Mobile number किसका है कैसे पता करें? जानिए आसान तरीका

आजकल अनगिनत लोग फेक कॉलिंग और ब्लैकमेल कॉलिंग से परेशान है अनजान नंबर से लोगों ने कॉल करके धमकाते हैं कई बार तो लोग रात के 12 1:00 तक ऐसी कॉल से परेशान रहते हैं. वह परेशान करने वाले व्यक्ति पर कार्यवाही भी नहीं कर पा रहे होते हैं क्योंकि उन्हें उसे व्यक्ति की असली पहचान मालूम नहीं होती. इस स्थिति में आप जानना चाहते हैं की वो mobile number किसका है.

वर्तमान में तकनीकी इतना आगे बढ़ चुकी है की किसी भी नंबर की जानकारी निकालना बहुत ही आसान हो गया है. अब कोई भी अंजान नंबर से कॉल आए तो हैरान परेशान होने की जरूरत नहीं है.

Mobile number किसका है?

आज के लेख में हम आपको किसी भी नंबर की इनफार्मेशन निकलना और मोबाइल नंबर किसका है पता करना सिखाएंगे. सबसे पहले एक चीज का ध्यान रखें कि आप केवल सिर्फ एक ऐप से किसी भी मोबाइल नंबर की इनफार्मेशन निकालने की उम्मीद मत रखिए. क्योंकि किसी भी मोबाइल नंबर की इनफार्मेशन निकालना एक बड़ा कार्य है.

इसके लिए आपको कई सारे ऐप्स और कई सारी ऑनलाइन प्रक्रिया की जरूरत पड़ेगी. लेकिन आप हर एक प्रक्रिया से उसे मोबाइल नंबर से संबंधित कुछ ना कुछ जानकारी प्राप्त करते रहेंगे, और कई सारी प्रक्रिया के बाद आप उसे मोबाइल नंबर से संबंधित लगभग समस्त जानकारी प्राप्त कर लेंगे.

किसी भी mobile number के owner का नाम पता आदि पूरी information निकालने के लिए आपको अपने फोन में कुछ ऐप्स का install करना जरूरी है. इन्ही apps की मदद से हम नंबर की information स्क्रैप करेंगे.

  • Truecaller
  • Paytm/Gpay/BHIM इनमे से कोई UPI app

इन apps को आप अपने फोन में इंस्टाल जरूर करिए. वैसे Truecaller और कोई न कोई UPI app जरूर ही install होगा ही.

अब यहां हम आपको वो तरीका बताएंगे जिससे आप mobile number के मालिक की असलियत यानी information निकाल सकेंगे.

Truecaller से mobile number की जानकारी निकालें

किसी भी mobile number की information निकालें

सबसे पहले आपको ट्रूकॉलर एप को अपडेट करना है अगर आप android user है तो play store में जाकर अपडेट कर लीजिए.

यदि आप iphone यूजर है तो app store में जाकर truecaller को अपडेट कर लीजिए. आउटडेटेड होने पर truecaller सही data नही दिखाता है.

इसके बाद Truecaller को open कीजिए और ऊपर सर्च बार में वही नंबर डालिए जिसकी आपको जानकारी निकालना है.

जो कुछ भी आए उसका स्क्रीनशॉट ले लीजिए.

इसमें से आपको कई बार number के मालिक का सही नाम लोकेशन आदि पता चल जाती है. लेकिन कई बार नकली नाम पड़ा होता है. नाम असली है या नकली ये हम अगली स्टेप में कन्फर्म कर लेंगे.

जब नंबर की कोई भी जानकारी ट्रूकॉलर पर दिखने लगे तो उसी स्क्रीन पर ऊपर साइड से मेनू पर जाकर ट्रूकॉलर पर ही उस नंबर को सेव कीजिए.

