मोबाइल में Voice Lock कैसे लगाएं? आवाज से lock Unlock कैसे करें

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

वैसे तो एंड्रॉयड में नई नई अपडेट्स आया ही करती हैं जिसके द्वारा स्मार्टफोन को नए नए फीचर्स मिलते हैं. लेकिन इसके साथ कई डेवलपर्स थर्डपार्टी app बना कर नए फीचर्स दिया करते हैं. इन्ही में से एक फीचर Voice lock और unlock का है. अब आप आसानी से सिर्फ अपनी आवाज का इस्तेमाल करके अपने फोन को lock और unlock कर सकते हैं.

वॉइस लॉक सुनने में कितना अच्छा लगता है, जरा सोचिए आप रास्ते में चल रहे हैं और आपके पास पासवर्ड टाइप करने का टाइम नहीं है. ऐसे नहीं आपको सिर्फ मुंह से बोलना है आप अपना सीक्रेट शब्द बोलेंगे और आपका फोन अनलॉक हो जाएगा.

Voice lock unlock सिस्टम अधिकतर लोगों को पसंद आता है, अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में वॉइस लॉक और अनलॉक फीचर एक्टिवेट करना चाहते हैं इस पेज में आप को जानकारी मिलेगी.

क्या है voice lock और unlock फीचर?

आपके स्मार्टफोन में एक थर्ड पार्टी अप के माध्यम से सिक्योरिटी लॉक में एक ऐसा फीचर ऐड करना जिसमें आप सिर्फ आवाज के माध्यम से अपने फोन को लॉक अथवा अनब्लॉक कर सकते हैं. इस फीचर को ही voice lock और unlock फीचर कहते हैं.

इसमें आपका स्मार्टफोन आपकी आवाज को पहचानता है, इसके साथ ही आपके द्वारा तय किए गए शब्द को पहचानता है. जब कभी भी आप अपना स्मार्टफोन अनलॉक करना चाहते हैं, तब आपको अपना वह सीक्रेट शब्द बोलना होता है.

शब्द अथवा गुप्त शब्द को बोलते ही आपका स्मार्टफोन समझ जाता है कि आप उसको अनलॉक अथवा लॉक करना चाहते हैं. अगर आपका फोन पहले से लॉक है तब सीक्रेट शब्द बोलने पर वह अनलॉक हो जाता है. और यदि वह अनलॉक है तब आपके द्वारा सीक्रेट शब्द का उच्चारण किए जाने पर उसकी आवाज को सुनते ही फोन लॉक हो जाता है.

मोबाइल में Voice Lock कैसे लगाएं?

Time needed: 5 minutes

जैसा कि हमने आपको पहले बताया कि यह फंक्शन आपको स्मार्टफोन की तरफ से नहीं मिलता परंतु आप एक थर्ड पार्टी अप के माध्यम से voice lock unlock जरूर चालू कर सकते हैं.

  • Google play store पर जाएं

    गूगल प्ले स्टोर पर जाकर Voice lock unlock सर्च करें.

  • सबसे अच्छी रेटिंग वाला मुफ्त app चुने

    सर्च रिजल्ट में आपको कई सारे ऐप्स दिखाई देंगे इनमे से सबसे अच्छी रेटिंग वाले एप को इंस्टॉल करें.

  • Voice lock app की सेटिंग करें

    इंस्टाल करने के बाद वाइस लॉक app को ओपन करें और उसमे जरूरी सेटिंग कर लें. प्रत्येक एप में बहुत ही आसान इंटरफेस हैं, app को ओपन करने के बाद उसमे करना क्या है वह खुद उस app में दिखाई देगा.

  • सीक्रेट वाइस और शब्द की सेटिंग करें.

    Voice lock आवाज और सीक्रेट शब्द से ही चलता है इसलिए इसकी सेटिंग ही मुख्य है. अपनी पसंद का कोई भी पिन और शब्द बना कर सेव कर दीजिए.

