फ्री में Threads App से पैसे कैसे कमाए? उच्च स्तर का 5 तरीका

Threads app
WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

आज कल सभी लोग social media जैसे की facebook, twitter और instagram का इस्तेमाल करते हैं और इससे पैसे भी कमाते हैं. ठीक उसी तरह एक और सोशल मीडिया platform है threads.

आप threads के द्वारा भी ऑनलाइन पैसे कमा सकते हैं. कैसे? ये आज इस आर्टिकल में बताएंगे. यहां हम आपको आम नही बल्कि वो खास तरीके बताएंगे जिनसे आप भी खास बन सकते हैं और सेलेब्स की तरह लाखो कमा सकते हैं.

ऑनलाइन Threads से पैसे कमाने से एक फायदा ये भी रहता है की आप घर बैठे भी अमीर बन सकते हो. अनगिनत लोग लाखो कमाते हैं, आप भी Threads app से पैसे कमा सकते हैं.

शुरुवात में भले ही आप उतना नहीं कमा पाएं, लेकिन लाखो नही तो आप कुछ समय की मेहनत से Threads app से हजारों तो कमाने ही लगेंगे.

Threads app से पैसे कमाने के बारे में बताने से पहले threads एप क्या है ये जानना जरूरी है. इसलिए हम पहले आपको इसके उपयोग और और इसके दूसरे फीचर्स के बारे में बताएंगे.

ध्यान दें: ऑनलाइन कमाई करने के लिए सबसे पहले आपके मन में सीखने की इच्छा होनी चाहिए पढ़ने का जज्बा होना चाहिए, क्योंकि पढ़ेंगे नही तो सीखेंगे कैसे और सीखेंगे नही तो कमाएंगे कैसे! इसलिए आर्टिकल को पूरा पढ़ें और मन से पढ़ें.

Threads App क्या है?

nstagram द्वारा बनाया गया threads एप 2023 में भारत में लांच किया गया था, लांच होते ही इस पर लगभग instagram के बराबर ही यूजर्स रजिस्टर हो गए थे.

असल में मार्क जुकरबर्ग ने Threads app और instagram को एक इंटीग्रेटेड प्लेटफॉर्म के तौर पर शुरू किया था, यानी यदि आप इंस्टाग्राम यूजर है तो ही आप Threads app के यूजर बन पाएंगे.

यदि आप इंस्टाग्राम यूजर है तो थ्रेड्स एप के यूजर ऑटोमेटक बन जायेंगे, आप अकाउंट उसपर पहले से ही रेडी रहेगा, बस एक क्लिक करने की बात है.

ये असल में ऐसा आप है जिसपर आप माइक्रो ब्लॉगिंग कर सकते हैं, टैक्स्ट पोस्ट कर सकते हैं, टैक्स्ट और फोटो वाली पोस्ट कर सकते हैं.

यदि आप चाहे तो इस पर वीडियो और टेक्स्ट वाली पोस्ट कर सकते हैं किसी वेबसाइट का लिंक शेयर कर सकते हैं. एक तरह से ये ट्विटर की तरह micro-blogging पोर्टल है.

इस आप पर ट्विटर की तरफ से नकल करने का मामला भी दर्ज करवाया गया था. हालांकि बाद में आपसी सहमति हो गई.

असल में मार्क जुकरबर्ग ने इस एप को ट्विटर को टक्कर देने के लिए ही शुरू किया था. लेकिन ये आप काफी यूजर को पसंद नही आता क्योंकि इसमें इंस्टाग्राम का यूजर होना जरूरी है. मुक्त रूप से इसका यूज नहीं कर सकते हैं.

Threads App पर account कैसे बनाएं?

Threads app पर अकाउंट बनाने की जरूरत नहीं पड़ती है, ये इंस्टाग्राम से जुड़ा हुआ एप है यदि आप इंस्टाग्राम पर अकाउंट बनाए हुए हैं तो आप इसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

Android/iphone में

आपको पहले अपने फोन इंस्टाग्राम एप में login करना है उसके बाद threads app इंस्टाल कीजिए.

Threads एप को खोलते ही उसमे आपको login via इंस्टाग्राम का ऑप्शन मिल जायेगा.

इस ऑप्शन पर क्लिक करके आप अपने Threads अकाउंट में login कर जायेंगे.

यहां आपको प्रोफाइल डिटेल्स डालने की जरूरत नहीं पड़ेगी. यहां आपकी सारी इंस्टाग्राम प्रोफाइल आपने आप आ जायेगी.

यहां आप अपनी प्रोफाइल का BIO चेंज कर सकते हैं बाकी नाम वही रहेगा जो इंस्टाग्राम अकाउंट का होगा.

Web browser में

वेब ब्राउजर में थ्रेड्स एप का इस्तेमाल करने के लिए आपको threads.net पर जाना है.

