किसी का भी Whatsapp Status कैसे Download करें?

whatsapp-status-download

आप अपने कॉन्टेक्ट्स के बेहतरीन व्हाट्सएप स्टेटस और फोटोस देखते होंगे, कई बार आपका मन उन्हें डाउनलोड करने का करता होगा लेकिन व्हाट्सएप पर डाउनलोड करने का कोई विकल्प न मिलने के कारण आप परेशान होते होंगे. इसलिए इस लेख में हम आपको व्हाट्सएप स्टेटस फोटोस और वीडियो डाउनलोड करना सिखाएंगे.

व्हाट्सएप वर्तमान समय का सबसे ज्यादा उपयोग किया जाने वाला मैसेंजर एप है, लगभग हर कोई व्हाट्सएप का उपयोग कर रहा है. व्हाट्सएप पर स्टेटस अपडेट करने का फीचर रहता है इस पर लोग अपना फोटोस और वीडियो लगाते हैं. यह सब 24 घंटे तक रहता है इसलिए अगर आपको किसी का कोई whatsapp status फोटो या वीडियो पसंद आ जाता है तो आपको उसे डाउनलोड करना आना चाहिए.

असलियत में हम आपको बताएंगे कि किस तरह आप व्हाट्सएप स्टेटस के फोटो और वीडियो डाउनलोड कर सकते हैं. ध्यान दें यह ट्यूटोरियल सिर्फ एंड्रॉयड स्मार्टफोन यूजर के लिए है.

किसी के Whatsapp Status से photos videos कैसे download करें?

Kisi ka Whatsapp Status Kaise download kare

एंड्रॉयड फोन में किसी के व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड करने के लिए कई सारे तरीके हैं. उनमें से जो सबसे आसान है हम आपको वही बताएंगे.

आमतौर पर किसी का व्हाट्सएप स्टेटस का फोटो अथवा वीडियो डाउनलोड करने के लिए कुछ प्रसिद्ध तरीके इस्तेमाल किए जाते हैं, जो इस तरह हैं-

  1. स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट के माध्यम से
  2. किसी थर्ड पार्टी ऐप के माध्यम से

स्क्रीन रिकॉर्डिंग और स्क्रीनशॉट लेकर व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करना

ज्यादातर एंड्रॉयड फोन में इनबिल्ट स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर आता है साथ ही स्क्रीनशॉट का फीचर तो लगभग हर एंड्रॉयड फोन में दिया जा रहा है.

अगर आपको किसी का व्हाट्सएप स्टेटस पसंद आ जाता है और उसे स्टेटस में सिर्फ फोटो है, तो आपको केवल उसका स्क्रीनशॉट ले लेना है. फोटो को आप क्रॉप करके उसमें से स्टेटस लगाने वाले व्यक्ति का नाम हटा सकते हैं.

इस तरह आसानी से व्हाट्सएप स्टेटस की फोटो निकाल पाएंगे.

किसी के व्हाट्सएप स्टेटस पर लगे वीडियो को डाउनलोड करने के लिए आप स्क्रीन रिकॉर्डिंग का इस्तेमाल कर सकते हैं. यह सबसे आसान तरीका है, बशर्ते आपके स्मार्टफोन के स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर में उसका साउंड भी रिकॉर्ड होना चाहिए.

Read: किसी भी मोबाइल नंबर की पूरी जानकारी कैसे निकालें?

व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोडर ऐप से Whatsapp status download/save करना

यदि आपके स्मार्टफोन की स्क्रीन रिकॉर्डिंग फीचर से पूरी तरह से व्हाट्सएप स्टेटस का वीडियो रिकॉर्ड ना हो सकता हो तब आप थर्ड पार्टी एप्स का सहारा ले सकते हैं.

Time needed: 5 minutes

थर्ड पार्टी एप्स का इस्तेमाल करके व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड करने के लिए आपको यहां आसान तरीका बता रहे हैं.

  1. Play store में जाएं

    सबसे पहले गूगल प्ले स्टोर पर जाइए वहां पर व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोडर लिखकर सर्च कीजिए.

  2. Install App

    प्ले स्टोर में कई सारे ऐसे एप्स आपके सामने आ जाएंगे जिनसे व्हाट्सएप स्टेटस डाउनलोड होता है. उनमें से जिसकी रेटिंग सबसे अच्छी हो उसे इंस्टॉल करिए.

  3. Open App

    ऐप को इंस्टॉल करने के बाद उसे ओपन कीजिए, अप में बताई गई प्रक्रिया का पालन कीजिए और यहां पर आपको वर्तमान में आपके कॉन्टेक्ट्स के द्वारा लगाए गए सारे वीडियो और फोटो स्टेटस दिखाई देंगे.

  4. Save status

    आप जिस भी फोटो व्हाट्सएप वीडियो स्टेटस को आप डाउनलोड अथवा save करना चाहते हैं. उसे सेलेक्ट करके save status बटन पर क्लिक कर लीजिए.

  5. Enjoy

    इस तरह आसानी से आपका फोन में आपका पसंदीदा व्हाट्सएप वीडियो और फोटो स्टेटस save/download हो जाएंगे. अब आप भी इनको अपनी मर्जी शेयर कर सकते हैं.

तो इस तरह आप अपने कॉन्टेक्ट्स के द्वारा अपलोड किए जाने वाले व्हाट्सएप स्टेटस को डाउनलोड कर सकते हैं. चाहे वह व्हाट्सएप स्टेटस फोटोस फॉर्मेट में हो या फिर वीडियो में आप आसानी से उसे अपनी गैलरी में सेव कर पाएंगे.

एक बात का ध्यान दें?

कई लोग व्हाट्सएप स्टेटस पर अपनी पर्सनल चीज़ सिर्फ अपने कॉन्टेक्ट्स को दिखाने के लिए लगाते हैं, वह नहीं चाहते कि कोई और उनकी निजी तस्वीरों को अपने फोन में सेव करें. इसीलिए किसी के स्टेटस पर लगे उसके निजी फोटोस अथवा वीडियो को डाउनलोड करना खतरनाक साबित हो सकता है.

यदि आप किसी की निजी फोटो अथवा वीडियो के स्टेटस को अपने फोन में save कर लेते हैं और बाद में उनका उसे व्यक्ति की मर्जी की बिना उपयोग करते हैं या फिर किसी अन्य को शेयर करते हैं तो यह कानून जुर्म होगा. इसका ध्यान रखें.

निष्कर्ष

इस लेख में आपको whatsapp status photos और videos download और सेव करने के तरीके बताए गए हैं. इनका इस्तेमाल करके आप आसानी से अपने मनपसंद व्हाट्सएप स्टेटस को सेव कर सकते हैं.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top