आपका आधार कार्ड से कितने मोबाइल नंबर लिए जा चुके हैं, या फिर आपके मोबाइल नंबर का अल्टरनेटिव उपयोग करके कितने सिम एक्टिवेट किया जा चुके हैं. यह सारी चीज आपको पता नहीं रहती परंतु आज हम Tafcop के बारे में बताने वाले हैं.
टैफकॉप(Tafcop) को सब कुछ पता है की आपके आधार कार्ड या फिर मोबाइल नंबर का उपयोग करके कितने नए सिम कार्ड लिए जा चुके हैं. इतना ही नहीं आप इसका इस्तेमाल करके किसी भी मोबाइल नंबर को डिस्कनेक्ट यानी परमानेंटली बंद भी करवा सकते हैं.
इसीलिए इस पेज में हम Tafcop की सारी जानकारी देने जा रहे हैं, यहां यह भी बताया जाएगा कैसे आप इसका इस्तेमाल करके मोबाइल नंबर कनेक्शन चेक कर सकते हैं. जो भी नंबर गलत नजर आए उसको बंद करवा सकते हैं.
Tafcop क्या है?
Tafcop का पूरा नाम Telecom Analytics for Fraud Management and Consumer Protection है. यह एक डिजिटल सेवा है जो सिम कार्ड से जुड़े फ्रॉड से लोगो को बचाने का काम करती है.
टैफकॉप भारत सरकार की DOT यानी डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन मिनिस्ट्री के अंतर्गत शुरू की गई एक सुविधा है. वर्तमान में यह संचार साथी पोर्टल के अंतर्गत आता है. इस सुविधा का इस्तेमाल एक तरह से डेली यूजर यानी की सिम कार्ड का उपयोग करने वाले नागरिकों के लिए डिजिटल पुलिस की तरह है.
किसी यूज़र को लगता है कि उसके सिम कार्ड अथवा आधार कार्ड इत्यादि का उपयोग करके उसकी मर्जी के बिना कोई नया सिम कार्ड निकलवाया गया है. तो वह Tafcop पर जाकर चेक कर सकता है और एक क्लिक में उसे बंद करा सकता है.
Tafcop Portal में देखें आपके नाम पर कितना Sim card है?
कई बार धीरे धीरे हमारे नाम पर कई सारे सिम कार्ड एक्टिव होते चले जाते हैं. कुछ हम लोग खुद खरीदते हैं और कुछ सिम कार्ड दुकानदार या फिर अपने किसी परिचित के द्वारा चुपचाप एक्टिव कर लिए जाते हैं. जिनका पता हमें चल ही नहीं पाता है. यह सब के मामले में tafcop का यह फीचर आपकी काफी मदद करेगा. इस फीचर के माध्यम से आप आपके नाम पर एक्टिव किए गए सभी सिम कार्ड की लिस्ट देख पाएंगे.
Tafcop से मोबाइल नंबर चेक करना बहुत आसान है इसके लिए नीचे बताए गए steps फॉलो कीजिए –
- Open TAFCOP website
सबसे पहले Tafcop की आधिकारिक वेबसाइट को https://tafcop.sancharsaathi.gov.in खोलें.
- Login करें.
अब आपको Tafcop पर Login करना है इसके लिए आपको अपना मोबाइल नंबर डालना है, फिर captcha code डालना है. आपको एक OTP मिलेगा उसे डालकर सबमिट करना है.
- मोबाइल नंबर लिस्ट देखें.
अब आपके सामने उन सभी मोबाइल नंबर की लिस्ट आ जायेगी जो आपके नाम से संबंधित है.
तो इस तरह आप आसानी से आपके नाम से चालू सभी नंबर की जानकारी चेक कर सकते हैं. यदि किसी ने आपके आधार कार्ड या अन्य आईडी का इस्तेमाल करके चोरी से सिम चालू करवा लिया है तो आप Tafcop की इस सुविधा से आप पता लगा पाते हैं. और उस सिम को आप tafcop के द्वारा खुद एक क्लिक में बंद कर सकते है.
ऐसी घटनाएं अक्सर होती है कि आपका नाम पर कई सारे फर्जी सिम कार्ड चालू हो जाते हैं और आपको पता भी नहीं होता. ऐसे में Tafcop का जो तरीका मैंने ऊपर बताया है इसका इस्तेमाल करके पहले यह पता कर ले की कौन से सिम कार्ड/ मोबाइल नंबर आपकी मर्जी के बगैर चालू किए गए हैं. उसके बाद उन्हें बंद करने का तरीका देखिए –
आपके नाम पर active फर्जी सिम को कैसे बंद करें?
जो भी नंबर आपके लिए अनजान है, अर्थात वह आपकी मर्जी के बगैर चालू किए गए हैं. ऐसे नंबर को बंद करना बहुत ही आसान है सिर्फ एक क्लिक में आप उन्हें बंद कर सकते हैं.
जब आप Tafcop पर अपने किसी भी मोबाइल नंबर से लॉगिन करके मोबाइल नंबर की लिस्ट निकलते हैं तो उसके आगे टिक मार्क का एक box मिलता है. जैसा कि नीचे तस्वीर में दिखाया गया है –
Step 1 : जो भी नंबर फर्जी है उनके आगे टिक मार्क पर क्लिक करके उसे सेलेक्ट करें.
Step 2 : नंबर सिलेक्ट करने के बाद Not My Number ऑप्शन पर क्लिक करें. आप जितने चाहे उतने नंबर सेलेक्ट कर सकते हैं.
Step 3 : Not My Number ऑप्शन पर क्लिक करने के बाद Report बटन पर क्लिक कर दीजिए.
ऐसा करते ही आप की शिकायत ही रिक्वेस्ट दर्ज हो जाएगी, रिपोर्ट होते ही डिपार्टमेंट ऑफ़ टेलीकम्युनिकेशन के द्वारा सिम चालू करने वाली कंपनी को एक नोटिस भेजा जाएगा.
इसके बाद सिम देने वाली कंपनी आपका नाम से उसे अनजान नंबर का इस्तेमाल करने वाले व्यक्ति के पास एक नोटिस भेजेगा, और उसे वीडियो केवाईसी करने के लिए कहेगा. आपका नाम से निकलवाए गए मोबाइल नंबर का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति के लिए यह संभव नहीं होगा, क्योंकि आईडी आपकी लगी है और शक्ल दूसरे की होगी. उसे व्यक्ति को 5 से 7 दिन का समय दिया जाएगा. और इसके बाद सिम पूरी तरह से बंद कर दिया जाएगा.
सिर्फ आप ही उसे सिम को बंद होने से रोक सकते हैं. आपके अलावा कोई भी उसे सिम को बंद होने से नहीं बचा सकता. तो इस तरह चोरी छिपे आपके नाम से निकलवाए गई सिम कार्ड को आप घर बैठे चुटकियों में बंद करवा सकते हैं.
निष्कर्ष
यहां बताया गया है कि किस तरह आप tafcop का इस्तेमाल करके आपका नाम से चालू नंबर्स की लिस्ट निकाल सकते हैं और उसके साथ ही अनावश्यक अथवा चोरी से चालू किए गए नंबर को बंद करवा सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.