साइबर क्राइम की दुनिया में हैकिंग एक बड़े हथियार के रूप में सामने आया है इसलिए आप जब भी हैकर्स के बारे में सोचते हैं तो आपके सामने फिल्मों वाले हैकर्स की आपराधिक छवि आती है सिस्टम में घुसकर डाटा चोरी करते हुए दिखाए जाते हैं। लेकिन ऐसा नहीं होता दुनिया में मौजूद सारे हैकर्स बुरे नहीं हैं। इनमें से अधिकतर अच्छा काम भी करते हैं और इन अच्छे वाले हैकर्स को एथिकल हैकर अथवा व्हाइट हट हैकर की संज्ञा दी जाती है। इनके बारे में अधिक जानकारी आपको इस लेख में दी गई है।
White Hat Hacker ऐसे Ethical Hackers को परिभाषित करता है जिनका काम Hacking करना ही होता है परंतु उनका उद्देश्य अच्छा होता है। ऐसे हैकर कंप्यूटर को Hack तो करते हैं परंतु उसकी सुरक्षा की कमियों को दूर करने के लिए। ऐसे हैकर बुरे वाले हैकर्स को जवाब देने के लिए तैयार किए जाते हैं।
White Hat Hacker क्या काम करते हैं?
यह एक डिजिटल युग है और यहां पर हर एक बड़ी कंपनी पूरी तरह से कंप्यूटर बेस्ड ऑफिस पर निर्भर करती है, ऐसे में उन कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्क की सुरक्षा की जांच करते रहना भी जरूरी है। जब किसी व्यक्ति को या फिर किसी बड़ी संस्था जो की ऑनलाइन और कंप्यूटर प्रणाली पर निर्भर करती है उसको अपनी सुरक्षा की जांच करने की आवश्यकता पड़ती है तब वह White hat hackers को बुलाती है और उनसे अपने कंप्यूटर को हैक करने के लिए कहती है।
White Hat hacker कंपनी की सुरक्षा खामियों का पता लगाने के लिए खुद उस कंपनी के निमंत्रण पर उसके सिस्टम को हैक करने की कोशिश करते हैं। इसके लिए वह उसके कंप्यूटर सिस्टम सर्वर और नेटवर्क पर तरह तरह के हैकिंग अटैक्स करते हैं, और अगर वह hack करने में सफल हो जाते हैं तो कंपनी उन कमियों को सुधार लेती है। इस तरह से व्हाइट हैट हैकर लोगों को फायदा पहुंचाने का कार्य करते हैं।
White hat hacker अलग अलग कंपनियों के सिस्टम के हिसाब से कई प्रकार के कार्य करते हैं जैसे की-
- मैलवेयर और वायरस का पता लगाना
- सिस्टम पर साइबर हमलों और सुरक्षा गड़बड़ी का पता लगाना
- कई सारे हैकिंग अटैक कर कर कंप्यूटर सिस्टम की सुरक्षा की मजबूती की जांच करना
- टेक्निकल सपोर्ट देना
- लेटेस्ट एंटीवायरस और सॉफ्टवेयर इत्यादि को अपडेट करना
White hat एथिकल हैकर्स के लिए करियर
जैसे जैसे दुनिया इंटरनेट और कंप्यूटर पर निर्भर करती जा रही है और साइबर अटैक्स बढ़ते जा रहे हैं वैसे ही साइबर सुरक्षा के लिए एथिकल हैकर्स अर्थात व्हाइट हैट हैकर्स के लिए करियर के अवसर भी बढ़ते जा रहे हैं। वर्तमान समय में सरकारी और प्राइवेट दोनों क्षेत्रों में व्हाइट हैट हैकर्स की खूब डिमांड है।
सरकारी और गैर सरकारी संस्थानों में नौकरियां
अलग अलग क्षेत्र की अनगिनत कंपनियां और अपने उपभोक्ताओं की जानकारी की सुरक्षा के लिए एथिकल हैकर्स को नौकरी देती है इनका वेतन भी काफी अच्छा होता है। जैसे की-
- बैंक क्रेडिट कार्ड और लोन देने वाली कंपनियां
- टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में कार्य करने वाली कंपनियां
- एयरोस्पेस कंपनी
- सेल फोन एंड टेलीकम्युनिकेशन कंपनियां
- हेल्थकेयर व्यापार
- रिटेल और होलसेल कंपनियां
- ई-कॉमर्स कंपनियों
- सोशल मीडिया कंपनियां
- आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस कंपनियां
यह सभी कंपनियां कंप्यूटर सिस्टम और इंटरनेट पर निर्भर करती हैं इस पर इनके यूजर्स का निजी डेटा होता है इसके साथ ही हैकर्स के द्वारा उनके सर्वर को भी है किए जाने का खतरा रहता है। इसलिए यह एथिकल हैकर्स को हीरे करती है और उन्हें उचित इनाम भी देती हैं।
White hat hackers को किन पदों पर नौकरी मिलती है?
