सूर्य का असली रंग क्या है? Real Color of Sun

आसमान की तरफ देखने पर हमें सूरज का रंग आमतौर पर पीला या फिर सुनहरा नजर आता है, पर यह सूर्य का असली रंग नहीं है. सूरज का असली रंग आपको ऐसे आंखों से नजर नहीं आता.
जब सूर्य निकलता है तभी दिन होता है वरना अंधेरा ही रहेगा. अपने जीवन के लिए जल के बाद सबसे महत्वपूर्ण सूरज ही है यह तो आप जानते ही हैं. और आज के आर्टिकल में हम आपको सूर्य के असली रंग के बारे में बताएंगे. सूर्य का असली रंग क्या है यह सब कोई नहीं जानते.
सूर्य का असली रंग जानने से पहले हम यह जान लेते हैं कि सूर्य क्या है.
सूर्य क्या है?
सूरज हमारे सौरमंडल का केंद्र है और एक विशाल कई सारी गैस से भरा तारा है. अभी तक की रिसर्च में यह सामने आया है कि इस पर सबसे ज्यादा हाइड्रोजन और हीलियम गैस की मात्रा है. परंतु यह रिसर्च आगे बदल सकती है क्योंकि सूर्य पर पहुंचकर अभी तक कोई रिसर्च नहीं हो सकी है. यह सिर्फ दूर-दूर से की गई रिसर्च है इसे आप एक अनुमान भी कह सकते हैं.
इस तारा को हम जिस भी नाम से जानते हैं. इनमें से सबसे पहले इसको सूर्य नाम से ही बोला जाता था. सूर्य एक संस्कृत शब्द है जिसकी उत्पत्ति वेदों में है. इसके अन्य भी कई सारे पर्यायवाची हैं जैसे सविता, मित्र, भास्कर आदित्य, दिवाकर और मार्तंड आदि. यह सभी संस्कृत नाम वेदों से ही लिए गए हैं.
सूर्य शब्द का ही अपभ्रंश सूरज बना, और इसके बाद अन्य भाषाओं में इसको Sol तथा sun कहा गया. सभी में इसकी शुरुआत सूर्य से ही होती है.
सूर्य का असली रंग क्या है?
सूर्य का असली रंग सफेद है परंतु हमें आमतौर पर पीला नारंगी अथवा सुनहरा नजर आता है. सफेद रंग से ही सूर्य की किरणें अलग-अलग रंगों को जन्म देती है. और हमारी आंखें उन्हें में से कई रंगों को देखा करती है.
सूर्य की किरणों से ही इंद्रधनुष बनता है यह भी कह सकते हैं कि सूर्य सातों रंगों का होता है या फिर वही सातों रंगों को जन्म देता है. पर मूल रूप से सूर्य का रंग सफेद होता है.
निष्कर्ष
सूरज का का असली नाम सूर्य ही है. दुनिया में सबसे पहले इस के लिए सूर्य शब्द का ही इस्तेमाल किया गया. सूर्य की किरणें कई सारे रंगों को जन्म देती है परंतु उसका असली और मूल रंग सफेद है. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए ज्ञानवर्धक सिद्ध होगी.
Comments ()