Tally क्या है? Tally कैसे सीखें? फीस, योग्यता, वेतन पूरी जानकारी

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

Tally course in Hindi: Tally सॉफ्टवेयर का नाम आप सभी ने सुना होगा अगर आप कंप्यूटर कोर्स करने में रुचि रखते हैं तो Tally सॉफ्टवेयर जरूर सुनने में आया होगा. एकाउंटिंग के क्षेत्र में इस सॉफ्टवेयर का काफी ज्यादा इस्तेमाल होता है. अगर आप एक अकाउंटेंट के तौर पर काम करना चाहते हैं और वही खाता संभालने का काम करना चाहते हैं. तो आपको Tally सॉफ्टवेयर सीखने की आवश्यकता पड़ेगी. इसीलिए इस आर्टिकल में हम आपको Tally के बारे में सब कुछ बताएंगे.

सारे अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर चलाते हैं जिनमें भारत में सबसे ज्यादा Tally का इस्तेमाल अकाउंटिंग के लिए किया जाता है. इसके लिए अच्छी खासी पेमेंट देने वाली नौकरियां मिलती है. अगर आपकी अकाउंटिंग में रुचि है तो आपको टैली सीखना पड़ेगा. इस आर्टिकल को ध्यान से पढ़े अगर आपकी टैली में रुचि है तो हम आपके यहां पर Tally क्या है और टैली कैसे सीखे के बारे में जानकारी देने जा रहे हैं.

टैली क्या है? What is Tally in Hindi

टैली भारत का सबसे ज्यादा विख्यात अकाउंटिंग सॉफ्टवेयर है. इसे 1986 में टैली सॉल्यूशन प्राइवेट कंपनी के द्वारा बनाया गया था. लगभग हर संस्थान जहां अकाउंटिंग की आवश्यकता पड़ती है वहां टैली का ही इस्तेमाल किया जाता है. इसको Tally ERP यानी की tally एंटरप्राइज रिसोर्स प्लैनिंग सॉफ्टवेयर कहते हैं.

वर्तमान में tally के दो वर्जन सबसे ज्यादा इस्तेमाल किया जा रहे हैं, एक सबसे लेटेस्ट और आधुनिक version है जिसे टैली प्राइम 4 कहते हैं और दूसरा है टैली ईआरपी 9.

Tally कैसे सीखे?

यदि आपको टैली सीखना है तो सबसे पहले आपको कंप्यूटर चलाना सीखना होगा. आप किसी भी कंप्यूटर शिक्षण संस्थान में ज्वाइन करके कंप्यूटर चलाना सीख सकते हैं. अनगिनत कंप्यूटर कोचिंग सेंटर कंप्यूटर कोर्स के साथ टैली भी सिखाते हैं. कंप्यूटर कोर्स खत्म होने के समय अंत के कुछ महीने में tally सिखाई जाती है.

कंप्यूटर से संबंधित एडवांस डिप्लोमा इन कंप्यूटर एप्लीकेशन अर्थात एडीसीए कोर्स में टैली का कोर्स भी होता है. अगर आपके आसपास कोई अच्छा कंप्यूटर कोचिंग सेंटर है तो आप वहां से एडीसीए करके भी टैली सीख सकते हैं. परंतु अगर आपने पहले ही कंप्यूटर सीख रखा है, तो आपको दोबारा से कंप्यूटर कोर्स करने की जरूरत नहीं है. ऐसे मैं आप सिर्फ टैली का कोर्स कर सकते हैं.

Tally के कोर्स

  • DIPLOMA IN TALLY ERP 9
  • DIPLOMA IN ACCOUNTING AND TALLY ERP 9
  • DIPLOMA IN FINANCIAL MANAGEMENT AND TALLY ERP 9
  • DIPLOMA IN TAXATION AND TALLY ERP 9
  • DIPLOMA IN ENTREPRENEURSHIP AND TALLY ERP 9

कई सारे कोचिंग संस्थान केवल tally का कोर्स करवाते हैं, इसीलिए अगर आप पहले से ही कंप्यूटर चलाना जानते हैं और आपको सिर्फ टैली सीखना है, तो फिर आप केवल टैली का कोर्स ज्वाइन करें. इसकी फीस 2000 से 6000 रुपए होती है. बाकी अलग अलग एरिया के हिसाब से अलग अलग प्रकार की कोचिंग संस्थान अपनी अपनी फीस तय करते हैं.

