10 तरीक़े घर बैठे पैसे कैसे कमायें ? महिलाओं के लिए पैसे कमाने के तरीके

WhatsApp Group Join Now
Telegram Group Join Now

अधिकतर हाउसवाइफ और महिलाएं अपने खाली समय का उपयोग करके घर बैठे पैसे कमाना चाहती हैं. पैसा आज की सबसे पहली जरूरत है इसलिए महिलाओं के पास पैसे कमाने के अल्टरनेट विकल्प होने ही चाहिए. इसलिए इस लेख में मैं आपको Mahilayen Ghar Baithe Paise Kaise Kamayen बारे में बताऊंगा.

बढ़ती महंगाई में अगर घर के पुरुषों के साथ साथ महिलाएं भी कुछ बहुत कमाई कर रही होती हैं तो इससे काफी मदद मिलती है. जब आपके पास पैसा होता है तो आपको किसी चीज के लिए मन मारना नहीं पड़ता. इसलिए जरूरी है कि महिलाओं को भी आर्थिक रूप से मजबूत बनना चाहिए.

अधिकतर महिलाओं को घर में रहना मजबूरी होती है उन्हें बच्चे देखने होते हैं या फिर परिवार वाले सुरक्षा के लिहाज से बाहर जॉब करने जाने नहीं देते. इसलिए महिलाएं घर में ही रह जाती हैं जाकर की नौकरी नहीं कर पाती. इसलिए मैं महिलाएं घर बैठे कैसे पैसे कमाए से संबंधित कई सारे आइडिया लेकर आया हूं.

आप कितना शिक्षित हैं इस बात से कोई फर्क नहीं पड़ता, अब आप भी घर बैठे आसानी से पैसे कमा सकते हैं. यहां बताए गए तरीके गांव और शहर दोनों जगह के लिए कारगर है. दोनों जगह की महिलाएं इनका उपयोग करके घर बैठे पैसे कमा सकती है.

तो चलिए अब सीखते हैं कि कैसे महिलाएं घर बैठे पैसे कमाए? और महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के क्या तरीके हैं? इस लेख को ध्यान से अंत तक पढ़िए.

10 तरीक़े महिलाएं घर बैठे पैसे कैसे कमाएं? (Mahilayen Paise Kaise Kamayen)

Table of Contents

वर्तमान समय में भारत सरकार द्वारा किए गए डिजिटल इंडिया मिशन की वजह से इंटरनेट क्रांति कुछ ऐसी हुई है कि अब Ghar baithe Paise kamana मुश्किल नहीं है.

आप चाहे महिला हो या पुरुष सभी के लिए यह आसान हो गया है फिलहाल इस आर्टिकल में हम आपको महिलाओं से संबंधित पैसे कमाने के तरीके बताने जा रहे हैं. तो जरा ध्यान दीजिए.

महिलाओं को घर बैठे पैसे कमाने के लिए क्या जरूरी चाहिए

कोई भी काम बिना उपकरणों के नहीं होता है, किसी भी काम धंधे को करने के लिए कुछ चीजों की जरूरत होती है. लेकिन जब आप घर बैठे पैसे कमाने की बात करते हैं तो आपके पास कुछ चीजों की आवश्यकता अनिवार्य हो जाती है. अगर आप महिला है तो आपके पास घर बैठे पैसे कमाने के लिए कुछ चीज जरूर होनी चाहिए.

जैसे-

  • स्मार्टफोन एंड्रॉयड फोन अथवा लैपटॉप होना चाहिए
  • इंटरनेट कनेक्शन की जरूरत नहीं है क्योंकि स्मार्टफोन के इंटरनेट और वाई-फाई से ही काम चल जाएगा
  • एक बैंक अकाउंट
  • किसी भी यूपीआई एप जैसे गूगल पे फोनपे अथवा पेटीएम में अकाउंट
  • पहचान पत्र, आधार कार्ड और पैन कार्ड होना चाहिए उनकी आवश्यकता हो सकती है

ऊपर बताई गई चीज घर बैठे पैसे कमाने की इच्छा रखने वाली महिलाओं में से लगभग 80% में महिलाओं के पास मौजूद होती है, इसलिए यह कोई मुश्किल काम नहीं है.

