Bank Manager को Application कैसे लिखें? सभी लेटेस्ट तरीके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

कई बार हमें बैंक में अपने अकाउंट में कोई ऐसी समस्याओं का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से मैं बैंक मैनेजर से अनुरोध करने की आवश्यकता पड़ती है. ऐसे में बैंक मैनेजर से अनुरोध करने के लिए एप्लीकेशन लिखना आना चाहिए. परंतु कई बार लोगों को जानकारी नहीं होती है कि Bank Manager को Application कैसे लिखें?

अगर आपको अपने बैंक में किसी समस्या का सामना करना पड़ रहा है तो हम आपको Bank manager को application लिखने का तरीका बताने जा रहे हैं. यह बताई गई स्टेप्स को फॉलो करें आप एप्लीकेशन लिख सकते हैं.

Bank manager को Application कैसे लिखें

किसी भी संस्थान में एप्लीकेशन तभी दी जाती है जब आपको किसी बात की शिकायत करनी हो या फिर किसी सुविधा में सुधार की आवश्यकता हो. जैसे बैंक के मामले में अक्सर खाता धारकों को बैंक अकाउंट, बैंक अकाउंट सीस, एटीएम अथवा लोन के मामले में एप्लीकेशन देने की आवश्यकता पड़ती है.

बैंक में प्रत्येक एप्लीकेशन बैंक के नाम से या फिर बैंक मैनेजर के नाम से दी जाती है भले ही मामला कितना भी छोटा क्यों न हो. चाहे वह एप्लीकेशन खाते में नया मोबाइल नंबर जोड़ने के लिए हो.

हालांकि कई सारी बैंक्स में मोबाइल नंबर जोड़ने केवाईसी करने के लिए तथा अकाउंट डॉर्मेंट के लिए अब बैंक्स के द्वारा पहले से ही छपी हुई एप्लीकेशन या फिर फॉर्म दिया जाता है. इसीलिए इन मामलों में एप्लीकेशन लिखने की आवश्यकता नहीं है. परंतु एटीएम लोन तथा अकाउंट में किसी भारी गड़बड़ी और ट्रांजैक्शन संबंधित शिकायत के लिए, या फिर खाता ट्रांसफर के लिए अभी भी एप्लीकेशन लिख कर देना होता है.

आज हम आपको उन्हें सभी जरूरी बिंदुओं की एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताने जा रहे हैं.

Bank manager को लिखी जाने वाली एप्लीकेशन का ड्राफ्ट

एक बात का हमेशा ध्यान रखिए की बैंक मैनेजर को लिखी जाने वाली लगभग सभी एप्लीकेशन एक जैसे होती है. उनका ड्राफ्टिंग फॉर्मेट एक ही जैसा होता है. बस उसमें आपका एप्लीकेशन का विषय बदल जाता है. एप्लीकेशन का विषय बदलने के साथ साथ इस विषय से संबंधित अनुरोध को एप्लीकेशन में लिख दिया जाता है.

नीचे बैंक एप्लीकेशन का ड्राफ्ट format पीडीएफ फॉर्मेट में दिखाया जा रहा है. आप किसी ड्राफ्ट का इस्तेमाल करके बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिख सकते हैं. इसमें बस आपको अपने बैंक का नाम अपनी बैंक शाखा और अपने अकाउंट नंबर तथा अपने नाम को लिखना है. विषय में आप एप्लीकेशन देना चाहते हैं उसे विषय को लिख दीजिए.

bank manager ko application Kaise likhen

उपभोक्ता एप्लीकेशन फॉर्मेट को आप इस्तेमाल करके हर प्रकार की बैंक एप्लीकेशन तैयार कर सकते हैं. यहां पर हम आपको कुछ उदाहरण देकर के समझने वाले हैं.

एटीएम के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन

उपरोक्त एप्लीकेशन फॉर्मेट में सेवा में लिखने के बाद अगली लाइन से एप्लीकेशन की शुरुआत में शाखा प्रबंधक के बाद अपनी बैंक का नाम लिखें. बैंक के एड्रेस के स्थान पर अपने बैंक की शाखा का एड्रेस लिखें.

विषय: अगर आपको नए एटीएम कार्ड का अनुरोध करना है या फिर एटीएम में कोई समस्या हो गई है उसकी शिकायत करनी है. तो आपको उपरोक्त एप्लीकेशन में विषय में ” नए एटीएम कार्ड के लिए एप्लीकेशन” या फिर “एटीएम कार्ड में समस्या सुधार के लिए एप्लीकेशन” इत्यादि वाक्य लिखना है.

सविनय निवेदन वाले पैराग्राफ में, अपना नाम, अपने बैंक का नाम, अपनी बैंक शाखा का नाम और अपना बैंक अकाउंट नंबर लिखें.

