मनुष्यों को किसी अन्य जीव से उतनी समस्या नहीं जितनी मक्खी और मच्छर से होती है. मच्छर किसी की जान भी ले सकते हैं, डेंगू मलेरिया जैसे भयंकर बीमारियों से ग्रस्त कर सकते हैं. मच्छरों मारने भगाने के लिए कई सारी दवाइयां और इलेक्ट्रिक डिवाइस मार्केट में आती है, लेकिन अब कुछ डेवलपर ने मच्छर मारने की एप्लीकेशन एंड्रॉयड और एप्पल पर जारी कर दी है. क्या वाकई में मोबाइल apps से मच्छर मारे जा सकते हैं? क्या है सच्चाई इस लेख में हम आपको बताएंगे.
आपने भी अपने मोबाइल पर सोशल मीडिया पर कई सारे ऐसे एडवर्टाइजमेंट देखे होंगे जिसमें मॉस्किटो किलर एप्स के बारे में सुना होगा. Mosquito killer apps के बनाने वालों का दावा है कि इसके साउंड मात्र से ही मच्छर भाग जाएंगे. कहीं तो यह भी दावा करते हैं कि इस ऐप का साउंड मच्छरों को मार भी देता है.
अगर आप भी ऐसे Mosquito app Real का इस्तेमाल करने की सोच रहे हैं, तो यह आर्टिकल आपके लिए ही है.
क्या है Mosquito killer app?
इस तरह के ऐप बनाने वाली कंपनियां इसे मच्छर मारने और भागने वाले एप्लीकेशन की तरह परिभाषित करती हैं. उनका कहना है कि यह एप्लीकेशन मच्छरों को करने के लिए बनाई गई है और यह काम करती है.
जैसा कि नाम से ही पता चल रहा है कि इस एप्लीकेशन को मच्छर मारने वाला बताया जा रहा है. इस एप्लीकेशन में वह एक प्रकार के साउंड वेव का इस्तेमाल करने की बात करते हैं. डेवलपर का कहना है कि यह साउंड वेव मच्छरों के लिए खतरनाक होता है और इससे मच्छर परेशान होकर के दम तोड़ देते हैं.
इस तरह की एप्लीकेशन पर सब्सक्रिप्शन चार्ज भी लगाया जाता है यदि आप उसका इस्तेमाल करना चाहते हैं तो आपको महीने या फिर सप्ताह के हिसाब से पेमेंट भी करनी पड़ती है. कई लोग इस तरह की एप्लीकेशन का प्रचार देखकर के इसको खरीद लेते हैं.
डेवलपर के द्वारा इसका ट्रायल वर्जन दिया जाता है जिसमें बताया जाता है कि यह केवल ट्रायल के लिए है यह उतना असरदार नहीं है, उनके झांसे में आकर आप असरदार साउंड वेव्स इस्तेमाल करने के लिए पेमेंट कर बैठते हैं.
क्या वाकई में Mosquito killer app से मच्छर मरते है?
बिल्कुल नहीं, इसका जवाब जानने के लिए आपको किसी भी प्रकार की बहुत बड़ी जानकारी की जरूरत नहीं है. इस तरह की एप्लीकेशन किसी भी प्रकार से कार्य नहीं कर सकती. आप कितनी भी प्रकार की साउंड वेव निकल रहे हैं मच्छरों को कोई फर्क नहीं पड़ेगा. मच्छरों को वह साउंड वह भी उतनी ही असर करेगी जितनी आपके द्वारा निकाली जाने वाली आवाज.
वह आवाज मकरों को परेशान जरूर कर सकती है परंतु ना तो मच्छर भगाने वाले हैं और मरने वाले तो कतई नहीं. मच्छरों के गानों की झिल्ली या बहुत ही पतली होती है उनके कानों की संरचना अत्यंत संवेदनशील होती है, यानी वह हमसे ज्यादा सुन पाते हैं. आसपास का जितना सोर हमारे कानों को नहीं मिलता, उससे कहीं ज्यादा सुनने के आदी होते हैं मच्छर. ऐसे में उन्हें एक ऐप मार नहीं सकता.