महिलाओं के पास घर बैठे पैसे कमाने के अनगिनत तरीक़े हैं जिन्हें हम दो भागो में बाँट कर समझायेंगे

  1. ऑफलाइन घर बैठे पैसे कमाना
  2. ऑनलाइन घर बैठे पैसे कमाना

इस तरह घर बैठे पैसे कमाने के लिए महिलाओं के पास दो तरीके मौजूद है दोनों तरीकों में महिलाएं घर में रहते हुए भी कमाई कर सकती हैं.

महिलाओं के लिए घर बैठे पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीके

ऑफलाइन तरीके से महिलाओं के लिए पैसे कमाना आसान होता है इसमें आपको कस्टमर बिल्ड करने होते हैं. एक बार सेटअप हो जाए तो लंबे समय तक आसानी से बिजनेस चलता रहता है.

महिलाओं के अंदर कई सारी स्किल होते हैं, उनके अंदर धैर्य भी बहुत होता है और साथ ही मेहनत करने का जज्बा पुरुषों से ज्यादा होता है. महिलाओं की यही स्किल उन्हें घर बैठे ऑफलाइन पैसे कमाने में मदद करती है.

यह कुछ आईडिया है जिनसे महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती है –

पैसे कमाने के तरीकेप्रतिमाह कमाई IncomeSetup में निवेश
ब्लाउज और सूट सिलाई 15000 से 20000 रुपए6000 रुपए लगभग
ब्यूटी पार्लर20000 से 50000 रुपए15000 से 40000 रुपए लगभग
हेल्थ कोच बनकर10000 से 25000 रुपएप्रोडक्ट के अनुसार
छोटे बच्चों की ट्यूशन क्लास8000 से 15000 रुपए ना के बराबर
रूई बत्ती बनाना10000 से 20000 रुपए1000 रुपए
टिफिन सर्विस30000 से 50000 रुपएअन्न के बजट के अनुसार

#1 ब्लाउज और सलवार सूट सिलाई करके महिलाएं पैसे कमाए

ज्यादातर महिलाओं को सिलाई करना आता है. सिलाई एक ऐसा हुनर है जो देश की लगभग 75% महिलाओं को आती है. ग्रामीण और शहरी क्षेत्र की महिलाएं घर बैठे सिलाई करके अच्छी खासी कमाई कर रही है. अगर आपको भी सिलाई आती है तो आप भी अपनी स्किल का इस्तेमाल करके पैसे कमा सकती हैं.

इसके लिए आपको बस एक बैनर छपवा करके अपने घर के बाहर लगवा देना है, इसके बाद सबसे पहले आपके मोहल्ले वाले ही आपके कस्टमर बन जाएंगे.

जब मुहल्ले में ही कोई महिला सिलाई करने वाली होगी तो ब्लाउज और सलवार सूट सिलवाने के लिए मुहल्ले की महिलाएं अपने घर से दूर रोड चौराहे पर बनी टेलर शॉप पर जाना नही चाहेगी.

अगर आप अच्छी सिलाई करेंगे तो आपके मोहल्ले वाले ही आपके रेगुलर कस्टमर हो जाएंगे, शादी ब्याह के समय में आपकी सबसे ज्यादा कमाई होगी. इसके साथ ही मोहल्ले और आसपास के मोहल्ले में बिजली खंभे पर अपना बैनर लगवाने से आसपास के मोहल्ले की भी महिलाएं आपके पास ब्लाउज इत्यादि सिलाएंगी.

वर्तमान समय में एक ब्लाउज को सिलने की मिनिमम कीमत 150 से 200 रुपए है, बाकी आप अपनी गुणवत्ता के हिसाब से फीस ले सकते हैं.