टैली कोर्स की अवधि (Tally course duration)

आमतौर पर बेसिक लेवल के कोर्स जिसमें Tally की नार्मल जानकारी दी जाती है, वह 1 या 2 महीने के अंदर पूरे कर दिए जाते हैं. टैली के ऐसे सभी कोर्स किसी न किसी कंप्यूटर कोर्स जैसे डीसीए से जुड़े होते हैं.

Tally course के अंदर जितने भी मीडियम लेवल के कोर्स होते हैं उन्हें 2 से 3 महीने के भीतर पूरा कर दिया जाता है. कंप्यूटर डिप्लोमा कोर्स एडीसीए में भी टैली का इंटरमीडिएट कोर्स कराया जाता है.

Tally के लिए स्पेशल हाई लेवल के कोर्स जिसमें मुख्य रूप से Tally स्पेशलिस्ट बनाया जाता है ऐसे कोर्स 6 महीने से 1 साल के भीतर पूरे कराए जाते हैं.

Tally सीखने की आवश्यक योग्यता

टैली सिखाने के लिए किसी भी प्रकार की कोई मिनिमम या मैक्सिमम क्वालिफिकेशन की बाध्यता नहीं है. कोई भी व्यक्ति जो कंप्यूटर चलाना जानता है Tally सीख सकता है.

यह एक कंप्यूटर सॉफ्टवेयर है जिसे चलाना आमतौर पर लोगों के लिए मुश्किल होता है, क्योंकि इसके अंदर टैक्सेशन इत्यादि का कार्य होता है. इसीलिए इसके लिए अलग से कोर्स करने की जरूरत पड़ती है. ताकि आप सीख कर परफेक्ट हो जाए और प्रोफेशनल तरीके से किसी संस्थान के लिए नौकरी कर सकें.

Tally operator की सैलरी

टैली ऑपरेटर एक तरह से अकाउंटेंट होता है. टैली ऑपरेटर को कितनी सैलरी मिलती है यह सभी के मन में सवाल रहता है. हालांकि यह उसे संस्थान के ऊपर निर्भर करता है जिसमें आप नौकरी कर रहे हैं. अगर आपका पद किसी संस्थान के लिए बहुत ज्यादा आवश्यक है तो आपकी पेमेंट अच्छी होगी.

अगर किसी कंपनी या संस्थान में टैली ऑपरेटर का काम बहुत ही हल्का है, और उससे ज्यादा प्रभाव नहीं पड़ता तो सैलरी कम होती है. लेकिन फिर भी न्यूनतम सैलरी 15000 से 30000 रुपए तक होती है.

टैली करने के बाद नौकरी

आमतौर पर टैली कोर्स करने के बाद टैली ऑपरेटर की जॉब निम्न पदों पर लगती है-

  • टैली कंसलटेंट
  • जीएसटी स्पेशलिस्ट
  • टैली ऑडिटर
  • अकाउंटेंट
  • जूनियर अकाउंटेंट
  • सीनियर अकाउंटेंट
  • अकाउंटेंट पेबल/ रिसिवेबल स्पेशलिस्ट

इन सभी पदों की सैलरी 15 हजार से शुरू होती है बाकी कंपनी के हिसाब से वेतन में वृद्धि होती है. आपकी किस्मत और कंपनी अच्छी रही तो यह वेतन 30 से 50000 भी हो सकता है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको टैली सॉफ्टवेयर के बारे में जानकारी प्रदान की तथा यह भी बताया कि आप टैली सॉफ्टवेयर कैसे सीख सकते हैं. आप टैली सॉफ्टवेयर सीखकर कौन सी नौकरी और कितनी पेमेंट पा सकते हैं यह सारी जानकारी इस आर्टिकल में दी गई है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top