अक्सर घर परिवार के बच्चे या फिर दूसरे लोग आपका फोन मांग करके आपके व्हाट्सएप का इस्तेमाल किया करते हैं. अगर आप व्हाट्सएप पर किसी से ऐसी निजी चैट करते हैं जिसे आप दूसरों को दिखाना नहीं चाहते, तो आपके मन में अपना फोन किसी को देते वक्त डर बना रहता है. की कही वह व्हाट्सएप खोल कर आपकी चैट्स पढ़ ना ले.
इस समस्या का समाधान करने के लिए व्हाट्सएप में लॉक फीचर दिया हुआ है. परंतु इसके साथ साथ व्हाट्सएप chat lock फीचर भी लेकर आया है. इसका इस्तेमाल करके आप किसी भी कांटेक्ट की चैट पर लॉक लगा सकते हैं और उसे हाइड कर सकते हैं.
अगर आप अपने व्हाट्सएप चैट्स पर chat लॉक लगाना चाहते हैं तो इस आर्टिकल में हम आपको विस्तार से सारी चीज बताएंगे. इस आर्टिकल को पढ़कर आप अपने व्हाट्सएप कॉन्टेक्ट्स की चैट पर लॉक लगाना सीख सकते हैं.
क्या है Whatsapp Chat Lock?
व्हाट्सएप मैसेजिंग एप का इस्तेमाल चैटिंग के लिए अनगिनत लोग करते हैं इसे आसान और सुरक्षित समझते हैं. परंतु अक्सर घर के बच्चे और दूसरे लोग किसी काम के बहाने आपका फोन मांग लिया करते हैं ऐसे में लोग आपकी व्हाट्सएप चैट पढ़ सकते हैं. व्हाट्सएप पर लोग दूसरों से अपनी निजी चैट करते हैं जिसे वह नहीं चाहते कि कोई देखे. इसी समस्या के समाधान के लिए व्हाट्सएप में चैट लॉक फीचर चालू किया. chat lock फीचर कुछ इस तरह काम करता है कि आप अपने व्हाट्सएप ऐप को भले lock ना करें लेकिन उनमें से आप जिस भी चैट को चाहेंगे उस पर लॉक लग जाएगा.
मान लीजिए व्हाट्सएप पर आपने किसी 10 लोगों से चैट की हुई है और आपका फोन कई लोग मांग मांग कर इस्तेमाल करते हैं आप नहीं चाहते कि उनमें से किन्हीं दो चैट को लोग देखें. तो आप उन पर चैट लॉक लगा सकते हैं.
चैट लॉक लगाने से वह चैट बिना पासवर्ड या फिर फेस लॉक के नहीं खुलने वाली. अगर उन चैट्स पर कोई मैसेज भी आता है तो मैसेज का नोटिफिकेशन तो दिखेगा, लेकिन मैसेज में लिखा क्या है यह नोटिफिकेशन में दिखाई नहीं देगा.
चैट्स पर लॉक लगाने के बाद चैट हाइड भी हो जाती है आप बिना आर्काइव किए चैट्स को हाइड कर पाते हैं. आपको पता है कि चैट हाइड करने के लिए आर्काइव फीचर दिया गया है, लेकिन उसे फोल्डर में जाकर कोई भी उन चैट्स को देख सकता है. परंतु चैट लॉक फीचर के माध्यम से जब आप हाइड करते हैं तब कोई नहीं देख सकता, जब तक कि वह पासवर्ड या फिर फेस लॉक नहीं डालेगा.
तो यह है व्हाट्सएप के चैट लॉक फीचर्स की जानकारी अब बात करते हैं की व्हाट्सएप चैट लॉक कैसे लगा सकते हैं.
WhatsApp पर Chat lock कैसे लगाएं?
व्हाट्सएप में यह फीचर एंड्रॉइड और आईफोन दोनों यूजर्स के लिए चालू किया है इसीलिए यहां बताई गई प्रक्रिया दोनों ही जगह काम आएगी. व्हाट्सएप पर चैट लॉक लगाने के लिए आपको कुछ अलग से नहीं करना पड़ेगा. यह सब कुछ व्हाट्सएप ऐप के माध्यम से ही होता है.
यहां पर हम आपको आसान तरीके से बता रहे हैं कि व्हाट्सएप पर चैट लॉक कैसे लगाया जाएगा-
Whatsapp chat lock लगाने की इस प्रक्रिया को इस्तेमाल करने से पहले
- Open Whatsapp
व्हाट्सएप को ओपन कीजिए
- Open chat
जिस भी कॉन्टैक्ट से की गई चैट पर लॉक लगाना चाहते है उसे खोलिए.
- Open contact info
उस चैट के कॉन्टैक्ट की डीपी अथवा नाम पर क्लिक करके इन्फो को ओपन कीजिए
- टर्न ऑन चैट लॉक
थोड़ा नीचे स्क्रॉल करने पर chat lock ऑप्शन दिखेगा उसकी टोंगल बटन पर क्लिक करके चैट लॉक ऑन कर दीजिए.
- चैट लॉक शुरू
इस तरह आपके द्वारा चुने गए कॉन्टैक्ट पर chat lock लग जाएगा. आप बाकी चैट्स पर भी इसी तरह लॉक लगा सकते हैं.
Whatsapp chat lock लगाने के बाद आप बेफिक्र होकर अपना फोन किसी को दे सकते हैं. कोई भी आपकी गुप्त चैट्स नही पढ़ पाएगा. ये फीचर आपकी privacy को बढ़ाने और सुरक्षित करने के लिए है.
चैट लॉक लगाने से पूर्व इन बातो का रखे ध्यान
अगर आप अपने व्हाट्सएप चैट्स पर चैट लॉक लगाकर उन्हें सीक्रेट चैट्स बनाना चाहते हैं, तो पहले आपको अपने व्हाट्सएप ऐप को अपडेट करना होगा.
चैट लॉक फीचर सिर्फ तभी सुरक्षा देता है अगर आपका पासवर्ड सिर्फ आपको पता हो, अगर आपका पासवर्ड किसी और को पता है तो वह भी आपके सीक्रेट चैट्स ओपन कर पाएगा.
जिन चैट्स पर चैट लॉक लगा होता है उनके मैसेज की नोटिफिकेशन तो आती है, मगर उन मैसेज में क्या लिखा गया है वह नोटिफिकेशन में दिखाई नहीं देता. यह सुरक्षा के लिए है ताकि कोई भी नोटिफिकेशन से आपके मैसेज ना पढ़ पाए.
जिन चैट्स पर चैट लॉक लगा होता है उन पर कई बार नेटवर्क कनेक्टिविटी की समस्या आती है, कई बार मैसेज देर से जाते हैं और देर से प्राप्त होते हैं.
इन्हीं सभी खूबियां और कमियों के साथ आप इस chat lock फीचर को इस्तेमाल कर सकते हैं.
निष्कर्ष
इस आर्टिकल में हमने आपको बताया है Whatsapp पर Chat lock कैसे लगा सकते हैं. अब आसानी से अपनी खास व्हाट्सएप चैट्स पर चैट लॉक लगाइए. उम्मीद करते हैं यह लेख आपके लिए उपयोगी सिद्ध हुआ होगा. यहां बताए गए तरीके का इस्तेमाल करके आप आसानी से अपनी खास व्हाट्सएप चैट्स पर चैट लॉक लगाकर उन्हें सुरक्षित करें.
Bahut hi achchi post h
Thanku Anurag ji