मोबाइल नंबर से location कैसे पता करें? क्या सिर्फ नंबर से लोकेशन जान सकते है?

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

इंटरनेट पर कई सारी वेबसाइट्स ऐसी है जो दावा करती है कि आप सिर्फ Mobile Number से यह पता कर सकते हैं कि वह मोबाइल किधर है. यानी कि अगर आपके पास किसी व्यक्ति का मोबाइल नंबर है तो आप उस व्यक्ति की एग्जैक्ट लोकेशन जान सकते हैं.

क्या सिर्फ मोबाइल नंबर से किसी व्यक्ति की लोकेशन पता की जा सकती है? इस बात में कितनी सच्चाई है कितना झूठ है यह सब कुछ हम इस आर्टिकल में बताएंगे. यहां पर हम यह भी बताएंगे कि क्या मोबाइल नंबर से लोकेशन पता की जा सकती है अगर हां तो किस तरह.

Mobile Number से किसी की Location पता करें?

इंटरनेट पर इसी तरह का दावा कई सारी वेबसाइट्स करती है तो सबसे पहले तो इस दावे की सच्चाई आपको पता होनी चाहिए.

मैं आपको साफ शब्दों में बता दूं कि अभी तक कोई ऐसी टेक्नोलॉजी पब्लिक के लिए नहीं आई है जिससे आप सिर्फ मोबाइल नंबर से किसी व्यक्ति की लोकेशन जान सके.

ऐसी टेक्नोलॉजी है जरूर लेकिन वह डीएसपी लेवल के पुलिस अधिकारी की परमिशन के बिना कोई उपयोग नहीं कर सकता. जब भी कोई आरोपी फरार होता है तब डीएसपी लेवल का पुलिस अधिकारी यानी की एसीपी या उसके समक्ष कोई इस चीज की परमिशन देता है.

डीएसपी की परमिशन के बाद सीधा टेलीकॉम कंपनी यानी की जिस कंपनी की सिम का वह नंबर है. वह कंपनी उस नंबर की लोकेशन पुलिस को बताती है.

सिर्फ टेलीकॉम कंपनी ही जानती है कि उनका SIM इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति मोबाइल नंबर लेकर कहां कहां घूम रहा है.

इसके अलावा इंटरनेट पर मौजूद कोई भी वेबसाइट कोई भी एप्लीकेशन सिर्फ किसी के मोबाइल नंबर से आपको उसकी लोकेशन नहीं बता सकती.

किसी के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन क्यों नहीं निकाल सकते?

किसी के मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन जान लेना उसकी प्राइवेसी का उल्लंघन है इसलिए भारत सरकार या फिर दुनिया भर की प्रत्येक गवर्नमेंट कुछ नियम कानून बना कर रखती है. इसलिए मात्र मोबाइल नंबर से लोकेशन निकाल लेने नंबर ट्रेस करने इत्यादि ऐसे अधिकार केवल लॉ एनफोर्समेंट एजेंसीज तक सीमित कर दिए जाते हैं.

यहां तक की लॉ एनफोर्समेंट एजेंसी जैसे कि पुलिस सीबीआई सीआईडी NIA इत्यादि भी बिना किसी जरूरी वजह के किसी की लोकेशन नहीं निकाल सकते. पुलिस भी अगर किसी की लोकेशन निकालती है तो उसके पास एक बहुत बड़ा कारण होना आवश्यक होता है. अगर अकारण ही पुलिस किसी की लोकेशन निकालती है तो पुलिस पर भी कार्यवाही होती है.

इसके साथ ही मोबाइल नंबर से लोकेशन जान लेने का टेक्नोलॉजी और सारी पावर सिर्फ और सिर्फ उस मोबाइल नंबर की कंपनी के पास ही होती है. यानी जिस कंपनी की सिम वह व्यक्ति इस्तेमाल कर रहा है वही कंपनी जानती है कि वह व्यक्ति उसे नंबर के साथ किस लोकेशन पर है. पुलिस के अनुरोध करने पर कंपनी उन्हें लोकेशन देती है. पुलिस वालों के पास खुद से कोई टेक्नोलॉजी नहीं होती जिससे वह नंबर ट्रेस कर सके.

इन सब बातों का एकमात्र अर्थ यह है कि आप कितनी भी कोशिश कर ले किसी के भी मोबाइल नंबर से उसकी लोकेशन नहीं जान सकते.

इंटरनेट पर इतने सारे झूठे दावे क्यों?

अब जब यह बात क्लियर हो चुकी है कि सिर्फ मोबाइल नंबर से कोई भी किसी की एग्जैक्ट लोकेशन या फिर किसी भी प्रकार से वास्तविक लोकेशन नहीं पता कर सकता है, केवल पुलिस पता कर सकती है. तो फिर इसके बाद भी इंटरनेट पर इतनी सारी वेबसाइट ऐसा दावा क्यों करती है कि वह आपको सिर्फ मोबाइल नंबर से लोकेशन निकालने का तरीका बता सकती हैं.

इसका सीधा साधा जवाब यह है की ऐसी वेबसाइट फर्जी और जाल साज लोगों के द्वारा बनाई जाती है. यह लोग जानबूझकर ऐसी आर्टिकल्स लिखते हैं जिससे कि आप उनमें क्लिक करके उन्हें पढ़ने जाएं. उनकी वेबसाइट पर आप जाते हैं तो उनका इनकम हो जाता है.

इसलिए वह ऐसी चीज पर भी आर्टिकल लिख करके उसके संभव होने का दावा करते हैं जो कभी हो ही नहीं सकता.

निष्कर्ष

यहाँ बताया गया है कि सिर्फ किसी के मोबाइल नंबर से किसी की एग्जैक्ट लोकेशन या फिर वह अभी कहां है? यह सब नहीं पता किया जा सकता. इंटरनेट पर मौजूद जो भी वेबसाइट यह दावा करती है कि वह सिर्फ मोबाइल नंबर से किसी की लोकेशन बता सकती है वह झूठी है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top