मौसम कब बदल जाए कुछ भरोसा नहीं रहता, कब तेज धूप रहेगी कब बारिश हो जाएगी कब बदल आ जाएंगे? यह सब कुछ जानना हर एक व्यक्ति को जरूरी रहता है. पहले मौसम का अनुमान बादल और आसमान को देखकर लगाया जाता था. परंतु अब जब सब कुछ डिजिटल हो चुका है तो आपको अनुमान लगाने की जरूरत नहीं है. अब सॉफ्टवेयर और सेटेलाइट के द्वारा अनुमान लगाकर के मौसम का हाल आपको बताया जाता है.
अगर आप भी आज का मौसम कैसा रहेगा ? कल का मौसम कैसा रहेगा? इत्यादि जानने में रुचि रखते हैं. तो हम आज आपको वह तरीका बताएंगे कि आप रोजाना बिना किसी मेहनत के बिना बिना गूगल सर्च का इस्तेमाल किया रोजाना आज का मौसम और कल का मौसम कैसा होगा और मौसम कैसा है जान सकेंगे.
मौसम कैसा रहेगा कैसे पता करें?
मौसम का हाल जानने के लिए कई सारी कंपनियों ने अपने अपने एप्लीकेशन और सॉफ्टवेयर चला रखे हैं कई सारी वेबसाइट्स भी है जो रोजाना का लाइव अपडेट मौसम अनुमान बताती हैं.
आज हम आपको भारत सरकार की सेटेलाइट के द्वारा मौसम बताने वाले पोर्टल के बारे में बताएंगे. यह पोर्टल बाकी सभी वेबसाइट्स और एप्लीकेशन से एकदम सटीक जानकारी देता है, और यह सबसे ज्यादा भरोसेमंद भी है. न्यूज़ चैनल पर जो भी अनुमानित मौसम का हाल बताया जाता है. वह सारा डाटा मौसम विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वेबसाइट के द्वारा लिया जाता है.
तो चलिए सीधे सेटेलाइट से मौसम का हाल और आज का मौसम कैसा रहेगा पता करना सीखें.
आज का मौसम कैसा रहेगा? चेक करें
भारत सरकार के मौसम विभाग ने पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय ने मौसम का हाल सेटेलाइट के माध्यम से बताने के लिए वेबसाइट जारी किया हुआ है. मौसम विभाग की वेबसाइट को mausam.imd.gov.in पर जाकर विजिट किया जा सकता है.
तो चलिए अब स्टेप बाय स्टेप मौसम विभाग की वेबसाइट से आज का मौसम कैसा रहेगा देखना सीखे-
- Open Mausam Portal
अपने मोबाइल के chrome ब्राउजर मे मौसम विभाग की साइट https://mausam.imd.gov.in/ को ओपन कीजिए.
- Go to CURRENT WEATHER section
वेबसाइट के CURRENT WEATHER सेक्शन में जाइए यहां भारत का नक्शा दिखेगा.
- Select State राज्य का मौसम
नक्शे में अपने राज्य पर क्लिक करें, राज्य के नक्शे पर क्लिक करते ही नक्शे के नीचे नीले बॉक्स में आपके पूरे राज्य का औसत मौसम दिखाई देगा.
- Select district शहर का मौसम
राज्य के नक्शे में आने के बाद शहर के नाम पर क्लिक करते ही नक्शे के नीचे नीले कलर के बॉक्स में आपके शहर का मौसम कैसा रहेगा ये दिखाई देने लगेगा.
इस तरह आप आसानी से बैठे बिठाये डायरेक्ट सेटेलाइट से मौसम का हाल पता कर सकते हैं. यह भारत की आधिकारिक मौसम विभाग और पृथ्वी विज्ञान मंत्रालय की वेबसाइट है. इस पर दिया गया डाटा बाकी सभी वेबसाइट और एप्लीकेशन से कई गुना ज्यादा विश्वसनीय और एक्यूरेट होता है.
एक बात का ध्यान रखें इंटरनेट पर मौजूद कोई भी सॉफ्टवेयर कोई भी एप्लीकेशन और कोई भी वेबसाइट आपको सटीक मौसम नहीं बताती. यह सिर्फ अनुमान बताती हैं.
भारत सरकार के मौसम विभाग की वेबसाइट आपको बहुत ही ज्यादा विश्वसनीय और वास्तविक डाटा बताती है. भारत सरकार की वेबसाइट से आप आज का मौसम कैसा रहेगा, कल का मौसम कैसा रहेगा आज से 10 दिन बाद मौसम कैसा रहेगा आज से 1 महीने तक मौसम कैसा रहेगा सब कुछ बहुत ही आसानी से चेक कर सकते हैं.
निष्कर्ष
यहां हमने बताया कि कैसे आप सीधे सेटेलाइट्स से आज का मौसम कैसा रहेगा पता कर सकते हैं. इस आर्टिकल में बताए गए तरीकों के माध्यम से आप कल का मौसम कैसा रहेगा आज का मौसम कैसा रहेगा आज से 10 दिन बाद का मौसम कैसा रहेगा सब कुछ आसानी से जान सकते हैं.
यहां पर बताएं तरीके का इस्तेमाल करके सीधे भारत सरकार की सेटेलाइट से मौसम का हाल चेक कर सकते हैं. उम्मीद करते हैं यह जानकारी आपके लिए उपयोगी सिद्ध होगी.