मोबाइल में Signature Lock & Gesture Lock कैसे लगाएं?

कई लोगों को अपना सिग्नेचर बनाना या फिर साइन करना पसंद आता है, जरा सोचिए कि अगर आप अपने सिग्नेचर से मोबाइल lock ओपन कर सकें. पासवर्ड या पैटर्न लॉक को कोई अनुमान लगा सकता है लेकिन आपके सिग्नेचर की नकल हर कोई नहीं कर सकता इसलिए सिग्नेचर लोग काफी ज्यादा secure होता है. अगर आप अपने mobile में signature lock लगाना चाहते हैं. तो इस पेज में सीखें.

अगर आप अपने पुराने lock का इस्तेमाल करके बोर हो चुके हैं तो यहां पर हम आपको नए और बेहतरीन तरीके के सिग्नेचर लॉक के बारे में बताएंगे. इससे आपके smartphone का लुक और भी स्मार्ट हो जायेगा.

Signature lock क्या है?

मोबाइल फोन की स्क्रीन पर लगा ऐसा लॉक जिसे खोलने के लिए आपको अपने सिग्नेचर का इस्तेमाल करना होता है, उसे ही सिग्नेचर लॉक(Signature Lock) कहते हैं. असल में ये एंड्रॉयड Gesture फीचर के माध्यम से चलती है, इसे gesture lock भी कहते हैं.

एंड्राइड मोबाइल के लिए कई सारे इनबिल्ट सिक्योरिटी लॉक फीचर पहले से ही मौजूद है इसके साथ ही थर्ड पार्टी एप्स के द्वारा और भी कई सारे लॉक फीचर दिए गए हैं. जिस तरह दस्तावेज पर आप अपना यूनिक साइन बनाते हैं आपका सिग्नेचर कोई और नहीं बना सकता. ठीक उसी तरह यह एक प्रकार का सिग्नेचर लॉक सिस्टम होता है जिसमें आप अपना एक सिग्नेचर बनाते हैं.

Signature lock लगाने के बाद जब भी आप अपने फोन को अनलॉक करना चाहेंगे तो आपको इस सिग्नेचर का इस्तेमाल करना होगा. सीधी सी बात है दूसरा कोई व्यक्ति आपके जैसा सिग्नेचर नहीं बन सकता, और यह फोन आपके ही सिग्नेचर से अनलॉक होगा.

असल में यह सिग्नेचर लॉक सिस्टम एक जेस्चर पर वर्क करता है. यहां पर थर्ड पार्टी ऐप्स में जेस्चर फीचर का इस्तेमाल करते हुए ऐसी एप्लीकेशन डिजाइन की है, जिसमें यूजर Gesture पर अपना साइन डिजाइन करता है और वही डिजाइन हर बार फोन को अनलॉक करने के लिए उपयोग में आने लगती है.

Signature वाला lock कैसे लगाएं ?

मोबाइल में signature lock लगाने के लिए आपको play store से सिग्नेचर लॉक का फीचर देने वाली एप्लीकेशन इंस्टाल करनी होगी. थर्ड पार्टी अप की जरूरत हमें इसलिए पड़ेगी क्योंकि अभी स्मार्ट फोन में एंड्रॉयड की तरफ से जेस्चर लॉक या फिर सिग्नेचर लॉक का फीचर नहीं दिया जा रहा है.

Time needed: 10 minutes

यहां हम आपको आसान शब्दों में जेस्चर लॉक अथवा सिग्नेचर लॉक चालू करने की प्रक्रिया बता रहे हैं, सात बिंदुओं की प्रक्रिया को ठीक से करें और अपने फोन में आसानी से सिग्नेचर लॉक चालू करें.

  1. Install Gesture Lock

    सबसे पहले आप प्ले स्टोर पर जाइए और वहां पर Gesture lock या फिर Signature lock लिखकर सर्च कीजिए.

  2. Open App and Add Gesture

    एप्लीकेशन इनस्टॉल होने के बाद उसे ओपन करें और उसमें Add gesture पर क्लिक करें.

  3. Create new Gesture – अब अपना सिग्नेचर बनाएं

    अब आपको अपना सिग्नेचर क्रिएट करना है. जैसा साइन बनाने में एक्सपर्ट है वह साइन बना दीजिए. अगली स्क्रीन पर भी दोबारा से वही साइन बनाकर के कंफर्म कर लीजिए.

  4. Create pin – दूसरा अनलॉकिंग का तरीका बनाएं

    एक्स्ट्रा सिक्योरिटी के लिए चार अंको का पिन क्रिएट कीजिए. जब कभी आप जल्दबाजी में सिग्नेचर सही से बना नहीं पाएंगे. माध्यम से अपना फोन अनलॉक कर सकते हैं.

  5. परमिशन और एक्सेस ग्रांट करें

    इस ऐप को काम करने के लिए जरूरत पड़ती है इसलिए जितने भी जरूरी परमिशन अप के द्वारा मांगी जाए उन्हें grant कर दें. डिस्प्ले ओवर अदर एप्स परमिशन जरूर ग्रांट करें.

  6. Get started

    सारी प्रक्रिया पूरा होने के बाद गेट स्टार्टेड विकल्प क्लिक करें. इसके बाद आपका जेस्चर लॉक ठीक से काम करने लगेगा.

  7. Lock आइकन पर Click करें

    एप के निचले हिस्से पर आपको ग्रीन कलर का lock icon लिखाई देगा. उसपर क्लिक करें, अब आपके स्मार्टफोन में signature वाला lock यानी gesture lock चालू हो गया है.

इस तरह आपके फोन में gesture lock/ सिग्नेचर लॉक लगाने की प्रक्रिया पूरी होती है. आप जब भी चाहे अपने फोन पर अपना पसंदीदा सिग्नेचर बनाकर के फोन को अनलॉक कर सकते हैं.

सिग्नेचर लॉक का इस्तेमाल करना चाहिए या नहीं?

इस तरह के जेस्चर सिग्नेचर लोग का इस्तेमाल करने का फैशन है, कई बार ऐसा पर लॉक फेल हो जाता है. क्योंकि जल्दबाजी में हम हर बार वैसा सिग्नेचर नहीं बना सकते. इसलिए इसका इस्तेमाल करने का नुकसान होता है.

हालांकि ऐसी स्थिति में आप पिन कोड डालकर के फोन अनलॉक कर सकते हैं. इसीलिए इसमें साथ में सेकेंडरी अनलॉकिंग ऑप्शन भी दिया गया है. जब भी कभी जेस्चर लोक में सिग्नेचर फेल होने लगे, तो आप पिन कोड का इस्तेमाल करें.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने आपको स्मार्टफोन अथवा आपके मोबाइल में Signature lock लगाने का तरीका बताया. इसको Gesture lock कहते हैं. यदि आप ठीक से इस प्रक्रिया को करेंगे तो आप आसानी से अपने स्मार्टफोन में सिग्नेचर लोग का इस्तेमाल कर सकेंगे.

Spread the love

3 thoughts on “मोबाइल में Signature Lock & Gesture Lock कैसे लगाएं?”

  1. अरे बहुत बढ़िया काम कर रहा मेरे फ़ोन में सिग्नेचर लॉक

    सच में भई अब साइन करने की हैबिट भी बन रही है

    देखने में भी ग़ज़ब लगता है

    थैंक्स

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top