  • App की जरूरी परमिशन allow करें

    इस प्रकार के एप्स के काम करने के लिए जरूरी परमिशन चाहिए होती हैं. इसलिए यदि आप किसी भी तरह का वॉइस लॉक app इस्तेमाल कर रहे हैं तो वो सभी परमिशन allow कीजिए जो उस app द्वारा मांगी जाए, वार्नैप काम नही करेगा.

इतना करने के बाद आपका फोन voice से lock और unlock होना शुरू हो जाएगा. यह सेटअप बहुत ही आसान है.

मोबाइल को आवाज से lock Unlock कैसे करें

ऊपर बताइए तरीके से अपने बेशक वॉइस लॉक और अनलॉक सिस्टम का सेटअप कर लिया. अब बारी आती है इसका इस्तेमाल करने की.

देखिए इसका इस्तेमाल करना बहुत ही आसान है और इसके लिए आपको बस वह शब्द बोलना हैं जो आपने वॉइस लॉक सेटअप करते वक्त बनाए थे.

जैसे अपने Hello शब्द को सीक्रेट वाइस पासवर्ड बनाया था तो आपको हेलो बोलना है ऐसा करते हैं ही आपका फोन अनलॉक हो जायेगा.

वाइस लॉक को कैसे हटाएं?

यदि आप इस app के इस्तेमाल का मजा ले चुके हो और जबकभी भी अपने स्मार्टफोन से वॉइस lock हटाना चाहते हो. या फिर आपके फोन में वाइस लॉक ठीक से काम नही कर रहा हो.

इस स्थिति में voice lock हटाने के लिए सीधे तौर पर एप को अनइंस्टॉल कर दीजिए आपका फोन फिर से पहले जैसे इनबिल्ट सिक्योरिटी लॉक पर काम करने लगेगा.

यदि कभी कभी वॉइस लॉक आपकी आवाज के हिसाब से काम न कर पाए तो पिन का इस्तेमाल करके भी आप फोन को अनलॉक कर सकते हो.

निष्कर्ष

Voice आवाज से lock और unlock करने वाला फीचर एक अच्छा फीचर है यह बहुत cool लगता है, लेकिन थर्ड पार्टी अप का होने की वजह से यह काफी ग्लिच भी करता है. यानी कई बार ऐसी स्थिति आती है कि यह स्मार्टफोन में ठीक से सपोर्ट नहीं करता. इसलिए इसका उपयोग केवल फैशन या शौक के लिए कर सकते हैं, सुविधा के लिए नहीं. उम्मीद करते हैं यहां पर आपको आवश्यक जानकारी मिली होगी जो आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.

Spread the love

16 thoughts on “मोबाइल में Voice Lock कैसे लगाएं? आवाज से lock Unlock कैसे करें”

  1. Mujhe Apne voice se mera mobile control karna hai aur lock and lock 🔐🔒 to mujhe kaun se setting karni padegi use per jankari aap meri help kar sakte ho

    1. कंट्रोल के लिए आप एंड्रॉयड में गूगल असिस्टेंट का इस्तेमाल करें और आईफोन में siri का इस्तेमाल करें. लॉक के लिए प्ले स्टोर से वॉइस लॉक का एप डाउनलोड कीजिए.

  2. लॉक लगाने के प्रक्रिया बताई गई है. आर्टिकल को पढ़ें. और कही समस्या आए तो विस्तार से कॉमेंट में आप लिखिए पूरी मदद की जाएगी.

  3. ऊपर बताई गई प्रक्रिया का इस्तेमाल करें. और वाइस लॉक को अपने मोबाइल फोन में लगाएं.

    1. जी आप प्ले स्टोर से गेस्चर लॉक और सिग्नेचर लॉक एप को डाउनलोड कर लीजिए जैसा की इस लेख में बताया गया है. इसके बाद आप आसानी से अपनी आवाज से अपने फोन को अनलॉक कर सकेंगे.

    1. प्ले स्टोर पर फ़ीचर्स के मुताबिक़ सर्च करियें voicelock के कई ऐप्स लॉक और unlock दोनों का फीचर देते हैं बाक़ी गाइड इसी आर्टिकल में पढ़ सकते हैं।

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top