यदि आप बाकी दर्जियों की अपेक्षा कम कीमत पर सिलाई करती हैं तो आपके पास दूसरे दर्जीयों के कस्टमर भी आने लगेंगी.

सिलाई की नई नई डिजाइन और तकनीकी आप यूट्यूब पर विडियोज देखकर भी सीख सकती हैं.

कमाई और समय : डेढ़ से दो घंटे प्रति ब्लाउज और कीमत 150 से 250 रुपए प्रति ब्लाउज. इस तरह आप दिन में यदि मात्र तीन ब्लाउज सिलती हैं तो भी 500 से 800 रुपए की कमाई होगी.

#2 ब्यूटी पार्लर से महिलाए पैसे कमाएं

महिलाओं में मेकअप करवाने का चलने बढ़ने से ब्यूटी पार्लर से कमाई बढ़ गई है. मेकअप और वेलनेस का थोड़ा सा भी काम जानने वाली महिलाएँ और लड़कियाँ ब्यूटी पार्लर का काम करने अच्छा कमाती हैं।

अगर आपके घर में जगह है तो आप वहाँ ब्यूटी पार्लर का सेटअप कर सकती हैं।

आपको मेकअप किट, आईब्रो, फेसिअल और हेयर कट के लिए ज़रूरी समान लेने में कुछ हज़ार रुपए का खर्च आएगा।

उसके बाद आप एक बैनर छपवा दीजिए और लोग यू ही जानने लग जाएँगे थोड़ा वक्त लगेगा और ग्राहक बन जाएँगे।

शादियों के समय कमाई ज़्यादा होती है। मेहँदी लगवाने के लिए भी ऑर्डर मिलते हैं। आसान से भी आसान डिज़ाइन वाली मेहंदी के 500rs चार्ज किए जाते हैं।साथ ही दुल्हन मेकअप का दस हज़ार से पचास हज़ार रुपए मिलता है।

कमाई और समय : इस काम में समय ग्राहक की ज़रूरत के हिसाब से लेकिन कमाई बहुत होती है अनुमानित महीने का मिनिमम 20,000 और अधिकतम की कोई सीमा नहीं।

#3 हेल्थ कोच बनकर लेडीज़ पैसे कमायें

जैसा की हम देख सकते हैं की महिलाओं में मोटापे की समस्या बहुत होती जा रही है। शादी के बाद से ही महिलाओं का स्वस्थ बिगड़ने लगता है और आमतौर पर मोटापा आ जाता है। येसे में आप किसी हेल्थ ग्रुप से जुड़कर उन महिलाओं का फैट कम कराने का काम कर सकती है।

अनगिनत महिलाएँ हेल्थ कोच की तरह काम करके महीने का हज़ारों कमा रही हैं।

इसमें आपको फेटी महिलाओं को गाइड करना होता है की वो कैसा भोजन करें किस समय कितना भोजना करें और साथ ही में आप उन्हें किसी कंपनी के न्यूट्रीशन भी बेचतीं हैं।

ये न्यूट्रीशन फैट कम करने में सहायक होते हैं। इससे आपके ग्राहक का मोटापा भी दूर होता है और आपकी कमाई भी होती है। आप रोज़ाना अपने ग्राहकों को ह्वाट्सऐप या zoom वीडियो कॉल से व्यायाम और हेल्थ टिप्स दे सकती हैं। अगर आपके घर में जगह हो तो आप फिजिकल हेल्थ क्लब खोल सकती हैं जिसमें योगा और अन्य व्यायाम कराये जा सकते हैं।

हेल्थ कोच का यह काम आप सिर्फ़ फ़ोन से वीडियो काल करके ऑनलाइन हेल्थ क्लब बनाकर भी कर सकती हैं और न्यूट्रीशन ऑनलाइन मंगा सकती हैं।

#4 छोटे बच्चो को ट्यूशन पढ़ा कर पैसे कमायें

शिक्षा बांटना एक अच्छा कार्य है अगर आप थोड़ा भी पढ़े लिखे हैं यानी हाई स्कूल या फिर इंटर किए हुए हैं तो आप ट्यूशन देने का कार्य करके पैसे कमा सकते हैं.

