कई बार स्टूडेंट्स को ऐसी समस्या आ जाती है जिसके लिए वह तैयार नहीं होते. ऐसे में अगर स्टूडेंट के पास फोन है तो वह फोटो खींचकर आंसर देने वाले एप्स का इस्तेमाल कर सकते हैं. एंड्रॉयड और आईफोन पर कई सारे ऐप्स आ चुके हैं जिनकी मदद से किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब पाया जा सकता है.
अगर आप भी फोटो खींचकर आंसर देने वाले एप्स की तलाश कर रहे हैं, तो आज के आर्टिकल में हम आपको गूगल के द्वारा बनाया गया एक बहुत ही खास एप्लीकेशन बताने जा रहे हैं. इस एप्लीकेशन का इस्तेमाल करके आप किसी भी प्रकार के सवाल का जवाब का सकते हैं.
सवाल गणित का और केमिस्ट्री फिजिक्स या किसी भी विषय का हो, सभी का जवाब यह एप्लीकेशन दे देगा. और इस एप्लीकेशन का कोई चार्ज भी नहीं लगेगा.
फोटो खींचकर आंसर देने वाला गूगल का Gemini AI app
गूगल ने अपना Ai काफी टाइम पहले लांच कर दिया था जिसे वर्तमान में gemini के नाम से जाना जाता है. इस एप्लीकेशन पर किसी भी प्रकार का सवाल पूछा जा सकता है और उसके सटीक जवाब प्राप्त किया जा सकते हैं.
जैसे कि अगर आपको गणित में किसी सवाल का सॉल्यूशन जानना है. gemini एप पर उस सवाल का फोटो खींचकर पोस्ट कर दीजिए. फोटो पोस्ट करते ही आपको सवाल का पूरा जवाब मिल जाएगा.
आप चाहे तो सवाल लिखकर भी पूछ सकते हैं और फोटो अपलोड भी कर सकते हैं. यानी की बहुत ही आसान हो जाएगा किसी भी सवाल का जवाब जानना.
इस ऐप के माध्यम से आप दुनिया भर के किसी भी प्रकार के सवाल का सॉल्यूशन प्राप्त कर सकते हैं. और जो चीज आपको समझ में ना आ रही हो उसके बारे में भी जान सकते हैं. जैसे कि आपके सामने कोई बात लिखी हुई है और आप उसका अर्थ नहीं समझ रहे. तो भी इस ऐप के माध्यम से आप अपनी भाषा अपने समझ के हिसाब से उसका अर्थ जान सकते हैं.
Gemini का इस्तेमाल करके आंसर कैसे जाने?
अगर आप एंड्रॉयड के यूजर है तो गूगल प्ले स्टोर से gemini ऐप को इंस्टॉल कर लीजिए. और अगर आप एप्पल फोन इस्तेमाल करते हैं तो फिर एप स्टोर से gemini ऐप को इंस्टॉल कर ले.
इसके बाद ऐप को खोले और अपने गूगल अकाउंट से लॉगिन कर ले.
लोगिन करने के बाद आपके सामने एक चैट बॉक्स और उसके ही बिल्कुल साइड में फोटो अपलोड करने का भी बॉक्स दिखाई देगा.
अगर आपका सवाल आप लिखकर के पूछना चाहते हैं तो लिख करके पूछे, यदि आपके पास सवाल है और उसकी फोटो अपलोड करना चाहते हैं तो चैट बॉक्स के साइड में बने मीडिया आइकन पर जाकर के फोटो खींचे और अपलोड करें.
फोटो पोस्ट करने से पहले आप उसमें जो भी जानना चाहते हैं या करवाना चाहते हैं लिख दें.
अब मात्र 2-3 सेकंड के अंदर आपके सवाल का जवाब आपकी स्क्रीन पर होगा.
तो इस तरह आप गूगल के अप का इस्तेमाल करके फोटो खींचकर आंसर प्राप्त कर सकते हैं. यह एक बहुत ही एडवांस आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस पर आधारित एप्लीकेशन है. अब गूगल के द्वारा बनाई गई है इसलिए थोड़ी भरोसेमंद भी है.
फोटो खींचकर आंसर देने वाले gemini App का फायदा
इसका सबसे बड़ा फायदा यह है कि यह आपके काम को तेज बना देता है और आपका वक्त बर्बाद नहीं होता. आपको टाइपिंग करने में वक्त देना नहीं पड़ता आप सीधे सीधे फोटो खींच करके किसी भी चीज का, अर्थ समझ सकते हैं और सॉल्यूशन पा सकते हैं.
आपका सवाल चाहे गणित विषय से हो या फिजिक्स का, केमिस्ट्री का, इंग्लिश अर्थात किसी भी विषय का हो सभी के बारे में आपको इस ऐप के माध्यम से, कुछ पलों में जानकारी मिल जाएगी.
यह एप्लीकेशन गूगल का है इसलिए यह विश्वसनीय है और इसके पास अधिक जानकारी का भंडार है, जो कि आपका बहुत कार्य आएंगे.
निष्कर्ष
यहां आपको फोटो खींचकर आंसर देने वाले ऐप के बारे में बताया गया है, हमने कई सारे एप्लीकेशंस देखे जिसमें हमने गूगल का एप्लीकेशन बेहतरीन पाया इसीलिए हमने यहां पर आपको गूगल के gemini के बारे में बताया है. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.