Fake Follower कैसे बढ़ाएं? इंस्टाग्राम में नकली फॉलोअर्स कैसे बढ़ाएं?

Instagram par follower kaise badhaye: इंस्टाग्राम पर एक्टिव है तो आपने देखा होगा की प्रोफाइल उन्हीं की ज्यादा अच्छी लगती है जिनके फॉलोअर ज्यादा होते हैं. उनका ज्यादा अच्छा ना हो लेकिन प्रोफाइल दमदार नजर आने लगती है. थोड़े फॉलोअर वाली 100 – 200 फॉलोअर वाली प्रोफाइल काफी गरीब नजर आती है. इसलिए लोग fake Followers लेकर के इंस्टाग्राम पर फॉलोवर बढ़ाते हैं.

दूसरों के ज्यादा फॉलोअर्स देखकर अपने मन में भी सवाल आता है की अपने instagram par follower kaise badhaye? अगर आप भी अपनी प्रोफाइल पर नकली फॉलोअर बढ़ाना चाहते हैं, जिससे आपके फॉलोअर की संख्या ज्यादा दिखाई दे. तो इस आर्टिकल में हम आपको Nakli Followers kaise badhayen? सिखाएंगे.

Instagram पर follower बढ़ाने के तरीके

अनगिनत ऑनलाइन सेवाएं हैं जिनका इस्तेमाल करके नकली फॉलोअर बढ़ाए जाते हैं. मगर इनमें से कई फ्री है और बाकी की कीमत देनी पड़ती है.

नकली फॉलोअर काफी सस्ते होते हैं उनकी कीमत कुछ ज्यादा नहीं होती है. जबकि फ्री के फॉलोअर के लिए व्यक्ति को इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट्स को इस्तेमाल करना होता है यानी की वक्त की बर्बादी होती है.

फ्री में फॉलोअर बढ़ाने में वक्त बहुत ज्यादा बर्बाद होता है एक तरह से वक्त अगर कीमती माने तो पैसा ज्यादा खर्च होता है. लेकिन वही नकली फॉलोअर खरीदने में समय बिल्कुल नहीं लगता और पैसा भी ना के बराबर है.

अगर आप फ्री में फॉलोअर बढ़ाना चाहेंगे तो सिर्फ 2000 फॉलोअर्स करने में ही दो 3 महीने से ज्यादा वक्त लग जाएगा. परंतु अगर आप फॉलोअर खरीदने जाएंगे तो सिर्फ 70 से 100 रुपए के बीच में ही आपको 3000 तक फॉलोअर मिल जाएंगे.

लेकिन हम आपके यहां पर दोनों तरीके बताएंगे आप जिस तरीके का इस्तेमाल करना चाहे उसका इस्तेमाल कर सकते हैं.

1) फ्री में इंस्टाग्राम फॉलोअर कैसे बढ़ाए?

इंटरनेट पर अनगिनत ऑटो इंस्टाग्राम पोर्टल मौजूद है. वो आपको विज्ञापन दिखाते हैं और आपसे कुछ टास्क करवाते हैं इसके बाद आपको 10 या 15 फ्री इंस्टाग्राम फॉलोअर देते हैं.

अगर आपके पास एक भी पैसा खर्च करने को नहीं है तब तो आप फ्री में इंस्टाग्राम followers के लिए ऐसे पोर्टल्स को विजिट कीजिए. फ्री में फॉलोअर लेना कुछ मुश्किल नहीं है कई सारी वेबसाइट्स फ्री में ट्रायल देती हैं. आप उनसे फ्री में फॉलोअर ले सकते हैं. यहां पर हम आपको फ्री में फॉलोअर का ट्रायल देने वाली एक वेबसाइट का लिंक दे रहे हैं उसे पर विजिट कीजिए.

फ्री में नकली फॉलोअर का तरीका

फ्री में नकली फॉलोअर बढ़ाने का तरीका –

  1. Go to Free Follower website

    सबसे पहले instafollowers.co वेबसाइट पर जाइए.

  2. Choose Free follower option

    उसके बाद फ्री फॉलोअर का आपको विकल्प दिखेगा. वहां क्लिक कीजिए.

  3. Enter username

    अब अपना इंस्टाग्राम अकाउंट यूजरनेम डालिए. और गेट फ्री फॉलोअर पर क्लिक कर दीजिए.

  4. Wait for process

    इसके बाद आपका यूजरनेम वेबसाइट के सिस्टम में चला जाएगा. और नीचे प्रोसेसिंग बार दिखाई देने लगेगा. प्रोसेसिंग बार में 100% कंप्लीट होने का इंतजार करें.

