Smartphone में Time Lock कैसे लगाएं? पूरी जानकारी

स्मार्ट फोन की सिक्योरिटी के लिए अलग अलग प्रकार के फीचर्स आ रहे हैं. वैसे तो हर फोन में इनबिल्ट सिक्योरिटी होती है, लेकिन इसके साथ ही कई सारी कंपनियां अलग अलग फीचर्स के लॉक सिस्टम बना रहे हैं. उन्हें में से एक है Time lock. इस पेज में हम आपको time wala lock Kaise lagayen के बारे में बताएंगे.

यह एक अलग तरह का टाइम लॉक होता है, काफी मजेदार है, अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में टाइम लॉक फीचर एक्टिवेट करना चाहते हैं. तो इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़ें. इसमें हमने आपको बहुत ही आसान शब्दों में टाइम लॉक लगाने का तरीका समझाया है. साथ ही time lock के फायदे और नुकसान भी बताएं हैं.

टाइम लॉक क्या है?

वैसे तो टाइम लॉक स्मार्टफोन के उसे फीचर को कहते हैं जिसमें कुछ पार्टिकुलर टाइम के बाद फोन लॉक हो जाता है. यानी कि अगर आपने 1 मिनट या 2 मिनट या 10 सेकंड की टाइमिंग सेट कर रखी है तो इस्तेमाल न करने पर इतने समय के बाद आपका फोन ऑटोमेटिक लॉक हो जाएगा. दोबारा इस्तेमाल करने के लिए आपको पासवर्ड, फिंगरप्रिंट या फिर पैटर्न डालना पड़ेगा. पर हम यहां इस प्रकार के टाइम लॉक की बात नहीं कर रहे हैं.

हम यहां बात कर रहे हैं एक अलग तरह के Time lock फीचर की. इस सिक्योरिटी फीचर में आपको किसी भी प्रकार का सिक्योरिटी पासवर्ड बनाना नहीं होता, बल्कि उसे वक्त जितना टाइम हो रहा होता है वही आपका पासवर्ड होता है.

इसे आप Time wala Lock कह सकते हैं यानी आपके फोन का वर्तमान का समय ही आपका पासवर्ड होता है. समय बदलेगा पासवर्ड बदलेगा.

उदाहरण के रूप में अगर आपने अपने स्मार्टफोन में टाइम लॉक एक्टिव कर दिया है. तो फिर आपको अपना स्मार्टफोन अनलॉक करने के लिए उसे वक्त जितना समय हो रहा होगा इस ही पासवर्ड के रूप में इस्तेमाल करना रहेगा.

यानी कि आपका फोन में यदि 12:00 हुआ है तो यही 1200 आपका पासवर्ड है. अगर आपके फोन में 5:30 हुए हैं तो फिर यही आपका पासवर्ड है हर सेकेंड समय बदलता है और इसी तरह आपका पासवर्ड भी बदलता रहेगा.

Time lock कैसे लगाएं?

किसी भी एंड्राइड या फिर आईओएस की तरफ से ऐसा ऑफिशियल फीचर दिया नहीं गया है. परंतु यदि आप टाइम लॉक का इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको थर्ड पार्टी एप्स डाउनलोड करना पड़ेगा. किसी थर्ड पार्टी अप के माध्यम से ही आप अपने स्मार्टफोन में टाइम लॉक लगा सकते हैं.

गूगल प्ले स्टोर पर कई सारे ऐसे ऐप मौजूद है जो टाइम लॉक लगाने की सुविधा देते हैं. आप गूगल स्टोर पर टाइम लॉक सर्च करके उनकी जांच कर सकते हैं. और उन्हें जिसने भी सबसे ज्यादा रेटिंग हो जिसके रिव्यू अच्छे हो उसे इंस्टॉल कर सकते हैं.

एक बात का हमेशा ध्यान रखें यह फीचर इतना उपयोगी नहीं है जिसके लिए आप पेमेंट करें, इसलिए ऐप को इंस्टॉल करते वक्त केवल फ्री ऐप्स ही इंस्टॉल करें.

