Youtube से Video Download कैसे करें? आसान तरीका

Kaise download Karen YouTube video
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Youtube पर कई सारे ऐसे वीडियो होते हैं जिनको डाउनलोड करने और अपने फोन की गैलरी में सेव करने का मन करता है. परंतु यूट्यूब कोई ऐसा विकल्प नहीं देता जिससे आप डायरेक्टली Youtube Video Download करके अपने फोन में सेव कर पाए.

परंतु हम यहां पर आपको वह आसान सा तरीका बताने वाले हैं जिससे आप किसी भी Youtube Video या फिर Shorts को बड़ी आसानी से Download कर पाएंगे.

अगर आप भी Youtube के वीडियो अपने फोन में Download करना चाहते हैं. ताकि आप उनका इस्तेमाल कर सकें या फिर किसी को भेज सकें. या फिर अपने व्हाट्सएप या फिर फेसबुक के स्टेटस पर लगा सकें. इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़िए.

YouTube Video Download कैसे करें?

यूट्यूब दुनिया की सबसे बड़ी वीडियो स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म है. इस पर तमाम क्रिएटर तमाम फिल्म प्रोडक्शन और तरह तरह के लोग अपने वीडियो डालते हैं. अगर आप उनमें से किसी के वीडियो डाउनलोड करना चाहते हैं तो हम आपको वह आसान सा तरीका बताएंगे जिससे अब आपके लिए Youtube के Video Download करना बहुत ही आसान हो जाएगा.

किसी भी Youtube Video को Download करने के लिए आपको नीचे बताई गई कुछ स्टेप्स फॉलो करनी है-

Note: यहां हम आपको टेलीग्राम की मदद से यूट्यूब वीडियो डाउनलोड करने का तरीका सीखने जा रहे हैं. इसलिए अपने फोन में Telegram App Install करके अपने नंबर से Login कर लीजिए.

  1. Copy Video Link

    सबसे पहले उस वीडियो के लिंक को कॉपी कर लीजिए जिसे आपको डाउनलोड करना है.

  2. Open Youtube Downloader Bot

    अब इस लिंक पर क्लिक करके टेलीग्राम में Youtube Video Downloader Bot को ओपन कीजिए.

  3. Click On Start and Paste Video Link

    Bot ओपन होते ही आपको Start बटन दिखाई देगा. Start पर क्लिक कीजिए और उसके बाद यूट्यूब वीडियो का लिंक मैसेज बॉक्स में पेस्ट करके सेंड कर दीजिए.


  4. Select Video Format

    अब आप जिस भी फॉर्मेट और साइज में वीडियो को डाउनलोड करना चाहते हैं MP4 3GP MKV आदि सेलेक्ट कीजिए.


  5. Youtube Video Downloaded

    डाउनलोड करने के लिए वीडियो का फॉर्मेट और साइज सेलेक्ट करते ही आपका वीडियो डाउनलोड होकर के टेलीग्राम मैसेज में आ जाएगा. इस तरह आप आसानी से किसी भी Youtube Video को download कर पाएंगे.



तो देखा आपने टेलीग्राम का इस्तेमाल करके किसी भी Youtube Video को डाउनलोड करना कितना आसान है. इस तरीके का इस्तेमाल करके आप किसी भी चैनल द्वारा यूट्यूब पर अपलोड किए गए वीडियो को डाउनलोड कर सकते हैं.

हालांकि कुछ वीडियो कॉपीराइट प्रोटेक्शन के साथ अपलोड किए जाते हैं ऐसे वीडियो को डाउनलोड करने में समस्या आ सकती है. परंतु जो पब्लिक के लिए या फिर बिना कॉपीराइट प्रोटक्शन के अपलोड किए गए वीडियो हैं. वह वीडियो डाउनलोड करने में आपको कोई समस्या नहीं आएगी.

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप Music, Video और Shorts भी download कर सकते हैं.

निष्कर्ष

यहां Youtube Video download करने का आसान तरीका बताया गया है. उम्मीद करते हैं यह आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगा. और आप अपने मन पसंदीदा यूट्यूब वीडियो आसानी से डाउनलोड कर पाएंगे.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top