छोटे बच्चों की कोचिंग के कार्य में हमेशा सफलता मिलती है अगर आपके मोहल्ले में 10 परिवार हैं, हर एक के घर में काम से कम दो बच्चे तो होंगे. यदि आपने 10 में से आठ परिवारों के बच्चों को भी पढ़ना शुरू कर दिया. तो आपके पास काम से कम 16 बच्चे आएंगे.

प्रत्येक बच्चे की वर्तमान कोचिंग फीस मिनिमम 500 रुपए होती है क्योंकि छोटे बच्चों की कोचिंग में आपको उनके लगभग हर सब्जेक्ट का ध्यान रखना होता है.

इस तरह 16 बच्चों को कोचिंग देकर महिलाएं महीने का 8000 कमा सकती हैं, बच्चों को पढ़ने में मन भी लगता है और टाइम भी कट जाता है.

इस काम में आपके पास केवल बातचीत करने और समझाने तथा बच्चों को समझने की कला होनी चाहिए. इसके साथ ही उनके पेरेंट्स को भी यह लगना चाहिए कि आप एक अच्छे टीचर है इसलिए अपनी प्रतिष्ठा भी बनाए रखनी.

एक बार कोचिंग शुरु हो गई तो फिर बच्चे ढूंढने नहीं पड़ेंगे पेरेंट्स खुद खोज कर आपके पास अपने बच्चों को पढ़ने भेजेंगे.

इस काम में आप अपने घर के किसी खाली कमरा या फिर छत या आंगन का भी इस्तेमाल कर सकते हैं. यह एक बहुत ही आसान और इज्जत दार तरीका है महिलाओं के पैसे कमाने का.

#5 रूई बत्ती बनाकर ladies पैसे कमाएं

रुई की बत्ती बनाने का गृह उद्योग बहुत ज्यादा चलता है इसमें इन्वेस्टमेंट बहुत कम होता है और खाली समय में बैठे बैठे काम किया जा सकता है. इसलिए महिलाएं घर बैठे हुई की बत्ती बनाकर के पैसे कमा सकती है.

रुई की बत्ती बनाना कोई मुश्किल कार्य नहीं होता और लगभग हर कोई यह कार्य कर लेता है. दो प्रकार के रुई बत्ती बनती है एक लंबी पतली वाली और दूसरी गोल वाली बत्ती.

मार्केट में हुई सो रुपए से 180 रुपए किलो तक मिलती है वही जवाब हुई की बत्ती बनाकर भेजते हैं तो यह रुई बत्ती कम से कम 250 से 300 रुपए किलो तक बिकती है. यानी कि लगभग डबल का मुनाफा होता है.

यह एक कुटीर उद्योग है और इसमें आपके घर के पुरुष का सहयोग आवश्यक है, क्योंकि हुई की बत्ती मार्केट से लाना और फिर बनी बनाई हुई को मार्केट में सप्लाई करना भी एक अलग काम है. यदि यदि आपको कोई डिस्ट्रीब्यूटर या सप्लायर मिल जाए जो आपके घर में माल दे सके और यहां से आपका रेडीमेड माल उठा सके तब तो आपके लिए और आसानी हो जाएगी.

इस काम में आप मोहल्ले की लेडिस को भी शामिल कर सकती है और उन्हें थोड़ा कम मुनाफे पर बत्ती बनाने का काम दे सकती है.

आप चाहे तो घर में ऑटोमेटिक हुई बत्ती बनाने की मशीन भी ला सकती है जो मुश्किल से 15000 की आती है. रुई की बत्ती बनाना और भी आसान हो जाता है.

अगर आपके पास दिन में 4 घंटे का खाली समय है तो तो अब महीने का आसानी से 10 से 12000 रुपए कमा सकती हैं.