  1. ओपन गूगल प्ले स्टोर

    सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर में जाएं और वहां पर Time lock screen lock सर्च करें.

  2. इंस्टॉल टाइम लॉक ऐप

    कई सारे टाइम लॉक ऐप्स दिखाई देंगे उनमें से जिसकी रेटिंग अच्छी हो और जिसके रिव्यू अच्छे हो उसी app को इंस्टॉल करें.

  3. सेटअप एप सेटिंग

    उसके बाद एप्लीकेशन को ओपन करें, और उसमें आगे की प्रक्रिया पूरी करें.

  4. टर्न ऑन टाइम लॉक

    इसके बाद एप से टाइम लॉक को सेट करके ऑन कर दीजिए. इसके बाद आपके फोन में स्वत ही टाइम लॉक एक्टिव हो जाएगा.

इस एप्लीकेशन में आपको एप्लीकेशन छुपाने, फोटो वीडियो हाइड करने और उसे पर लॉक लगाने के कई सारे फीचर मिलेंगे.

टाइम लॉक के फायदे

जब आप अपने स्मार्टफोन में टाइम लॉक एक्टिवेट करते हैं तो आपका जो लॉकिंग इंटरफेस है वह एकदम अलग दिखाई देता है.

कोई भी व्यक्ति आपके पासवर्ड का अंदाजा नहीं लग सकता क्योंकि आप कोई पासवर्ड बनते ही नहीं है. आपका पासवर्ड हर सेकेंड समय के साथ बदल रहा होता है.

इसके साथ ही इसमें आपको ऐप लॉक के भी फंक्शन मिलते हैं और ऐप हाइड करने के भी. अभी आप अपने गैलरी की मीडिया फाइल्स को भी हाइड कर सकते हैं जैसे की फोटो वीडियो इत्यादि.

टाइम लॉक के नुकसान

जिस प्रकार आप इस टाइम लॉक के फीचर्स के बारे में जान रहे हैं इस तरह यदि आपके पड़ोसी पड़ोसी या फिर मित्र को भी इस फीचर के बारे में पता है.

उसको जरा सा भी अंदाजा हुआ कि आप इसका इस्तेमाल करते हैं तब वह आपके फोन के सिक्योरिटी को आसानी से ओपन कर लेगा.

क्योंकि उसको भी आपके फोन के लॉक को ओपन करने के लिए सिर्फ उसे समय का टाइम ही तो डालना है.

टाइम लॉक का इस्तेमाल करते हुए ये ध्यान रखें

इस सिक्योरिटी फीचर को इस्तेमाल करते वक्त बस इतना ध्यान रखना होता है की आपको किसी अन्य व्यक्ति को यह नहीं बताना है कि आप टाइम लॉक इस्तेमाल कर रहे हैं.

टाइम लॉक सिक्योरिटी का इस्तेमाल करते हुए किसी भी व्यक्ति के द्वारा आपका पासवर्ड का अंदाजा लगा पाना एकदम नामुमकिन होता है. परंतु यदि उसे व्यक्ति को यह पता चल जाए कि आप टाइम लॉक इस्तेमाल कर रहे हैं तब उसके लिए आपका फोन ओपन करना एकदम आसान हो जाएगा.

यानी कि यह फीचर जितना मजेदार और फायदेमंद है आपकी एक लापरवाही से समस्या की जड़ बन सकता है.

निष्कर्ष

इसलिए हमने आपको वर्तमान में प्रचलित smartphone में time lock Kaise lagayen के बारे में बताया. इसके साथ ही इसको इस्तेमाल कैसे करना है और यह एक थर्ड पार्टी अप का फीचर है इत्यादि जानकारी इस लेख में प्रोवाइड की गई है. उम्मीद है यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी और आप इस मजेदार ट्रेंडिंग फीचर का इस्तेमाल करके अपने स्मार्टफोन के नए लॉकिंग सिस्टम का आनंद उठा पाएंगे.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top