इंटरनेट के माध्यम से रोजाना ठगी और लूट की घटनाएं बढ़ रही है इसलिए ऑनलाइन स्कैम के बढ़ते मामलों के बीच खुद को सुरक्षित करना जरूरी है. ऐसे बहुत से तरीके हैं जिनके द्वारा आप अपने आप को सुरक्षित कर सकते हैं और Scams से बच सकते हैं.
Online Scam के द्वारा ठग आपके बैंक अकाउंट से पैसे उड़ा देते हैं, आपके मोबाइल फोन से फोटो उठा लेते हैं. आपकी निजी तस्वीरें वीडियो इत्यादि सोशल मीडिया पर डाल सकते हैं. यानी कि काफी कुछ आप का नुकसान हो जाता है.
ऐसे करें Online Scam की पहचान
ऑनलाइन तरीके से Scam को अंजाम देने की सबसे पॉपुलर ट्रिक फिशिंग होती है. इसमें स्कैमर द्वारा बड़ी कंपनी के नाम का इस्तेमाल करके ईमेल टेक्स्ट कॉल किए जाते हैं, वेबसाइट्स के लिंक दिए जाते हैं. और इसमें फंसने पर व्यक्ति के साथ scam हो जाता है टारगेटेड व्यक्ति का बैंक अकाउंट खाली कर दिया जाता है.
आमतौर पर बड़ी कंपनियां गवर्नमेंट के डिपार्मेंट तथा बैंक के नाम से scam किए जाते हैं इसलिए जब भी आपके पास ऐसा कोई ईमेल आए या फिर मैसेज तथा कॉल आती है. तो कभी उसके जाल में न फंसे. तथा उस पर कभी यकीन ना करें. क्योंकि यकीन करने पर ही आप उनके जाल में फंसे और ठगे जाएंगे.
Scams से कैसे करें खुद का बचाव
स्कैम्स से आपको कोई और नहीं बचा सकता आपको खुद ही समझदार और सुरक्षित रहना होता है. इसके लिए यहां पर आपको कुछ तकनीकी टिप्स दी जा रही है जिनका ध्यान रखें. यह टिप्स आपको किसी भी स्कैम्स से सुरक्षित बचाएंगे.
लालच में ना आए
ऑनलाइन स्कैम से बचने के लिए आपको खुद पर नियंत्रण करना पड़ेगा. अगर आप लालच में नहीं आएंगे तो किसी भी प्रकार का scam आपको फसा नहीं सकता. आमतौर पर ज्यादातर scam लोगों को किसी इनाम का, फ्री रिचार्ज का या फिर लॉटरी इत्यादि जीतने का लालच देकर ही किए जाते हैं.
इसीलिए किसी भी मैसेज, किसी भी व्हाट्सएप मैसेज तथा किसी भी वेबसाइट के द्वारा आपको फ्री में रिचार्ज देने का दावा किया जाए, या फिर लाखों का इनाम देने का लालच दिया जाए कभी भी उसके झांसे में आपको नहीं आना चाहिए. क्योंकि यह सारे दावे झूठे होते हैं कोई भी आपको फ्री रिचार्ज या फिर किसी तरह का कोई इनाम नहीं देने वाला. बल्कि आपके साथ लूट को अंजाम जरूर दे देंगे.
डरें नही
डर भी आपके ठगे जाने का सबसे बड़ा कारण है. सरकारी डिपार्टमेंट के नाम से कॉल्स आती है कोई सीबीआई या फिर पुलिस अधिकारी बनकर आपको कॉल करता है. और बताता है कि आपका नाम से कहीं पर कोई अपराध हुआ है.
ऐसे में आप अगर डर जाते हैं तो सामने वाला आपसे ऑनलाइन वसूली कर लेगा. क्योंकि पुलिस कभी कॉल नहीं करती ऐसी कॉल्स केवल स्कैमर करते हैं. वही नकली पुलिस और सीबीआई इत्यादि के अधिकारी बनकर आपके डरते हैं और आपसे पैसों की ठगी करते हैं.
जुआ रमी में न फसें
ज्यादातर लोग ऑनलाइन अमीर बनने के चक्कर में कई सारी एप्लीकेशंस पर पैसे लगाकर के गेम खेलते हैं. जैसे की कलर प्रेडिक्शन, तीन पत्ती तथा रूमी आदि. ऐसे एप्लीकेशन यूजर्स को पैसे का भारी नुकसान पहुंचाते हैं साथ ही उनके बैंक से पैसे उड़ा लेते हैं.
क्रिकेट इनाम रमी और कलर प्रेडिक्शन गेम के नाम पर बहुत सारे फ्रॉड ऑनलाइन चल रहे हैं जिनके बारे में इस पोर्टल के द्वारा हम पहले भी बता चुके हैं.
किसी अनजान लिंक पर क्लिक न करें
जब तक आप किसी वेबसाइट को ठीक से जानते नहीं हैं तब तक किसी भी लिंक पर क्लिक न करें. और अगर क्लिक कर भी दिया है, तो उसे पर कोई परमिशन allow ना करें. मोबाइल नंबर इत्यादि उस पर डालें.
ज्यादातर बैंक की वेबसाइट या फिर किसी सोशल मीडिया अकाउंट जैसी दिखने वाली वेबसाइट का लिंक आपको शेयर कर दिया जाता है और आप उसे असली वेबसाइट समझ करके उसे पर अपनी जानकारी डाल देते हैं. और यहीं से आपके साथ ठगी हो जाती है.
पासवर्ड को सुरक्षित बनाएं
आप किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म का इस्तेमाल करते हो, या फिर आप ऑनलाइन बैंकिंग का इस्तेमाल करते हैं. सब का पासवर्ड मजबूत बनाएं और किसी को शेयर ना करें.
पासवर्ड और अकाउंट को ज्यादा सुरक्षित रखने के लिए 2 स्टेप वेरीफिकेशन चालू करें. किसी अनजान वेबसाइट एप्लीकेशन पर अपने अकाउंट के यूजरनेम और पासवर्ड शेयर ना करें.
ध्यान दें
यहां पर आपको Online scams के बारे में बताया गया है साथ ही उससे बचने के तरीके भी बताए गए हैं. उम्मीद करते हैं यह आपके लिए उपयोगी साबित होंगे. Scam से बचें सुरक्षित रहे.