SMS Bomber क्या है? SMS Bombing किसे कहते हैं?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अगर आपको किसी को एसएमएस भेजना रहता है तो आप उसको एक या दो मैसेज भेजते हैं. आज के समय में लोग एसएमएस नहीं करते व्हाट्सएप टेलीग्राम के माध्यम से बातचीत करते हैं. अगर बार बार अलग अलग कंपनियों के मैसेज आए तो लोग परेशान हो जाते हैं परंतु जरा सोचिए कि किसी SMS Bomber प्रोग्राम के माध्यम से कुछ मिनट के अंदर कई 100 मैसेज किसी के नंबर पर एक साथ भेज दिए जाएं. तब व्यक्ति कितना परेशान हो जाएगा.

आप सोच रहे होंगे कि एक साथ किसी को 100 या 200 मैसेज कैसे भेजे जा सकते हैं, यह हैरानी की बात नहीं है ऐसा होता है. इतना ही नहीं वह सारे के सारे मैसेज किसी पर्सनल नंबर से नहीं जाएंगे. बल्कि बड़ी से बड़ी कंपनियों के नंबर से जाएंगे. यह सब कुछ एक हैकिंग प्रोग्राम एसएमएस बॉम्बर से होता है.

तो चलिए इस आर्टिकल में हम जानेंगे की sms bomber क्या है? , यह भी जानेंगे कि SMS bomber कितना सुरक्षित है और इससे एसएमएस bombing कैसे होती है?

SMS bomber क्या है?

SMS bomber मेसेज भेजने वाला एक स्वचालित प्रोग्राम है. यह किसी नंबर पर लगातार अलग अलग नंबरों से अनगिनत टेक्स्ट मेसेजेस की बौछार कर देता है. यह एक तरह का मैसेज धमाका होता हैं इसीलिए इसे एसएमएस बॉम्बर नाम दिया जाता है.

इसको कुछ इस तरह से प्रोग्राम किया जाता है यह अलग अलग कंपनियों की ओटीपी सेवा का इस्तेमाल करके टारगेट के मोबाइल नंबर पर एक साथ कई 100 कंपनियों के द्वारा ओटीपी भेज देता है. इससे टारगेट का मोबाइल हैंग कर जाता है और टारगेट कुछ समय के लिए अपने मोबाइल फोन को इस्तेमाल करने में असमर्थ हो जाता है.

एसएमएस बॉम्बर असल में टारगेट के मोबाइल नंबर का उपयोग करके लगातार अलग अलग वेबसाइट पर लोगिन करने का प्रयास करता है, इससे टारगेट के मोबाइल नंबर पर उन वेबसाइट्स के द्वारा ओटीपी भेजा जाता रहता है. आमतौर पर एसएमएस बॉम्बर प्रोग्राम ई-कमर्स वेबसाइट्स का इस्तेमाल करते हैं.

Sms bombing किसे कहते है?

एसएमएस बोम्बिंग वह प्रक्रिया है जिसमें किसी एसएमएस बॉम्बर प्रोग्राम का इस्तेमाल करके किसी टारगेटेड नंबर पर अनगिनत मैसेज का धमाका किया जाता है. इस पूरी प्रक्रिया को ही एसएमएस बोम्बिंग कहते हैं.

लोग इसे प्रैंक की तरह परिभाषित करते हैं लेकिन यह प्रक्रिया असल में किसी व्यक्ति का उत्पीड़न है.

SMS bomber का उपयोग कैसे होता है?

एसएमएस बॉम्बर प्रोग्राम का इस्तेमाल करना बहुत ही आसान होता है. कई सारी वेबसाइट्स इस प्रोग्राम के इस्तेमाल को पब्लिक यूजर के लिए ओपन रखती है. गूगल पर एसएमएस बॉम्बर सर्च करने पर अनगिनत पोर्टल आ जाते हैं जो एसएमएस बोम्बिंग की सुविधा देते हैं.

  1. गूगल पर एसएमएस बॉम्बर सर्च करना है
  2. किसी भी एसएमएस बॉम्बर वेबसाइट को ओपन करना है
  3. नंबर वाले बॉक्स में टारगेट का मोबाइल नंबर डालना है
  4. उसे कितने मैसेज भेजना हैं उनकी संख्या डालनी है
  5. उसके बाद सबमिट पर क्लिक कर देना है

इतना करते ही टारगेट के मोबाइल नंबर पर मैसेज की बौछार शुरू हो जाती है. यह sms bomber टूल इतना इजी है कि इसका इस्तेमाल आजकल कोई भी कर रहा है और लोगों को परेशान कर रहा है.