ऐसा करते ही mobile नंबर से यदि कोई email जुड़ा होगा तो वह जुड़ा हुआ email एड्रेस भी आपको दिखने लगेगा. इस तरह आपको पता चल जायेगा की मोबाइल नंबर किसका है.

UPI app से मोबाइल नंबर की जानकारी निकालना

अपने फोन में इंस्टाल किसी भी upi app को ओपन करें, वैसे मैं आपको google pay इस्तेमाल करने की सलाह दूंगा. Gpay गूगल जैसे सुरक्षित कंपनी का एप है इसके पास यूजर्स की सही जानकारी रहती है.

यदि आपने Google pay इंस्टाल नही किया हुआ है तो इस लिंक पर जाकर इंस्टाल कर लीजिए.

Gpay से सबसे पक्का और एकदम सही नाम और लोकेशन निकलने की पूरी गारंटी रहती है. ये जानकारी हम कैसे निकालने वाले है ये जानकार आप हैरान रह जाएंगे.

गारंटी दे सकता हु की ये तरीका आपको इतना आसान लगेगा की आपने उम्मीद नहीं की होगी.

तो Gpay इंस्टाल करने के बाद आप उसमे अपना अकाउंट बनाकर बैंक add कर लीजिए. किसी को एक दो रुपए भेजकर अकाउंट भी एक्टिव कर लीजिए.

उसके बाद आप gpay की main screen पर Pay phone Number ऑप्शन पर क्लिक कीजिए. चिंता मत करिए आपको कोई पेमेंट नही करनी है. आपको सिर्फ उस इंसान की upi अकाउंट की जानकारी निकालना है.

Pay phone number ऑप्शन पर उस मोबाइल नंबर को डालिए जिसकी आपको जानकारी चाहिए. नंबर डालते ही gpay आपने डाटा बेस से उस नंबर से संबंधित upi अकाउंट और बैंक अकाउंट का नाम दिखाने लगेगा.

यहां आपको जो भी नाम दिखाई देगा वही उस मोबाइल नंबर के मालिक का असली नाम है. क्योंकि Gpay आपको मोबाइल number से जुड़ा वही नाम दिखायेगा जो उस मोबाइल नंबर के मालिक के बैंक अकाउंट का नाम है.

ये तो आप भी जानते ही है की बैंक अकाउंट में नाम आईडी कार्ड या आधार कार्ड के अनुसार लिखा होता है. यानी इस तरीके से आपको उस इंसान का असली कानूनी नाम पता चल जायेगा.

हरासमेंट करने वाले कॉलर के साथ क्या करें?

अगर आप जिस नंबर की जानकारी निकलवा रहे हैं उस नंबर का user आपको कॉल करके गंदी बाते और गालीगलौज करता है तो आप उसके ऊपर पुलिस मुकदमा करवा सकते हैं.

आप उस unknown number से आई सभी कॉल्स का स्क्रीनशॉट और अन्य कॉल डिटेल्स को लेकर नजदीकी पुलिस स्टेशन में जानिए.

पुलिस तत्काल उसपर मुकदमा करेगी. अगर आप एक महिला हैं तो पुलिस द्वारा उस नंबर के खिलाफ 354डी का मुकदमा करवाएं. ये एक गैरजमंती मुकदमा है.

इसमें आरोपी को अग्रिम जमानत भी नही मिलेगी.

यदि आप पुरुष है तो भी आप अपने घर की किसी महिला के नाम से मामला दर्ज करवा कर परेशान करने वाले कॉलर को सबक सिखा सकते हैं.

निष्कर्ष

अब किसी भी mobile number की information निकालना कितना आसान हो गया है, इस लेख को पढ़कर आप आसानी से जान सकते है की मोबाइल नंबर किसका है और उसका मालिक कौन है. यदि आपको भी कोई परेशान कर रहा है तो देरी न करें तुरंत उसकी जानकारी निकाले.

Spread the love

Leave a Comment

Your email address will not be published. Required fields are marked *

    Whatsapp पर जुड़े
Scroll to Top