#6 टिफिन सर्विस देकर पैसे कमाएं

अगर आपका घर किसी ऐसी जगह पर है जहां पर ही स्कूल कॉलेज यूनिवर्सिटी या फिर कोई बड़ी कंपनी है, जिसमें कम करने वाले या पढ़ने वाले अधिकतर लोग बाहर से आए हुए हैं तो आप टिफिन सर्विस देकर अच्छा खासा पैसा कमा सकती हैं.

पढ़ाई करने या फिर नौकरी करने आए हुए लोग पूरी फैमिली के साथ नहीं आते उन लोगों को खाने पीने की दिक्कत आती है. होटल में खाना महंगा पड़ता है इसलिए वह रोजाना उसे नहीं ले सकते. अपने टिफिन सर्विस देकर रेगुलर फूड उपलब्ध करा सकते हैं.

एक टाइम की सादे खाने यानी दाल रोटी चावल के टिफिन का बिक्री चार्ज 60 से 120 रुपए के आसपास होता है. पनीर छोले तंदूरी इत्यादि वाले टिफिन का प्राइस 150 से 200 रुपए के आसपास होता है और इसे बनाने की लागत बिलकुल आधी आती है. प्रत्येक व्यक्ति दो टाइम का टिफिन लेता है कई लोग तीन टाइम टिफिन लेते हैं.

सक्सेस टिप्स

टिफिन सर्विस का कार्य एक घरेलू रेस्टोरेंट की तरह होता है इसमें आप घर की रसोई में ही टिफिन तैयार करके किसी भी लड़के को प्रतिदिन डिलीवरी के हिसाब से कुछ रुपए देकर के ग्राहक तक टिफिन डिलीवर करा सकती हैं.

इस काम में आप जितने ज्यादा कस्टमर जोड़ लेंगे उतने ही ज्यादा फायदे आपको मिलेंगे इसके सेटअप में खर्च सिर्फ टिफिन का आता है बाकी सारा सामान आपके घर की रसोई में पहले ही मौजूद होता है.

वर्तमान में टिफिन सर्विस का काम करके महिलाएं महीने का 25 से 40000 तक आसानी से कमा लेती है, और अगर अच्छे से मेहनत कर ली जाए तो यह कमाई 50 से 80 हजार के आसपास भी पहुंच जाती.

यह महिलाओं के लिए पैसे कमाने के ऑफलाइन तरीके हैं. इन तरीकों का इस्तेमाल करके आसानी से महिलाएं अपने पहले से ही मौजूद स्किल का इस्तेमाल करके हजारों रुपए कमा सकती हैं.

महिलाओं के लिए पैसे कमाने के ऑनलाइन तरीके

जब online घर बैठे पैसे कमाने की बात आती है तो हम यहां पर सिर्फ उन तरीकों का उपयोग करते हैं जिनसे हम बाहर मार्केट में संघर्ष किए बिना, बाहरी भाग दौड़ के बिना बिजनेस कर सके. ताकि घर में रहते हुए बेफिक्रा भी रहे और कमाई भी हो.

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए जरूरी उपकरण जो हमने आपको पहले ऊपर बताएं वह आपके पास होने चाहिए. महिलाओं के लिए कुछ भी मुश्किल नहीं है महिलाएं ऑनलाइन भी कमा सकती हैं और ऑफलाइन भी कमा सकती हैं.

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए बहुत सारे तरीके हैं जैसे-

ऑनलाइन पैसे कमाने के प्लेटफार्मकमाई प्रतिमाह निवेश/खर्च
Youtube से पैसे कमाएं8000 से 1लाख कुछ नही
Twitter से पैसे कमाएंरिच के अनुसारकुछ नही
Threads app से पैसे कमाएंकमीशन के अनुसारकुछ नही
Meesho से पैसे कमाएंकमीशन के अनुसारकुछ नही

#1 Youtube से पैसे कमाएं

अगर आपको किसी भी जगह पर वीडियो बनाना अच्छा लगता है. चाहे वह शिक्षा के क्षेत्र में हो या फिर मनोरंजन के क्षेत्र में या फिर आपको अच्छा खाना बनाना आता हो और उसकी टिप्स देना आता हो. आप इन सभी विषयों पर यूट्यूब पर वीडियो बनाकर डाल सकती हैं.