एप्लीकेशन लिखने के कारण में, यदि आप नया एटीएम कार्ड चाहते हैं तो ” श्रीमान बैंक प्रबंधक जी मुझे आईटीएम कार्ड की आवश्यकता है कृपया मेरे बैंक अकाउंट से संबंधित एटीएम कार्ड जारी करने की कृपा करें” लिखे.

अगर आपके एटीएम कार्ड में कोई समस्या जैसे की अनचाहा ट्रांजैक्शन या फिर अन्य कोई बात हो गई है तो ” श्रीमान बैंक प्रबंधक जी मेरे एटीएम कार्ड में 10000 रुपए बिना मेरी मर्जी के निकल गए हैं, कृपया इस समस्या का समाधान करें और मेरी धनराशि वापस करने की कृपा करें.” इत्यादि वाक्य लिखने हैं.

इसके बाद दिनांक लिखनी है, इसमें आप वर्तमान की वह तारीख लिखे जिस दिन आप बैंक में अपनी एप्लीकेशन दे रहे हैं.

सबसे अंत में अपना वह पूरा नाम लिखे जो आपके बैंक अकाउंट में है, इसके बाद बैंक का अकाउंट नंबर लिखें, अब यहां पर अपने बैंक से रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर लिखें और अंत में अपना हस्ताक्षर करके. इस एप्लीकेशन को सीधे बैंक मैनेजर या फिर बैंक में बैठे हुए किसी भी क्लर्क को दे दीजिए.

लोन के लिए बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन प्रार्थना पत्र

अगर आप किसी बैंक के पुराने कस्टमर है और आपकी अच्छी खासी छवि बनी हुई है. यानी कि आपके बैंक का रिकॉर्ड अच्छा है आपने पहले कभी कोई लोन डिफॉल्ट नहीं किया है. तो आप बैंक से लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिख सकते हैं. वैसे तो कई सारी लोन देने वाली स्कीम बैंक निकला करती है, जिसमे सीधे फॉर्म भर के आप बैंक से लोन ले सकते हैं परंतु यदि आप बिना किसी स्कीम के लोन लेना चाहते हैं तो प्रार्थना पत्र भी लिख सकते हैं.

लोन लेने के लिए एप्लीकेशन लिखने में भी लगभग वही कार्य करना है. उपरोक्त एप्लीकेशन फॉर्मेट में सिर्फ विषय और एप्लीकेशन वाक्य को बदलना है. बाकी बैंक का नाम, बैंक की शाखा का नाम आपका नाम आपका मोबाइल नंबर और बैंक अकाउंट नंबर वही रहेगा और यह सारी डिटेल आपकी पासबुक में मिल जाएगी.

विषय : लोन लेने हेतु प्रार्थना पत्र

एप्लीकेशन के सविनय निवेदन है कि वाक्य के बाद कंटेंट में लिखिए: श्रीमान मैं आपकी बैंक का एक विश्वसनीय ग्राहक मेरा बैंक रिकॉर्ड और सिबिल स्कोर बहुत अच्छा है, मुझे इतनी धनराशि के पर्सनल लोन की आवश्यकता है, जिसका उपयोग मुझे इस कार्य में करना है.

कृपया मुझे लोन दान करने की कृपा करें, महान दया होगी.

एक बात का ध्यान रखें

एप्लीकेशन में आपको यह भी लिखना होगा कि आप लोन से लिया गया पैसा कहां इस्तेमाल करने वाले हैं. इसीलिए कार्य के स्थान पर वह उपयोग लिखें जैसे कि आपको शादी में लोन का पैसा इस्तेमाल करना है, या फिर बीमारी या किसी अन्य इमरजेंसी में.

इस तरह एप्लीकेशन लिखे जाने के बाद, बाकी सारी प्रक्रिया वही रहेगी. इस एप्लीकेशन को आप सीधे बैंक मैनेजर को दे सकते हैं या फिर बैंक में बैठे हुए लोन से संबंधित कार्य देखने वाले क्लार्क को दे सकते हैं.

इस तरह आप हमारे द्वारा दिए गए एप्लीकेशन फॉर्मेट का इस्तेमाल करके किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन लिख सकते हैं. यह सारी एप्लीकेशन बैंक के प्रत्येक कार्य में इस्तेमाल की जा सकती हैं. इनमें आपको अपनी समस्या या फिर अपने अनुरोध के हिसाब से चीजों में बदलाव कर देना है. और उसका प्रिंट आउट लेकर के या फिर आप किसी सादे पन्ने पर पेन से भी लिखकर के एप्लीकेशन दे सकते हैं.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन लिखने का तरीका बताया है. आप बैंक मैनेजर से संबंधित किसी भी प्रकार की एप्लीकेशन यहां बताए गए तरीके से लिख सकते हैं. उम्मीद करते हैं इस आर्टिकल के माध्यम से आपको यह जानकारी मिल चुकी होगी कि बैंक मैनेजर को एप्लीकेशन कैसे लिखी जाती है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top