SMS bomber का उपयोग किस उद्देश्य के लिए होता है?

अजान एसएमएस बॉम्बर को हैकर्स के द्वारा इसलिए बनाया गया था ताकि उन्हें अगर कभी किसी के फोन को फ्रीज करने की जरूरत पड़े. या फिर किसी को कुछ समय के लिए फोन इस्तेमाल करने से रोकने की जरूरत पड़े. तो वह दूर बैठे बैठे एक प्रोग्राम की मदद से उसके फोन को मैसेज के धमाके के द्वारा उलझाया सकें.

पढ़ें: ब्लैक हैट हैकर किसे कहते हैं? (Black Hat Hacker)

एसएमएस बॉम्बर का उपयोग हैकर्स आमतौर पर लोगों को उलझाने के लिए करते हैं. वह एक साथ टारगेट के मोबाइल नंबर पर इतने मैसेज भेज देते हैं कि टारगेट का मोबाइल hang हो जाता है. हैकर्स को इस काम के पैसे मिलते हैं.

कुछ अन्य हैकर्स और क्रैकर ने इस प्रोग्राम को ऑनलाइन कर दिया, और तब से यह पब्लिक के लिए मौजूद हो गया है. अब इस संबंध में हैकर्स को ज्यादा काम नहीं मिलता है. क्योंकि जिस किसी को भी एसएमएस बोम्बिंग करने की आवश्यकता पड़ती है वह डायरेक्ट ऑनलाइन फ्री वेबसाइट्स के माध्यम से यह काम खुद कर लेता है.

SMS bombing का उदाहरण

किसी ऑफिशल व्यक्ति के मोबाइल नंबर पर कुछ जरूरी मैसेज आने वाले हैं, या फिर वह अपने मोबाइल फोन से कुछ जरूरी कार्य करने वाला है. ऐसे में उसका काम बिगाड़ने के लिए उसका विरोधी किसी हैकर्स को हायर कर लेता है.

बड़े एसएमएस बोम्बिंग करके उनके फोन को बर्बाद कर देता है, बड़े से बड़े ऑफिशियल मोबाइल फोन से ही कार्य करते हैं. और मोबाइल फोन हैंग होने के बाद उनका फोन काफी लंबे समय तक किसी काम का नहीं रहेगा, कई बार तो फोन को रिसेट करना पड़ जाता है.

कई बार तो कुछ विरोधी किसी व्यक्ति को मुसीबत में डालने के बाद, वह किसी को फोन ना कर सके इसलिए उसके फोन में एसएमएस बोम्बिंग कर करके उसके फोन को बर्बाद कर देते थे. जिससे वह लंबे समय तक के लिए मदद के लिए किसी को कॉल नहीं कर सकता था.

एसएमएस बॉम्बर और कॉल बॉम्बर में अंतर

एसएमएस बॉम्बर और कॉल बॉम्बर दोनो में एक मूलभूत अंतर होता है. कॉल बॉम्बर का उपयोग अनगिनत कॉल्स का हमला करने के लिए होता है. जबकि एसएमएस बॉम्बर का उपयोग अनगिनत मैसेज का हमला करने में होता है.

पढ़ें:- Call bomber क्या है?

क्या SMS bomber का प्रयोग वैध है?

एसएमएस बॉम्बर में किसी व्यक्ति के नंबर पर अंजना मैसेज भेज करके उसे परेशान ही किया जाता है. यह एक उत्पीड़न माना जाएगा और इस दृष्टि से यह साइबर क्राइम के अंतर्गत आएगा.

साफ तौर पर कहा जा सकता है कि SMS bomber का उपयोग करके किसी को प्रताड़ित करना एक गैर कानूनी कार्य है. इसलिए SMS bombing करके किसी को नुकसान पहुंचाने का कार्य न करें.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको sms Bomber क्या है और एसएमएस bombing क्या होती है? के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी प्रदान की. भविष्य में एसएमएस बॉम्बर का उपयोग सिर्फ आपसी मजे के लिए करें, अन्य किसी मंशा से इसका इस्तेमाल नहीं करना चाहिए.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top