ये threads का official website link हैं इसपर भी आपको आपके इंस्टाग्राम username और password का उपयोग करके लोगों करना है.

बाकी सब वैसा ही रहेगा.

कैसे करें Threads App का इस्तेमाल ?

अब जब भी आपको थ्रेड्स एप का use करना हो आप तो threads.net को किसी भी ब्राउजर में ओपन कीजिए.

यदि आप एंड्रॉयड यूजर या आईओएस यूजर हैं तो threads एप को ओपन कर लीजिए.

अपने अकाउंट से login करने के बाद आप इसका उपयोग करना चालू कर सकते हैं.

यहां आप मनचाहा आर्टिकल thread लिख सकते हैं और वीडियो फोटोज पोस्ट कर सकते है और पब्लिक के साथ बातचीत कर सकते हैं.

आपको इसी सबका इस्तेमाल करके कमाई शुरू करनी है. चलिए अब ये भी जान लेते हैं की threads app से पैसे कैसे कमाना है.

Threads app से पैसे कैसे कमाएं?

दूसरे SM प्लेटफॉर्म की तरह threads app से भी पैसे कमाने के अनगिनत तरीके हैं. उनमें से आसान और अधिक कमाई करवाने वाले तरीके मैं आपको बताऊंगा.

देखिए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म threads पर बहुत सारी पब्लिक एक्टिव रहती है आपको बस उसे पब्लिक को खुद से जोड़कर इस्तेमाल करना है.

हम आपको तरीके बता सकते हैं लेकिन उन पर मेहनत करके सफल होना आपकी जिम्मेदारी है. यदि आप मन से हमारे बताए गए तरीके पढ़ेंगे और उसके हिसाब से काम करेंगे तो बेशक कमाई कर पाएंगे.

Threads App से पैसे कमाने के तरीके Monthly earning
IT cell के लिए काम करके80,000 – 90,000
Social Activism1 – 1.5 लाख
Affiliate Marketing30,000-40,0000
Spreading propaganda2 lakhs-10 lakhs
Promoting othersupto 1 lakhs

यहां मैं एकदम अलग तरीके बताने वाला हूं जो आजकल इस्तेमाल किए जा रहे हैं, जबकि अन्य लोग आपको वहीं पुराने घिसे पीटे तरीके बताते हैं. तो चलिए देखिए –

Threads पर IT cell के लिए काम करके

देखिए राजनीति पर मुख्य केंद्र वर्तमान में PM नरेंद्र मोदी की वजह से डिजिटल हो चुका है और टीवी पर खबर बाद में आती है सोशल मीडिया पर खबर बनती हैं.

यानी की वर्तमान में राजनीति का सारा काम सोशल मीडिया से चल रहा है. मुख्य प्रचार यही से होता है.

इतना ही नहीं पहले नेता ज्यादातर मंच से एक दूसरे पर हमला करते थे और मंच से ही अपना बचाव करते थे. परंतु अब सोशल मीडिया से हमला करते हैं और यही पर उनकी टीम अब दूसरे नेताओं द्वारा हुए हमले से बचाव भी करती है.

इस सब काम के लिए नेताओ द्वारा it cell बनाया जाता है. उसमे सोशल मीडिया के शातिर यूजर्स को नौकरी मिलती है. ये लोग online पब्लिक में क्या चल रहा है इसपर नजर रखते हैं और साथ ही पार्टी के पक्ष में प्रचार भी करते हैं.

इसमें काम करने से आप अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं लेकिन उसके लिए पहले आपको सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर खुद की पकड़ बनाना होगा उसके बाद आप डायरेक्ट किसी भी राजनैतिक पार्टी के ऑफिस जाकर ज्वाइन कर सकते हैं.

जब जब कोई चुनाव आता है या किसी दूसरे नेता को बदनाम करना होता है या फिर पार्टी के किसी कुकर्म का बचाव करना होता है तब पार्टी आपको भरपूर पैसा देगी.

Social Activism

इस फील्ड में तो कुछ ज्यादा ही स्कोप है अगर आप थ्रेड्स फेसबुक या किसी अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर एक्टिव हैं और लोग आपके ठीक से जुड़े हैं तो आप लोगो की भावनाओ का इस्तेमाल करके करोड़पति बन सकते हैं.

देखिए इसमें आपको बस बिना हार की सोचे लगन से काम करके अपनी सोशल मीडिया प्रोफाइल्स पर उस कंटेंट की भरमार डाल देना है. जिसमे आप डॉग रेस्क्यू करने वाले या फिर पर्यावरण बचाने वाले या फिर किसी जाति दलित आदिवासी महादलित के हित के लिए जान देने को तयार घूमने वाले नजर आ रहे हो.