यदि आपके वीडियो लोगों को पसंद आए तो आपके सब्सक्राइबर बढ़ेंगे और वीडियो पर व्यू बढ़ेंगे. यूट्यूब आपके चैनल को मोनेटाइज करने का विकल्प दे देगा और इसके बाद आप अपने वीडियो पर एडवर्टाइजमेंट लगा करके महिलाएं पैसे कमा सकते हैं.

चैनल मोनेटाइज होने के बाद यूट्यूब से लोग मिनिमम महीने के 100 से 200 डॉलर कमाते हैं. और यह कमाई 1000 से $10000 तक भी जाती है.

अगर महिलाओं ने यूट्यूब पर सक्सेस प्राप्त कर ली तो वो मिनिमम 8000 से लेकर के 8 लाख रुपए तक महीने कमा सकती हैं.

#2 Twitter से पैसे कमाएं

जब से एलॉन मुस्क ट्विटर के मालिक बने हैं उन्होंने ट्विटर पर लोगों के लिए कमाई के रास्ते बना दिए हैं. महिलाएं आसानी से ट्विटर का इस्तेमाल करके अच्छे खासे पैसे कमा सकती हैं.

यदि किसी महिला के ट्विटर पर 5000 से 10000 के आसपास भी फॉलोअर हैं, और उसके हर ट्वीट को लगभग 100 से 200 लोग रिपीट और लाइक इत्यादि करते हैं. तो उसकी ट्विटर आईडी कमाई के लिए तैयार है.

ट्विटर की प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेनी है, प्रीमियम सब्सक्रिप्शन लेने के बाद ट्विटर पर ब्लूटूथ मिल जाएगा और साथ ही ट्विटर रिच के हिसाब से कमाई का हिस्सा उसे देने लगेगा.

ट्विटर से मिलने वाले पैसे को महीने के लास्ट में डायरेक्ट अपने बैंक अकाउंट में ट्रांसफर किया जा सकता है. इस तरह महिलाएं ट्विटर से ऑनलाइन पैसे कमा सकती हैं.

#3 Threads app से पैसे कमाएं

इंस्टाग्राम का दूसरा सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म जो इंस्टाग्राम से ही इंटीग्रेटेड रहता है उसी का नाम है थ्रेड्स अप. इस ऐप पर अपना अकाउंट बनाकर महिलाएं पब्लिक को इकट्ठा कर सकते हैं अपने फॉलोअर बढ़ा सकती हैं. और उसके बाद यहां पर किसी भी तरह के प्रोडक्ट्स को बेच सकती हैं.

आप जिस भी कंपनी के प्रोडक्ट को यहां प्रमोट करेंगे वह कंपनी आपको कमीशन देगी, इस तरह से आपकी कमाई होगी. जब तक आपके फॉलोअर अधिक ना हो तब तक किसी भी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर कमाई करना मुश्किल ही होता है.

पहले अच्छा कंटेंट डालकर लोगों को अपने आप से जोड़ें, अपने फॉलोअर बढ़े और उसके बाद कमाई के लिए किसी कंपनी के प्रोडक्ट अथवा किसी व्यक्ति या फिर कंपनी का पद प्रमोशन करें.

प्रत्येक स्पॉन्सर पोस्ट के लिए आपको मिनिमम 10000 रुपए मिलते हैं. लेकिन यह उन्हीं को मिलते हैं जिनके फॉलोअर अच्छे खासे होते हैं और प्रोफाइल पर अच्छा खासा रिएक्शन और इंटरेक्शन मिलता है.

यदि आपने दिन में 5 से 10 स्पॉन्सर पोस्ट किया तो आपके पास 50000 से 1 लख रुपए प्रतिदिन की इनकम होगी.