  5. Captcha check

    प्रक्रिया कंप्लीट होने के बाद आपको गूगल कैप्चा का सिक्योरिटी चेक मिलेगा. ज्यादा कुछ नहीं एक क्लिक करके इसको वेरीफाई कर देना. फॉलोवर बढ़ जाएंगे.

इस वेबसाइट में फ्री फॉलोअर्स देने की शर्त पर किसी भी प्रकार के टास्क नहीं दिए जाते यह एक अच्छी वेबसाइट साबित होगी.

तो यह हो गई फ्री फॉलोअर की बात. फ्री फॉलोअर आपको 10-15 ही मिल सकते हैं. इससे ज्यादा लेने के लिए आपको बार बार वही प्रक्रिया करती रहने पड़ेगी. और इसमें आपको 1000 फॉलोअर करने में भी महीना भर गुजर जाएगा. साथ ही पूरा दिन बर्बाद हुआ करेगा.

2) नकली फॉलोअर कैसे खरीदें? Fake instagram follower

नकली फॉलोअर खरीदने के लिए कई सारी विश्वसनीय वेबसाइट्स इंटरनेट पर मौजूद है. इनका चार्ज बहुत कम होता है. कुछ यूं समझ लीजिए आप सो रुपए में दो 3000 फॉलोअर ले सकते हैं. यह बहुत ही ज्यादा सस्ता चार्ज है.

ज्यादातर लोग ऐसा समझते हैं कि फॉलोअर खरीदने में बहुत ज्यादा पैसा जाता है परंतु ऐसा नहीं है, फॉलोवर खरीदने में ज्यादा पैसा नहीं जाता. अगर आपको इंस्टाग्राम अकाउंट के लिए नकली फॉलोअर खरीदने हैं. तो यह बहुत ही सस्ता पड़ेगा और इसको खरीदने का तरीका मैं आपको यहां पर बताने वाला हूं.

Get ins follower: यूं ही किसी वेबसाइट से फॉलोअर नहीं खरीदे जाते हैं, क्योंकि ज्यादातर वेबसाइट झूठी होती हैं और पैसे लेने के बाद पूरा सर्विस डिलीवर नहीं करती हैं. Get ins follower एक भरोसे मंद इंस्टाग्राम फॉलोअर विक्रेता है. वह टेलीग्राम पर ऑर्डर लेता है और आपके ऑर्डर और डिमांड के अनुसार फॉलोअर देते हैं.

फॉलोअर खरीदने के लिए यहां जाएं: Click here

अगर आपने किसी गलत वेबसाइट से फॉलोअर करने का आर्डर कर दिया, तब गड़बड़ हो सकती है. हो सकता है आप 10000 फॉलोअर का आर्डर करें और आपको मात्र 6000 फॉलोअर मिले. इसलिए या तो हमारे साथ ऑर्डर करे या फिर गूगल पर काफी रिसर्च करनी पड़ती है विश्वसनीय वेबसाइट के लिए.

नकली फॉलोअर्स खरीदने का तरीका

अगर आप हमारे बताए गए तरीके से फॉलोअर्स खरीदेंगे तो आपके पैसे का नुकसान नहीं होगा. हम यहां किसी भी वेबसाइट को प्रमोट नहीं करते हैं क्योंकि ऐसी वेबसाइट्स पर प्रतिबंध लगा करता है और यह बैन हुआ करती है इसलिए इनके वेबसाइट लिंक बदल जाया करते हैं.

इसीलिए हम आपको किसी भी वेबसाइट का लिंक नहीं देंगे परंतु ऐसी गाइडेंस देंगे जिसका इस्तेमाल करके आप अच्छी वेबसाइट भी ढूंढ लेंगे और फॉलोअर भी खरीद सकेंगे. यहां हम आपको तरीका बता रहे हैं उ हिसाब से आप फॉलोअर खरीद सकते हैं.

गूगल पर रिसर्च कीजिए : सबसे पहले गूगल पर विश्वसनीय वेबसाइट के लिए रिसर्च कीजिए. जितनी भी वेबसाइट मिले उनके लिंक को बुकमार्क कर लीजिए, रिसर्च की गई वेबसाइट्स में से एक एक की जांच करें, किसी से यूं ही फॉलोअर ना खरीदें.

रिसर्च की गई वेबसाइट्स में से एक एक की जांच करें, किसी से यूं ही फॉलोअर ना खरीदें.

छोटा ऑर्डर करें : पहली बार बहुत कम धनराशि का ऑर्डर करिए. आपका पैसा बर्बाद ना हो इसलिए समझदारी दिखाते हुए आरएस 50 के अंदर का आर्डर कीजिए. जिससे आपको उसकी सर्विस का अंदाजा लग जाएगा, कभी भी बड़ा ऑर्डर ना करें, हमेशा छोटी छोटी धनराशि में फॉलोअर खरीदें. जिससे कि धोखे के चांस ना रहे.