Mosquito killer app Real or Fake
यदि ऐसा होना संभव होता तो जितनी भी मॉस्किटो किलर उपकरण और अन्य उत्पाद बनाने वाली कंपनियां है, वह बड़ी जल्दी ही ऐसे एप्लीकेशन जारी कर देती. ऐसे में उनका वह खर्च भी बचत जो वह ऐसे उत्पाद बनाने में बर्बाद करते हैं. एप्लीकेशन को एक बार बनाना पड़ता, और उसे बनाने में कुछ डेवलपर्स लोगों की टीम से ज्यादा, कोई खर्च नहीं आता.
ऐसी कंपनियों को भी पता है कि स्मार्टफोन हर कोई इस्तेमाल करता है, भले ही मार्टिन हर कोई ना खरीदे लेकिन अगर एप्लीकेशन से मच्छर भागी जा सकेगी, तो जितनी भी मच्छर मारने की दवाई बनाने वाली कंपनियां है अगर वह Mosquito killer app बना दे तो हर व्यक्ति उन सभी के एप्लीकेशन इस्तेमाल करना चाहेगा.
हम मोटे तौर पर यह साफ कह सकते हैं की किसी भी प्रकार का mosquito killer app असलियत में मच्छरों से आपको निजात नहीं दिला सकता. इस तरह के सभी app सिर्फ समय की बरबादी है.
क्यों फेल रहे हैं mosquito killer apps के अवैज्ञानिक दावे
आप जानकर हैरान होंगे की इस तरह के अंधविश्वास और अविज्ञानिक कुतर्क फैलाने में उन धूर्त व्यापारियों का हाथ हैं जो कभी विज्ञान से क्षेत्र में काम करते थे लेकिन सफलता प्राप्त नहीं कर सके.
इसे लोगो ने कमाई की दूसरी तकनीकी निकाली और इस तरह की एक नही कई सारी app इजाद की मूर्ख बनाने के लिए विज्ञापन विडियोज भी बनाए. लेकिन अनेकों कोशिसो के बाद भी इस दावे को सही सिद्ध नही कर सके की वाकई में mosquito killer app real में मच्छर मार या भगा पाएगा.
इस तरह के app का प्रमोशन करने के लिए इस तरह के व्यापारी बड़ी बड़ी संस्थाओं से विज्ञापन और रेफर करवाते हैं. ये दुनिया है यहां वैज्ञानिक भी ईमानदार नहीं होते अगर अच्छी कीमत मिल जाए तो वो बंदर को भी इंसान का बाप बता देते हैं. इसी तरह WHO नामक संस्था ने भी इसे ऐप्स का प्रचार किया है और इन्हे एक वैज्ञानिक खोज के रूप में दर्शाया है. लेकिन कोई सबूत दिए बिना.
एक तरह तो ये खुद को विज्ञान से जुड़ा हुआ बताते हैं दूसरी तरह खुद ही कई बार बिना किसी वैज्ञानिक तथ्य सिद्ध किए इ तरह के अवैज्ञानिक चीजों का प्रचार करके लोगो को अंधानुकरण करने को कहते हैं.
निष्कर्ष
किसी भी तरह का mosquito killer app real नही है ये सभी fake हैं और ये एक बिजनेस मॉडल है जो की फिलहाल फ्लॉप भी हो चुका है. लोग इसका इस्तेमाल करके इसे ठुकरा चुके हैं क्योंकि ये असरकारी नही है.
अक्सर पूछे जाने वाले प्रश्न
नही, mosquito killer app न ही मच्छर मारने में सक्षम है न ही भगाने में.
नही, यह एक साधारण app है जिसमे मच्छर मारने या भगाने की कोई क्षमता नहीं.
नही, किसी भी तरह का वैज्ञानिक प्रमाण इस mosquito killer app को भरोसेमंद या कारगर सिद्ध नही करता है.