थ्रेट्स ऐप से पैसे कैसे कमाने के लिए हमने विस्तार से एक अलग आर्टिकल लिखा है उसे यहां जाकर पढ़ें- Threads App से पैसे कैसे कमाए?

#4 Meesho से पैसे कमाएं

मीशो एप ई-कॉमर्स शॉपिंग प्लेटफार्म है, और यह अपने यूजर को प्रत्येक प्रोडक्ट पर कमीशन कमाने का मौका देता है. महिलाएं मीशो का उपयोग करके पैसा कमा रही है. आप भी मीशो के प्रोडक्ट सेल करके पैसे कमा सकती हैं.

इसके लिए आपको मीशो पर अपना अकाउंट बनाना है और वहां पर से महिलाओं को पसंद आने वाले प्रॉडक्ट्स को सिलेक्ट करके उसे पर अपना मार्जिन जोड़ देना है. उसके बाद अपने परिचय की महिलाओं को उनके लिंक शेयर कीजिए और उनसे खरीदने के लिए कहिए. बेशक अगर उन प्रोडक्ट्स में से उनको एक भी पसंद आ गया और उन्होंने खरीदा आपको मार्जिन मिल जाएगा.

इसी तरह से आप सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर अपने फॉलोवर्स के बीच में भी मीशो के प्रोडक्ट सेल कर सकते हैं. इसका फायदा यह रहता है कि इसमें कमीशन डायरेक्ट आपको मिलता है.

हर काम में मेहनत पड़ती है और इस काम में भी मेहनत लगेगी जरूर मिलेगी. और आप आसानी से महीने का 15 से 20000 कमा सकेंगी.

ऑनलाइन पैसे कमाने और ऑफलाइन पैसे कमाने के तरीकों में सही क्या है?

ऊपर हमने बात की की कैसे महिलाएं ऑफलाइन तरीकों और ऑनलाइन तरीकों का इस्तेमाल करके घर बैठे पैसे कमा सकती हैं. लेकिन अब ये समझन जरूरी है की इनमे से सबसे ज्यादा सक्सेस किसमे मिलेगी.

देखिए ऑनलाइन पैसे कमाना ऑफलाइन पैसे कमाने से ज्यादा आसान तो होता है लेकिन इसमें सक्सेस की संभावना कम होती है. अगर आपकी किस्मत अच्छी है तो आप दो दिन में ही सक्सेस प्राप्त कर सकते हैं और अगर किस्मत सही नहीं रही तो कई महीना या फिर साल गुजर जाएगा सक्सेस हासिल करने में.

इसलिए अगर आप सीरियस बिजनेस करना चाहते हैं और पैसों की जरूरत है तो आप पहले ऑफलाइन बिजनेस कीजिए ऑनलाइन बिजनेस को आप अपने दिन के खाली समय में ट्राई कीजिए. अगर सक्सेस मिल गई तो बहुत अच्छी बात और नहीं मिली तो कम से कम ऑफलाइन बिजनेस से आपकी कमाई तो होती रहेगी.

निष्कर्ष

इस लेख में हमने महिलाओं को घर बैठे पैसे कमाने के तरीके बताएं और यह भी बताया है की किस तरह Online और Offline Mahilayen paise kamayen. इन तरीकों का इस्तेमाल करके लगन और मेहनत से ladies आसानी से घर बैठे पैसे कमा सकती हैं.

क्या महिलाएं घर बैठे पैसे कमा सकती हैं?

जी हां

क्या महिलाओं के लिए ऑनलाइन पैसे कमाना आसान है?

ऑनलाइन पैसे कमाना महिलाओं के लिए ही आसान है.

महिलाएं ऑनलाइन लगभग कितना कमा सकती है?

महिलाएं ऑनलाइन काम करके न्यूनतम 8000रु और अधिकतम लाखों रु कमा सकती है.

ऑफलाइन काम करके भी महिलाएं पैसे कमा सकती है?

बेशक ऑफलाइन काम करके महिलाएं पैसे कमा सकती है.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top