इसके बाद किसी दूसरे इनफ्लुएंसर से संपर्क करके एक कोलेब कर लीजिए और आपको आपके मन की ऑडियंस मिल जायेगा.

ये लोग आपको प्रसिद्ध भी करेंगे और डोनेशन भी देंगे. सबसे ज्यादा कमाई अल्पसंख्यकों के लिए आवाज उठाने वाला एक्टिविस्ट बनने में हैं.

अब आप सोच रहें होंगे की एक्टिविस्ट बनेगी तो भाग दौड़ करनी पड़ेगी? और नही न आपको अपने घर या जहा भी आप नॉर्मली आते जाते हैं वही इस एक्टिविज्म का ड्रामा करना है. असली में एक्टिविज्म कोई नही करता, बस वीडियो तयार करना है. कोई आपको असल में देखने नही आ रहा है.

Affiliate Marketing

सोशल मीडिया पर कमाई करने के लिए एफिलिएट मार्केटिंग सबसे अच्छा तरीका रहा है. इस तरीके से तो हमेशा से ही कमाई की जा सकती है.

इस तरीके से यदि आपको कमाई करनी है तो आपको threads app पर अपनी एक ऑडियंस बिल्ड करनी होती है जो आपके ऊपर भरोसा करती हो. एफिलिएट मार्केटिंग में आप किसी भी चीज को एफिलिएट कर सकते हैं और उसपर आपका अपना फिक्स कॉमिसन ले सकते हैं.

इसमें आप किसी एजुकेशन कंपनी के कोर्स, कैसी ब्यूटी कंपनी के प्रोडक्ट, किसी बॉडीबिल्डिंग कंपनी के न्यूट्रीशन और किसी भी कंपनी के किसी अन्य प्रोडक्ट को प्रमोट कर सकते हैं.

अनगिनत ऐप्स है जो अपनी मार्केटिंग करवाती है आप उनका भी प्रचार का सकते हैं. अपने affiliate link से एप install नंबर बढ़वा कर कमीशन ले सकते हो.

Spreading propaganda

सोशल मीडिया पर ये वाला काम करके आप आसानी से लाखो कमा सकते हो. सबसे पहले आप थोड़ा अपने Threads अकाउंट को फेमस कर लो मिनिमन 1k लाइक्स तो आते ही हो. उसके बाद आपको न्यूट्रल रिएक्ट करना है.

कुछ ही दिनों में Threads पर आपको बुद्धिस्ट या फिर इस्लामिक संगठनों के लोग संपर्क करेंगे, और दोनो ही आपको समाज में एंटी हिंदू माहौल बनाने के खूब पैसे देंगे. खास तौर पर ब्राह्मण विरोधी कंटेंट पर आपको पैसे मिलेंगे.

आपको हर फेस्टिवल पर विरोध करने वाली पोस्ट करनी होगी, त्योहार मनाने वाले को शर्म महसूस करवाने का प्रयास करना होगा.

बुद्धिस्ट संघ आपको लोगो में बुद्धिस का प्रचार करने और सनातन धर्म की बुराई करने के लिए पैसे ऑफर करेंगे.

ब्राह्मणों और अन्य फेमस जातियों को डिहुमनाइज करने वाली पोस्ट करनी होंगी. इससे फील्ड में आपको आगे जाकर किसी पार्टी का टिकट भी मिल सकता है.

बस आत्म बिक जाएगी.

Promoting others

इस तरीके का इस्तेमाल करके आप threads से तभी पैसे कमा पाएंगे जब आप खूब ज्यादा रिच वाले अकाउंट बन जायेंगे.

जब आपके threads अकाउंट के फॉलोअर और रिच बढ़ जाएगी तब लोग आपके साथ कोलाब करेंगे अपनी पोस्ट को रिपोस्ट करवाने के पैसे देंगे.

आपको अपना प्राइस सेट करना है दूसरों के कंटेंट और उनकी हैसियत के हिसाब से, बस फिर आप बिना कुछ किए कमाते रहेंगे.

निष्कर्ष

इस लेख में आपने जाना की किस तरह threads app का use करके online पैसे कमाएं जा सकते हैं, यहां आपने थ्रेड्स एप का इस्तेमाल करना भी सीखा, वो तरीके भी सीखे जिनका use करके आप लाखों पैसे कमा सकते हैं.

क्या threads app से पैसे कमाए जा सकते हैं?

बेशक आप भी बाकियों की तरह threads का इस्तेमाल करके लाखो कमा सकते हैं.

Threads app क्या है?

यह एक सोशल मीडिया एप है जिसे इंस्टाग्राम के साथ जोड़कर मेटा कंपनी द्वारा जारी किया गया है.

Spread the love

4 thoughts on “फ्री में Threads App से पैसे कैसे कमाए? उच्च स्तर का 5 तरीका”

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top