इन सभी कंपनियों में व्हाइट हैट हैकर्स को नौकरी जरूर मिलती है लेकिन उनके पद नाम क्या होते हैं? उनकी जिम्मेदारी क्या होती है? और उनकी पोस्ट को किस नाम से पहचाना जाता है? यह भी जान लीजिए।
- डाटा सिक्योरिटी एनालिस्ट
- डाटा सिक्योरिटी मैनेजर
- पेनिट्रेशन टेस्टर
- वूलनेरेबिलिटी एसेसर
- नेटवर्क सिक्योरिटी कंसलटेंट
- नेटवर्क एडमिनिस्ट्रेटर और मैनेजर
यह सभी वह पदनाम है जिस पर एक एथिकल हैकर अथवा व्हाइट हट हैकर को नियुक्ति मिलती है.
White Hat एथिकल हैकर बनने के लिए कौन सी डिग्री लेनी पड़ती है?
सबसे पहले आपको एक चीज को ध्यान में रखना होगा कि एक अच्छा एथिकल वाइट hat हैकर बनने के लिए आपको खुद से अपनी योग्यता को बढ़ाना होता है। उसके साथ ही कई सारी बैचलर और मास्टर डिग्रियां आपको इस ज्ञान को बढ़ाने में मदद करती हैं।
कंप्यूटर साइंस, कंप्यूटर इंजीनियरिंग, इनफॉरमेशन टेक्नोलॉजी और साइबर सिक्योरिटी इन विषय से संबंधित बैचलर और मास्टर्स की पढ़ाई करके आप एक हैकर के करियर में कदम बढ़ा सकते हैं।
कई सारी प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी होनी चाहिए साथी कई ऑपरेटिंग सिस्टम जैसे लाइनेक्स, कली लाइनेक्स और विंडो जिनको हैकिंग की फील्ड में काफी अच्छे से इस्तेमाल करना जरूरी है, उनकी भी जानकारी होना चाहिए।
प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की जानकारी के बिना आप कोड लिख नहीं पाएंगे और फिर हैकिंग के क्षेत्र में पीछे रह जाएंगे, एक एक्सपर्ट हैकर वही होता है जो अपनी जरूरत के हिसाब से कोडिंग कर ले और तुरंत ही कोई भी स्क्रिप्ट बना ले। इसलिए आपको निम्नलिखित प्रोग्रामिंग लैंग्वेज की भी जानकारी होना अनिवार्य है-
- ASP
- C
- C++
- HTML
- JSP
- JavaScript
- PHP
- Python
- SQL
भारत में White Hat Ethical Hacker को कितना वेतन मिलता है?
किसी भी नौकरी की सैलरी काम करने के अनुभव या फिर किस पद पर आपकी नियुक्ति हो रही है उसे पर निर्भर करती है एथिकल हैकिंग और व्हाइट हट हैकर के भी बहुत सारे पद होते हैं और हर एक पद में अलग अलग वेतन होता है। परंतु यदि एक औसतन आय की बात की जाए तो भारत में एक एथिकल हैकर का वेतन लगभग 6,20,000 के आसपास होता है। यह एक बहुत अच्छा कैरियर है।
अंत में
इस लेख में आपको white hat hacker अर्थात ethical hackers के बारे में समस्त आवश्यक जानकारी दी गई है. इस लेख में आप व्हाइट हैट हैकर कौन होते है और उनके कार्य क्या है? इस सबके बारे में ठीक से समझ चुके हैं. यदि आप भी एक एथिकल हैकर के रूप में अपने करियर को बनाना चाहते हैं तो यह लेख आपके लिए उपयोगी साबित होगा.