम होना ही नाम होना” होता है. उनकी कुछ हैकिंग तकनीक है जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं.

फिशिंग अटैक मेथड

हर Black hat हैकर की अलग अलग तकनीक होती है लेकिन कुछ तकनीक सभी की एक जैसी आम रहती हैं. जैसे कि ऑनलाइन किसी वेबसाइट का अकाउंट हैक करने के लिए सभी हैकर एक ही तरह की तकनीक का इस्तेमाल करते हैं. जिसको हम हैकिंग की भाषा में फिशिंग अटैक मेथड कहते हैं. इस तकनीक में जिस भी वेबसाइट या पोर्टल के अकाउंट को हैक करना होता है Black hat हैकर्स के द्वारा हुआ उसकी नकल बनाया जाता है और टारगेट को मछली की तरह फसाया जाता है।

Server Hacking

यह सबसे कठिन है की तकनीक है इस तकनीक का इस्तेमाल करना जानने वाले Black hat hacker बहुत ही ज्यादा शातिर और समझदार होते हैं। इस हैकिंग तकनीक में हैकर्स के द्वारा टारगेट का पूरा का पूरा सर्वर ही है कर लिया जाता है, यह तकनीक इसलिए इतनी कठिन होती है क्योंकि किसी कंपनी के नेटवर्क और इंटरनेट सर्वर को अनगिनत सुरक्षा बाधाओं को पार करते हुए हैक करने के लिए उसकी कमी को पकड़ना बहुत मेहनत का काम होता है और चुनिंदा एक्सपर्ट हैकर ही ऐसा कर पाते हैं।

ट्रोजन वायरस अटैक

इस तकनीक में ब्लैक हैट हैकर्स के द्वारा टारगेट के सिस्टम में चालाकी से एक वायरस इंस्टॉल करवा दिया जाता है यह वाइरस पहले से ही इतना विकसित और प्रोग्राम किया गया होता है की टारगेट के सिस्टम में पहुंचते ही उसका सारा कंट्रोल हैकर के हाथ में पहुंच जाता है। और उसके बाद वही होता है जो कुछ भी हैकर करना चाहता है इस हैकिंग अटैक का शिकार दुनिया के बड़े बड़े देश और उनकी सरकार है तथा कंपनियों हो चुकी हैं।

रैनसमवेयर अटैक

यह भी ट्रोजन वायरस अटैक की तरह ही होता है परंतु इसका नाम हैकर्स के उद्देश्य को दर्शाता है. जब कभी एक्सटॉर्शन के उद्देश्य से कोई हैकर वायरस का इस्तेमाल करके किसी के सिस्टम को अपने कंट्रोल में लेता है और फिर उसके सिस्टम तथा उत्तर को मुक्त करने के लिए बदले में कोई कीमत मांगता है तो ऐसे वायरस अटैक को रैनसमवेयर अटैक कहा जाता है। बड़ी बड़ी सरकारों से उनके सिस्टम को हैक करने के बाद Black hat hacker करोड़ों की डिमांड करते हैं इस रैनसमवेयर का शिकार अनगिनत देश हो चुके हैं।

इसके अलावा और भी कई सारे hacking methods है जिन का उपयोग black hat hackers के द्वारा किया जाता है.

Black Hat hacker कैसे बने?

यदि आप भी black hat hacker बनना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको यह समझना पड़ेगा कि इस दुनिया में कहीं भी कोई ऐसा लीगल कोर्स नहीं है जिसमें आपको black hat हैकिंग सिखाई जाए. देश और दुनिया भर की सरकारों के द्वारा सिर्फ और सिर्फ एथिकल हैकिंग के कोर्स को समर्थन दिया जाता है.

अब आपके मन में सवाल उठ रहा होगा कि जब कहीं भी Black hat hacking की शिक्षा नहीं दी जाती तो फिर यह हैकर तैयार कैसे होते हैं?

देखिए कानूनी तौर पर Black hat hacking एक आपराधिक कार्य है इसलिए इसके शिक्षण संस्थान कहीं पर ब्लैक हट हैकर किसी कोर्स के द्वारा तैयार नहीं होते. यह कानूनी तौर पर सिर्फ कंप्यूटर और कंप्यूटर प्रोग्रामिंग तथा इंटरनेट और वेबसाइट्स कोडिंग इत्यादि की ही शिक्षा प्राप्त करते हैं.

यह सारी शिक्षा हर देश में कानूनी रूप से मान्यता प्राप्त शिक्षण संस्थान यूनिवर्सिटीज के द्वारा दी जाती है. विश्वविद्यालय के द्वारा यह शिक्षा एक अलग उद्देश्य से दी जा रही होती है परंतु Black hat hacker इस शिक्षा का उद्देश्य बदलकर अपराधिक कर्म में इस्तेमाल करने लगते हैं.

कौन सी डिग्री प्राप्त करें?

Black hat hacking की फील्ड में आने के लिए आपको प्रोग्रामिंग, कंप्यूटर सॉफ्टवेयर, सी लैंग्वेज, सी प्लस प्लस लैंग्वेज, एचपी, पाइथन इत्यादि की जानकारी होनी चाहिए.

इसके लिए सबसे अच्छा कोर्स होता है कि आप किसी इंस्टिट्यूट ऑफ़ टेक्नोलॉजी से कंप्यूटर साइंस में डिग्री कर ले. वैसे इतना अच्छा शिक्षक होने के बाद आप यूं ही अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं हैकिंग करने की जरूरत आपको नहीं पड़ेगी. हैकर वही लोग बनते हैं जो इस तरह के अपराधी कार्य करने में खुशी महसूस करते हैं. क्योंकि जितने ज्ञान के बाद आप हैकिंग जैसा अपराध करेंगे, इस ज्ञान का उपयोग करके आप वैसे ही कानूनी तौर पर महीना का लाखों कमा सकते हैं.

कितना कमा लेते हैं Black hat hacker?

अगर आप कोई नौकरी करते हैं तो आपकी पेमेंट निश्चित होती है. लेकिन जवाब हैकिंग जैसा अपराध कर रहे होते हैं तो इसमें कमाई निश्चित नहीं होती. कई बार तो हैकर्स करोड़ों अरबों का हाथ मार लेते हैं. तो कई बार उनके हाथों में कुछ भी आता नहीं. वैसे Black hat hacker अगर ज्यादा कमा लेते हैं तो बड़ी जल्दी ही पुलिस की हत्थे चढ़ जाते हैं. फिर भी मोटे मोटे शब्दों में बोला जाए तो एक अच्छे खासे Black hat hacker की महीने की न्यूनतम कमाई करीब 5 से 10 लाख रुपए होती है.

अंत में

इस लेख में आपने जाना की Black hat hacker क्या है? साथ ही आपने इनके काम और काम करने के तरीके के बारे में भी जाना है. इस लेख से आप यह समझ चुके होंगे की black hat hacker कैसे बना जा सकता है. उम्मीद है ये सभी जानकारियां आपके लिए उपयोगी सिद्ध होंगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top