नकली फॉलोअर्स की प्रोफाइल चेक करें: फॉलोअर्स फॉलोअर्स की आईडी जरूर चेक करें. कई बार ऐसी साइट्स आधी अधूरी प्रोफाइल बनाकर के फॉलोवर बेचती है. ऐसे फॉलोअर देखने में बहुत खराब लगते हैं. इसलिए उसे साइट से आर्डर करें जिसके फॉलोअर्स की प्रोफाइल कंप्लीट हो. यानी की प्रोफाइल पर डीपी लगा हो बायो लिखी हो और दो चार पोस्ट भी पड़ी होनी चाहिए.

इंस्टाग्राम फॉलोअर खरीदने वाली जी वेबसाइट के द्वारा अच्छी सर्विस डिलीवर की जा रही है और फॉलोअर की आईडी कंप्लीट मिल रही है. उसी से आर्डर करें.

इस तरह आप एक विश्वसनीय वेबसाइट की पहचान करके उससे नकली फॉलोअर खरीद सकेंगे.

इंस्टाग्राम पर नकली फॉलोअर बढ़ाने का फायदा और नुकसान

नकली फॉलोअर तो लोग बढ़ा लेते हैं लेकिन उसका असली फायदा क्या है या फिर नुकसान क्या है इसकी चिंता शायद ही कोई करता होगा.

नकली फॉलोअर बढ़ाने के अगर फायदे हैं तो नुकसान भी बहुत है हमें दोनों का ध्यान रखना पड़ेगा. फायदा और नुकसान जानने के बाद ही कोई कार्य करना चाहिए.

फायदानुकसान
ज्यादा फॉलोअर्स दिखने से प्रोफाइल दमदार लगती है.फॉलोअर नंबर ज्यादा होने के बाद भी लाइक कॉमेंट्स कम आते हैं, या फिर बिलकुल नहीं आते.
फर्स्ट इंप्रेशन अच्छा बनता है.लेकिन जब आप पोस्ट करते हैं तब इंप्रेशन खराब हो जाता है क्योंकि नकली फॉलोअर कोई रिस्पॉन्स नही देते.
सेलिब्रेटी वाली प्रोफाइल लगती है.लेकिन रीच बिलकुल नहीं मिलती.
आईडी किसी बड़े आदमी की लगती है.लेकिन स्पैम होने से आईडी लिमिटेड हो जाती है.
किसी कंपनी को ज्यादा फॉलोअर दिखाकर स्पॉन्सरशिप ले सकते हो.लेकिन रिजल्ट अच्छा नहीं दे सकोगे क्योंकि फॉलोअर फेक हैं.
फॉलोअर बेशक ज्यादा होते हैं लेकिन पोस्ट को लोगो तक पहुंचाने के लिए ads का सहारा लेना पड़ता है.

इस तरह से नकली फॉलोअर खरीदने के नुकसान और फायदे महसूस किए जाते हैं. नकली फॉलोअर लेने पर इंस्टाग्राम आईडी एक तरह से डेड हो जाती है और उसका कोई मतलब नहीं रहता. हां यदि आपने कोई ऐसी पोस्ट की जिससे कई ज्यादा ओरिजिनल फॉलोअर वाली आईडी ने प्रमोट कर दिया. तब तो आपकी आईडी वापस जिंदा हो जाएगी और फ्री फॉलोअर बढ़ाने की वजह से रिच बढ़ जाएगी.

वरना आपकी आईडी एक डेड id हो जाएगी क्योंकि आपके फॉलोवर्स की संख्या भले हजारों और लाखों में है, लेकिन उनमें से कोई भी आपकी पोस्ट को देख नहीं सकता है क्योंकि वह नकली फॉलोवर्स के अकाउंट है. और इंस्टाग्राम का एल्गोरिथम उसे आपकी पोस्ट को खराब मानना समझता है. इसलिए वह आपकी अकाउंट की रीच को लिमिटेड कर देता है.

आप समझ सकते हैं यह सब क्यों होता है.

निष्कर्ष

इस आर्टिकल में हमने आपको नकली फॉलोअर बढ़ाने का तरीका बताया है. और उससे होने वाले नुकसान और फायदे भी बताएं हैं. यहां पर आपको फ्री में नकली फॉलोअर बढ़ाना और खरीद करके नकली फॉलोअर बढ़ाना सब कुछ बताया गया है. अभी आपके ऊपर है कि आप कौन सा तरीका इस्तेमाल करते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी साबित होगी.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top